इस सेक्शन में हम Success Mantra (सक्सेस मन्त्र) को समझेंगे और जानेंगे. वैसे आपने कई बार सुना होगा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट (short-cut) नहीं होता मगर कभी-कभी किसी की एडवाइस एक मन्त्र के रूप में हमारे जीवन को बदल देती है. इस सेक्शन में मैं Civil Services/ UPSC/IAS, SSC, Railway, Banking आदि परीक्षार्थियों को कुछ ऐसे shortcuts बताने की कोशिश करूँगा जो असल में शॉर्टकट तो नहीं पर वे आपको करियर के शिखर पर पहुँचा सकते हैं. दुःख के साथ कहना पड़ रहा है पर यह सत्य है कि Hindi माध्यम के छात्र अंग्रेजी माध्यम के छात्र से बहुत हद तक पिछड़े रह जाते हैं, फलस्वरूप इंग्लिश माध्यम के छात्र हर परीक्षा में टॉप या अव्वल स्थान प्राप्त करते हैं. मेरी कोशिश यही रहेगी कि मेरे दिए गए success mantra आपको प्रोत्साहित करें और परीक्षा में होने वाली nervousness से बचाए. परीक्षा के प्रश्नों को कैसे हैंडल करना है, कितने सवाल बनाने हैं और कितने छोड़ने हैं…ये सारी बात एक success key के रूप में आपके समक्ष रखूँगा.

Success Mantra Articles Given Below:-

Spread the love