[SGQ 1] Injeti Srinivas समिति, उमंग App, Direct Tax Code, YONO

Sansar LochanSGQ

sgq_series_upsc

SGQ 1 [Sansar Guess Questions] की पहली Series में आपका स्वागत है. जो लोग 2018 UPSC की परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके लिए विशेष रूप से यह Quiz Series बनाया जा रहा है. सवालों के उत्तर नहीं दिए जा रहे हैं. आपको केवल Hint दिया जाएगा. दरअसल आप लोगों को answer आसानी से मिल जाता है तो आप लोग आलस करते हैं और चुपचाप Quiz को खेल कर भाग जाते हैं. इसलिए इस series में Comments करके आप लोग आपस में answers और अपने marks का discussion करें.

निर्देश

  • [SGQ 1] Sansar Guess Question Series में कुल 25 प्रश्न हैं
  • सभी प्रश्न नवम्बर 2017 के current affairs news से सम्बंधित है.
  • कोशिश करना है कि सवालों के उत्तर 25 मिनट में दिए जाएँ.
  • Total Marks = 25×2 =50

अर्थव्यवस्था

प्र1.  2017-नवंबर में  वित्त मंत्रालय ने नई प्रत्यक्ष कर संहिता (new Direct Tax Code) का मसौदा तैयार करने के लिए एक कार्यदल स्थापित किया था. इसके बारे में सही कथन खोजें:

  1. मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम इस कार्यदल के संयोजक हैं.
  2. CBDT के सदस्य अरविंद मोदी को इस कार्यदल का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
  3. DTC कार्यदल को केंद्र और राज्य सरकारों के सभी प्रत्यक्ष करों को विलय करने का कार्य सौंपा गया है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार अप्रत्यक्ष करों के लिए GST बनाया गया है.
  4. इनमें से कोई नहीं

Hint: मुख्य आर्थिक सलाहकार को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है, CBDT के संयोजक अरविन्द मोदी हैं. DTC का लक्ष्य केवल मौजूदा आयकर प्रावधानों को सरल बनाना और समेकित करना है, इसे GST के जैसा संघ और राज्य के लिए प्रत्यक्ष कर लाने के लिए नहीं बनाया गया है.

प्र2. 2017 नवंबर में स्थापित इंजेती श्रीनिवास समिति का उद्देश्य क्या है?

  1. जीएसटी रिटर्न के भरने में आसानी
  2. दूरसंचार कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम रखने के लिए मानदंड
  3. I&B Code से सम्बंधित समस्याओं में सुधार
  4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 7वें वेतन आयोग को लागू करना

Hint: जीएसटी रिटर्न के भरने में आसानी के लिए सरकार ने अजय भूषण पांडे पैनल स्थापित किया है- जो GSTN नेटवर्क के अध्यक्ष भी हैं. इंजेती कॉर्पोरेट मामलों के सचिव हैं और उनकी समिति I&B कोड (google me search karen, main nahin batauga) से सम्बंधित समस्याओं में सुधार करेगी.

प्र3. 2017 निम्नलिखित में से किस बैंक ने 2017, नवंबर में ‘YONO’ (You Need Only One) नामक भारत का पहला जीवनशैली डिजिटल बैंकिंग सेवा मंच प्रारम्भ किया है?

  1. एक्सिस बैंक
  2. ICICI बैंक
  3. ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
  4. भारतीय स्टेट बैंक

Hint: Yono app और वेबसाइट का उद्देश्य ई-कॉमर्स और लाइफस्टाइल शॉपिंग सेगमेंट के लिए ग्राहकों का पता लगाना है. यह किसी निजी वाणिज्यिक बैंक द्वारा नहीं शुरू किया गया है.

राज्यव्यवस्था

प्र4. उमंग ऐप (UMANG app) का उद्देश्य क्या है?

