SGQ Important Links for UPSC PRE 2019 – Part 5

Sansar LochanSGQ Series 2019

UPSC Prelims परीक्षा 2019 के लिए Important Topics को highlight करते हुए आपको Quick Links update कर रहा हूँ. पिछले साल की ही तरह इस साल भी Sansar Guess Series (SGQ) में काफी देरी हो गई और सारा कुछ incomplete रह गया. मगर कोई बात नहीं मैं टॉपिक के साथ-साथ लिंक भी दे रहा हूँ. आप लिंक को ओपन कर के जल्दी-जल्दी टॉपिक कवर लें. ये सीरीज शायद Part-25 तक चली जाए या उससे भी ज्यादा. पर 22 मई तक सारे इम्पोर्टेन्ट टॉपिक अपलोड कर दूंगा.

यह रहा Part 5 >>>>

  1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संसाधन भंडार
  2. पारस (PARAS)
  3. रियायती वित्तपोषण योजना
  4. एल.जे. पॉलराज समिति – 5G दूरसंचार हेतु एक रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार द्वारा एल.जे. पॉलराज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था.
  5. SWAT टीम – भारतीय एवं विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित पूर्वोत्तर राज्यों की 36 महिला कॉन्स्टेबलों के एक दल को दिल्ली पुलिस में नियुक्त किया गया है. इस प्रकार दिल्ली पुलिस, पूर्णतया महिलाओं से युक्त एक SWAT टीम को शामिल करने वाला देश का पहला पुलिस बल है. इसके अधिकांश सदस्य असम से हैं.
  6. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस – UPI 2.0
  7. ब्लू बांड
  8. सेवा भोज योजना
  9. पॉवर एसेट रिवाइवल थ्रू वेयरहाउसिंग एंड रिहैबिलिटेशन (PARIVARTAN) योजना – ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) ने बिजली क्षेत्र की तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनरुद्धार हेतु “परिवर्तन (PARIVARAN)’ नामक योजना को लागू किया है. इस योजना के तहत कुल 25,000 MW की बिजली परियोजनाओं की वेयरहाउसिंग (संग्रहण) की योजना बनाई गई है. इसमें परियोजनाओं का प्रबंधन AMRC करेगी. Read More
  10. आंशिक ऋण संवर्द्धन (Partial Credit Enhancement) – आंशिक ऋण संवर्द्धन का अर्थ बांड की क्रेडिट रेटिंग में सुधार करना है. उदाहरण के लिए यदि बांड को BBB रेटिंग दी गई है तो क्रेडिट इन्हेंसमेंट, जो मूल रूप से अन्य इकाई द्वारा पुनर्भुगतान का आश्वासन है, AA तक रेटिंग में सुधार कर सकता है. ऐसा बांड सेवा के लिए एक अतिरिक्त आश्वासन का स्रोत प्रदान करने के लिए किया जाता है. RBI ने हाल ही में बैंकों को कॉर्पोरेट बांड के लिए PCE प्रदान करने की अनुमति दी है. हम लोगों ने इसको लेकर एक प्रश्न भी Sansar Quiz में डाला था, देखें > प्रश्न संख्या Partial Credit Enhancement
  11. विश्व कृषि पुरस्कार (World Agriculture Prize) – कृषि के माध्यम से मानवता की सेवा करने वाले व्यक्तियों को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व कृषि पुरस्कार प्रारम्भ किया गया. इसे भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद् द्वारा स्थापित किया गया है. Read More
  12. समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (Composite Water Management Index : CWMI) – समग्र जल प्रबंधन सूचकांक को नीति आयोग ने विकसित किया है. इसमें भूजल, जल निकायों की पुनर्स्थापना, सिंचाई, खेती के तरीके, पेयजल, नीति और प्रबंधन (बॉक्स-1) के विभिन्न पहलुओं के 28 विभिन्न संकेतकों के साथ 9 विस्तृत क्षेत्र शामिल हैं. समीक्षा के उद्देश्य से राज्यों को दो विशेष समूहों- ‘पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्य’ और ‘अन्य राज्य’ में बांटा गया. Sansar Quiz Question no. 10
  13. वामपंथी उग्रवाद (LWE) को रोकने के लिए, सुरक्षा सम्बन्धी व्यय योजना
  14. उमंग (UMANG) ऐप
  15. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम (MPLADS)
  16. नेशनल सेंटर फॉर एजिंग
  17. अटल भूजल योजना
  18. क्षेत्रीय परिषद् (Zonal Council)
  19. ग्लोबल स्टेट ऑफ़ डेमोक्रेसी इंडेक्स (GSoD) – पिछले साल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) द्वारा “द ग्लोबल स्टेट ऑफ़ डेमोक्रेसी” नामक रिपोर्ट जारी की गई थी. यह रिपोर्ट 1975 से 2017 के बीच तक लोकतांत्रिकरण की प्रवृत्ति के आधार पर विश्व में लोकतंत्र की स्थिति का आकलन करने का प्रयास करती है. यह रिपोर्ट महत्त्वपूर्ण संकेतकों की एक शृंखला को कवर करती है.

घबराने की बात नहीं है यदि आपको ये सारे टॉपिक नए लग रहे हैं. दरअसल, मैंने 2018 से टॉपिक चुनना शुरू किया है जिससे कुछ नहीं छूटे.

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]