[Trick 1] UPSC PRELIMS – Accurate Answers with Simple Method

Sansar LochanCivil Services Exam

upsc trick sansarlochan

मैं Trick 1, Trick 2 Series etc. का सहारा लेकर UPSC Prelims GS Paper 1 के सवालों कैसे accurately solve करें, यह बताने वाला हूँ. वैसे disclaimer दे देना ठीक होगा क्योंकि ये ट्रिक भले ही मेरे अनुसार सही हैं पर हमेशा सही ही होंगे, ऐसी कोई guarantee नहीं है. इसलिए आप जब कोई question solve करते समय यदि दो या अधिक options में sure न हों तब जाकर ही इन tricks का सहारा लें.

UPSC Prelims Paper Trick 1 – Extreme Word/Phrase Method

यदि सवाल में दिये गए statement/options में कुछ ऐसे statements हैं, जैसे – सभी, होनी ही चाहिए, केवल, सिर्फ, कोई भी, कोई भी नहीं, किसी, किसी नहीं, नहीं कर सकना, हमेशा  –  आदि जैसे extreme words का भाव हो तो वह statement प्रायः गलत होता है. इस प्रकार भले ही आपने उस टॉपिक को कभी पढ़ा भी न हो, फिर भी आप सही answer guess कर सकते हो.

चलिए इसे कुछ उदाहरण द्वारा समझते हैं और कुछ सवालों को देखते हैं जो पिछले सालों Prelims परीक्षा में आये थे.

मेरी थ्योरी जहाँ applied हुई

Example 1

Prelims 2016

 ‘ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह चीन और रूस को छोड़कर प्रशांत महासागर तटीय सभी देशों के मध्य एक समझौता है।
2. यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया सामरिक गठबंधन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि दोनों स्टेटमेंट में सभी और केवल जैसे extreme word का use हुआ है. इसलिए मेरे अनुसार ये दोनों स्टेटमेंट गलत होने चाहिए और answer भी वही है…..यानी d) न तो 1, न ही 2

Example 2

Prelims 2016

 ‘ग्राम न्यायालय अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. इस अधिनियम के अनुसार ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है आपराधिक मामलों की नहीं।
2. यह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादियों को मध्यस्थ/सुलहकर्ता के रूप में स्वीकार करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1 और न ही 2

जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि पहले स्टेटमेंट में केवल जैसा extreme word का use हुआ है. इसलिए मेरे अनुसार ये पहला वाला स्टेटमेंट गलत होना चाहिए और answer भी वही है…..यानी b) केवल दो

Example 3

Prelims 2017

वस्तु एवं सेवा कर (GST)” के क्रियान्वित किये जाने का/के सर्वाधिक संभावित लाभ क्या है/हैं?

  1. यह भारत में बहु-प्राधिकरणों द्वारा वसूल किये जा रहे बहुल करों का स्थान लेगा और इस प्रकार एकल बाजार स्थापित होगा.
  2. यह भारत के “चालू खाता घाटे” को प्रबलता से कम कर उसके विदेशी मुद्रा भण्डार को बढ़ाने हेतु उसे सक्षम बनाएगा.
  3. यह भारत की अर्थव्यवस्था की संवृद्धि और आकार को बृहद रूप से बढ़ाएगा और उसे निकट भविष्य में चीन से आगे निकल जाने योग्य बनाएगा.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

  1. केवल 1
  2. केवल 2 और 3
  3. 1 और 3 दोनों
  4. 1, 2 और 3

जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि दूसरे स्टेटमेंट में प्रबलता से कम और दूसरे statement में बृहद रूप से जैसे extreme words use किये गए हैं. इसलिए मेरे अनुसार पहला और दूसर वाला स्टेटमेंट गलत होना चाहिए और answer भी वही है…..यानी a) केवल एक

मेरी थ्योरी जहाँ applied नहीं हुई

Example 1

Prelims 2016

कभी-कभी सामाचारों में आने वाली ‘बिटकाॅइन्स’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. बिटकाॅइन्स की खोज-खबर देशों के केंद्रीय बैंको द्वारा रखी जाती है.
  2. बिटकाईन्स के पते वाला कोई भी व्यक्ति बिटकाईन्स के पते वाले किसी अन्य व्यक्ति को बिटकाईन्स भेज सकता है या उससे प्राप्त कर सकता है.
  3. ऑनलाइन भुगतान अन्य किसी की पहचान जाने बिना किसी भी तरफ भेजा जा सकता है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 3
d. 1, 2 और 3

जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि दूसरे और तीसरे स्टेटमेंट में कोई भी, किसी अन्य और किसी भी जैसे extreme words का use हुआ है. इसलिए मेरे अनुसार दूसरा और तीसरा वाला स्टेटमेंट गलत होना चाहिए जिससे सभी options गलत हो जायेंगे. यानी यदि option होता (केवल 1) तो मैं अपनी theory को apply करके वही टिक करके आ जाता पर ऐसा कोई आप्शन है ही नहीं. Answer है – b. केवल 2 और 3

Example 2

Prelims 2013

साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आन्दोलन क्यों हुआ?

a. भारतीय, 1919 के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे.
b. साइमन कमीशन ने प्रान्तों में द्विशासन की समाप्ति की संस्तुति की थी.
c. साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था.
d. साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया.

यदि मेरे अनुसार चलें तो statement A और statement C दोनों गलत होने चाहिए पर ऐसा है नहीं. सही answer C है.

Conclusion

मैंने observe किया है कि यदि आपको कुछ ऐसे सवाल मिलें जिसमें extreme statements हो तो आप  मेरी theory apply करके 80% right answer दे सकते हैं. 20% की मैं खुद guarantee नहीं लेता. आप एक काम और भी कर सकते हैं कि यदि आपको उस टॉपिक पर थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप मेरी theory तो apply करें ही, साथ-साथ तर्क से भी काम करें. जैसे उदाहरण के लिए ऊपर जो साइमन कमीशन वाला सवाल है, यदि आप एक सीरियस UPSC परीक्षार्थी हैं, तो आपको 100% पता होगा कि इस कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था (जो मेरे theory के ठीक उलट है)….तो आप इस option पर sure होकर दूसरे extreme statement पर jump करो जो statement A है. यदि आप स्टेटमेंट A को गलत मान कर चलते हो तो आपके सामने B, C और D options ही बचा और आपका थोड़ा बहुत बोझ हल्का हुआ.

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]