  1. आत्महत्या एवं तनाव निरकरण हेतु परामर्श देना.
  2. बालहीन जोड़े गोद लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  3. एक ऐप जिसके जरिये app user गरीब परन्तु मेधावी छात्रों को नकद, किताबें और कागज़-कलम दान कर सकते हैं.
  4. पासपोर्ट, भूमि अभिलेख, आयकर, ई-पोस्ट, RTO इत्यादि जैसे 200 से अधिक सरकारी सेवाएँ प्रदान करने हेतु एक मास्टर ऐप

Hint: Umang का full-form है – Unified Mobile App for New-age Governance. अब आप अपना तेज दिमाग दौडाएँ कि दिए गए option में कौन सही होना चाहिए.

प्र5. इनमें से कौन संवैधानिक निकाय है/हैं?

  1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
  2. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
  3. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC)
  1. 1 और 2
  2. 2 और 3
  3. 1 और 3
  4. इनमें से सभी

Hint: 123वें संविधान संशोधन विधेयक 2017 में NCBC को संवैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव है. यह विधेयक संसद के अगले शीतकालीन सत्र में संसद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जायेगा. यदि यह bill pass हो जाएगा तो answer change हो जायेगा.

प्र6. हमारे संविधान के अनुच्छेद 85 के अनुसार —

  1. लोकसभा के दो सत्रों के बीच छह महीने से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए.
  2. राज्यसभा के दो सत्रों के बीच छह महीने से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए.
  3. बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा कम-से-कम एक बार बैठनी चाहिए.
  1. केवल 1
  2. 1 और 3
  3. 2 और 3
  4. 1 और 2

Hint: हाल ही में गुजरात चुनावों के समय केंद्र सरकार पर आरोप लग रहा था कि वह राज्य सभा का अगला सत्र बुलाने में जानबूझ कर देर कर रही है. संविधान में संसद के सत्रों को कोई नाम नहीं दिया गया है जैसे — बजट, मानसून और शीतकालीन

भूगोल/चर्चित स्थल

प्र7. 2017 के नवम्बर महीने में Mount Agung में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था. यह पर्वत किस देश में है?

  1. जापान
  2. ब्रूनेई
  3. इंडोनेशिया
  4. फ़िलिपीन्स

Hint: वह देश जहाँ विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या है.

प्र8. नीचे दिए गए राज्यों और पर्वों को सुमेलित कीजिये –

  1. संगाई पर्व : मणिपुर
  2. हॉर्नबिल पर्व : नगालैंड
  3. A और B दोनों
  4. न तो A न तो B

Hint: संगाई हिरन मणिपुर का राष्ट्रीय पशु है और नागा जनजाति हॉर्नबिल की चोंच वाली पगड़ी पहनते हैं.

प्र9. भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) ने भारत की धरती पर पहली बार भारतीय ध्वज कहाँ फहराया था?

  1. इम्फाल, मणिपुर
  2. दिसपुर, असम
  3. कोहिमा, नगालैंड
  4. मोइरांग, मणिपुर

Hint: मोइरांग, मणिपुर हाल में समाचार में था क्योंकि राष्ट्रपति कोविंद ने  2017, नवंबर में वहाँ जाकर INA स्मारक का दौरा किया था. उन्होंने इम्फाल मणिपुर में उत्तर पूर्व विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी  किया था.

विज्ञान-तकनीक और रक्षा

प्र10. ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:-

  1. यह दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है.
  2. इसे जल-थल-नभ कहीं से भी छोड़ा जा सकता है.
  3. इस मिसाइल प्रणाली को संयुक्त रूप से रूस, भारत और इज़राइल द्वारा विकसित किया गया है.

उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. 1 और 2
  2. 2 और 3
  3. 1 और 3
  4. इनमें से कोई नहीं

Hint: UPSC GuessmastersTM समझेंगे कि पहला ऑप्शन गलत है क्योंकि इसमें extreme word “सबसे तेज” का प्रयोग किया गया है. पर ब्रह्मोस दुनिया का सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसका नाम दो नदियों पर पड़ा है – ब्रह्मपुत्र और मोस्कवा (इसलिए इसमें केवल दो देश involved हैं)

प्र11. नासा के सुपरसोनिक पैराशूट का उद्देश्य क्या है जिसका परीक्षण नवंबर 2017 में किया गया था?

  1. मंगल ग्रह पर मानव को उतारना
  2. मंगल ग्रह पर एक रोवर उतारना
  3. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपनी वापसी उड़ान के दौरान पृथ्वी पर लौट रहे अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित उतारना
  4. इनमें से कोई नहीं

Hint: नासा ने आकाश में सफलतापूर्वक एक सुपरसोनिक पैराशूट का शुभारंभ किया जिसका नाम ASPIRE रखा गया है. ASPIRE के बारे में पहले भी कई बार Sansar Daily Current Affairs में लिख चुका हूँ (Click to read)

प्र12. निम्नलिखित में से किस देश ने 2017 में एक एंड्रॉइड रोबोट “सोफिया” को नागरिकता दी है?

  1. जापान
  2. दक्षिणी कोरिया
  3. स्वीडन
  4. सऊदी अरब

Hint: यह वही देश है जिसने 2017 में “योग” को खेल का दर्जा दिया है.

कूटनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (IR)

प्र13. 2018 के गणतंत्र दिवस परेड में निम्नलिखित में से कौन मुख्य अतिथि के रूप में भारत आये थे?

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
  2. सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान
  3. 10 ASEAN देशों के प्रमुख
  4. इनमें से कोई नहीं

Hint: वर्तमान भारतीय सरकार Act East की नीति पर सक्रीय रूप से काम कर रही है.

प्र14. रॉबर्ट मुगाबे ने 2017, नवंबर में किस देश के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है?

  1. केंद्रीय अफ्रीकन गणराज्य
  2. लागोस
  3. ज़िम्बाबवे
  4. इनमें से कोई नहीं

Hint: वह देश जिसका पुराना नाम Rhodesia था. हरारे इसकी राजधानी है और कभी अच्छी क्रिकेट टीम के लिए विख्यात थी.

अंतर्राष्ट्रीय निकाय

प्र15. न्यायमूर्ति दलवीर भंडी को 2017, नवंबर में ___ में दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है.

  1. अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत (ICC)
  2. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ)
  3. सागर के कानून के लिए अंतर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल
  4. मानवाधिकारों के लिए राष्ट्रीय आयोग

Hint: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय जो राष्ट्रों से जुड़े विवादों पर शासन करता है.

प्र16. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के बारे में निम्नलिखित कथन/कथनों में सही कौन है/हैं?

  1. ICJ मानवता के खिलाफ युद्ध-अपराध, नरसंहार और अपराधों में शामिल व्यक्तियों को दंडित करता है.
  2. ICJ न्यायाधीश के रूप में निर्वाचित होने के लिए उम्मीदवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के साथ-साथ सुरक्षा परिषद् में भी बहुमत की आवश्यकता होती है.
  3. ICJ नीदरलैंड के हेग में स्थित है.
  1. 1 और 2
  2. 2 और 3
  3. 1 और 3
  4. सभी सही हैं

Hint: ICJ राष्ट्रों के बीच होने वाले मामलों को सुनता है. ICC युद्ध अपराधियों से सम्बंधित मामलों को निपटाता है. GuessmastersTM को पता चल जायेगा कि ICJ (international court of justice) में “crime” word नहीं है अतः 1st option गलत है. अब हमारे  पास 3 ही options बचते हैं इसलिए जहाँ-जहाँ 1 है, उसको हटा देना है.

प्र17. भारत निम्नलिखित विकास बैंकों में से किस का सदस्य है?

  1. अफ्रीकी विकास बैंक
  2. एशियाई विकास बैंक
  3. यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (EBRD)
  1. 1 और 2
  2. 2 और 3
  3. 1 और 3
  4. इनमें से सभी

Hint: EBRD ने भारत की सदस्यता को हाल ही मंजूरी दे दी है.

शिखर सम्मलेन

प्र18. 8वें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES) 2017 के बारे में सही कथन/कथनों को चुनें.

  1. इसे हैदराबाद, भारत में आयोजित किया जाना है.
  2. इसकी theme है – It’s theme is Women First, Prosperity for All.
  3. A और B दोनों
  4. न तो A न तो B

Hint: Apple और Banana दोनों correct हैं.

प्र19. 31वें आसियान शिखर सम्मेलन 2017 (नवंबर) के बारे में सही कथन/कथनों का चयन करें –

  1. मनीला, फिलिपीन्स में आयोजित किया गया था.
  2. थीम है – “Fifty years of fruitful association”
  3. A और B दोनों
  4. न तो A न तो B

Hint: वर्ष 2017 आसियान के लिए एक विशेष वर्ष है क्योंकि 2017 में ASEAN की स्थापना के 50 साल पूरे हो गए लेकिन इस मनीला शिखर सम्मेलन की theme “Partnering for Change Engaging the World” थी.

प्र20. 2017 में आयोजित निम्नलिखित शिखर सम्मेलनों में से वह कौन-सा समेलन है जिसमें भारत को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की पूर्ण सदस्यता दी गई थी?

  1. Astana, Kazakhstan
  2. Sochi, Russia
  3. Beijing, China
  4. भारत को अभी तक SCO की पूर्ण सदस्यता नहीं दी गई है.

Hint: June, 2017 की बात है जब भारत और पाकिस्तान दोनों को SCO की पूर्ण सदस्यता दी गई. वर्तमान में Bakytzhan Sagintayev उस देश के प्रधानमंत्री हैं.

प्र21. पाँचवें साइबर स्पेस सम्मेलन (GCCS) 2017 के विषय में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. इसकी theme थी – Cyber4All: A Secure and Inclusive Cyberspace for Sustainable Development
  2. यह बेंगलुरु में आयोजित किया गया था.
  3. यह सम्मेलन साल में दो बार आयोजित की जाती है.
  4. इनमें से कोई नहीं.

Hint: थीम सही है लेकिन इस तरह के लंबे theme का नाम कौन याद कर सकता है? GuessmastersTM समझ जायेंगे कि यह एक IT summit है, cyber-wiber से related तो बेंगलुरु हो सकता है मगर नहीं यह वार्षिक सम्मलेन उस भारतीय शहर में आयोजित किया गया था जो प्रदूषण, बलात्कारियों और कोचिंग माफिया के लिए सबसे कुख्यात है.

प्र22. आसियान शिखर सम्मेलन 2017 के दौरान कुछ देशों ने अपने “चतुष्पक्षीय सुरक्षा वार्ता (Quadrilateral Security Dialogue – QSD)” को फिर से शुरू करने का फैसला किया था. ये देश थे :-

  1. भारत, जापान, अमेरिका और दक्षिणी कोरिया
  2. भारत, जापान, अमेरिका और फिलीपिंस
  3. भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया
  4. आसियान शिखर सम्मलेन में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था.

Hint: इनमें से दो देश अपनी क्रिकेट टीम के लिए विख्यात हैं.

खेलकूद

प्र23. योग को निम्नलिखित देशों में से किस देश द्वारा “खेलकूद” का दर्जा दिया गया है?

  1. क़तर
  2. लेबनान
  3. सऊदी अरब
  4. इरान

Hint: यह वही देश है जिसने 2016 में मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया – “King Abdulaziz Sash”

प्र24. निम्नलिखित में से किस/किन भारतीय खिलाड़ी/खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक बनाने का गौरव प्राप्त है?

  1. राज्यसभा में प्रायः अनुपस्थित रहने वाले सदस्य सचिन तेंदुलकर
  2. विराट कोहली
  3. सुनील गावस्कर
  1. 1 और 2
  2. 2 और 3
  3. 1 और 3
  4. इनमें से सभी

Hint: गावस्कर इस मुकाम तक पहुँचने के पहले ही अपनी आयु और प्रयास की सीमा खत्म कर चुके थे जैसे 33 yrs का General Candidate UPSC के लिए होता है.

प्र25. एशेज टेस्ट क्रिकेट शृंखला 2017 किन दो देशों के बीच खेली गई?

  1. इंग्लैंड और दक्षिणी अफ्रीका
  2. भारत और पकिस्तान
  3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
  4. भारत और श्रीलंका

Hint: एशियाई देश नहीं है और न ही वह देश है जहाँ सोने-हीरे की खान है.

Sansar Guess Questions की यह series जल्द-से-जल्द परीक्षा के पहले ही complete करने का लक्ष्य है. संयम बनाए रखें.

तब तक इसका आनंद उठाएँ >> Sansar Current Affairs Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]