Sansar डेली करंट अफेयर्स, 9 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 9 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: SC/ST Act

  1. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम/SC/ST (Prevention of Atrocities) Act के सन्दर्भ में यह निर्णय किया है कि इस अधिनियम के तहत की जाने वाली गिरफ्तारी तत्काल नहीं बल्कि समुचित जाँच के बाद की जानी चाहिए.
  2. सरकार का विचार है कि इस निर्णय से दलित पर अत्याचार बढ़ेंगे, इसलिए उसने सर्वोच्च न्यायालय में समीक्षा के लिए याचिका दर्ज की है.
  3. साथ ही सरकार एक अध्यादेश जारी करके अधिनयम के वर्तमान प्रावधान को यथावत रखना चाहती है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: South Asia Wildlife Enforcement Network (SAWEN)

  1. हाल ही में SAWEN की भारत में पहली बार बैठक हुई.
  2. बैठक में सात देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
  3. सदस्य देशों ने वन्यजीव अपराध से निपटने एवं क्षेत्रीय निकाय को मजबूत करने के लिए एक आवश्यक ढांचा (operational framework) तैयार करने पर सहमति व्यक्त की.
  4. SAWEN एक क्षेत्रीय नेटवर्क है जिसमें दक्षिण एशिया के आठ देश शामिल हैं -अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका.
  5. इसका उद्देश्य वन्यजीवों के अवैध व्यापार जैसे अन्य अपराधों को रोकना है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Merchandise Export from India Scheme

  1. भारत की विदेश व्यापार नीति (Foreign Trade Policy 2015-20) के अंतर्गत दो योजनाओं की शुरुआत की गई थी जिनमें में से एक Merchandise Export from India Scheme है.
  2. Merchandise Export from India Scheme का उद्देश्य व्यापार के लिए आवश्यक आधारभूत ढाँचे की कमी और उसके कारण भारत में बनी हुई वस्तुओं के निर्यात में होने वाली अधिक व्यय की भरपाई करना है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: ISRO इको-ग्रीन प्रणोदक बना रहा है

  1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक बिजली उपग्रहों और अंतरिक्ष यान हेतु पर्यावरण के अनुकूल प्रणोदक बना रहे हैं.
  2. ISRO का उद्देश्य है कि हाइड्राज़िन रॉकेट ईंधन का प्रयोग धीरे-धीरे समाप्त कर दिया जाए और उसके बदले ग्रीन प्रणोदक का प्रयोग किया जाए.
  3. इस ग्रीन प्रणोदक के जरिये अभी प्रयोग में लाई जाने वाली
  4. Hydrazine rocket fuel में एक जहरीले रसायन का प्रयोग होता है जो कैंसर रोग का कारक भी बन सकती है.
  5. Hydrazine rocket fuel की अनेक विशेषताओं के कारण इसका प्रयोग अंतरिक्ष उद्योग में छह दशकों से हो रहा है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: हाँथी का दांत सरकारी संपत्ति है

elephant-tusk

  1. सुप्रीम कोर्ट ने Wild Life Warden बनाम Komarrikkal Elias case पर अपना फैसला सुनाया है.
  2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाँथी के दांत सरकार की संपत्ति है.
  3. सुप्रीम कोर्ट ने टिपण्णी की है कि 1972 के वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम में हाथी के दांत को सरकारी संपत्ति माना गया है.
  4. भारत में हाँथी दांत या उनसे बनी हुई चीजें राज्य सरकार की संपत्ति मानी जायेगी जबकि केंद्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय पार्क अथवा अभ्यारण्य में शिकार से गैरकानूनी रूप से प्राप्त किया गया हाँथी दांत अथवा मांस केंद्र सरकार की संपत्ति मानी जायेगी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: भरोसा

  1. “भरोसा” हैदराबाद पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक अत्याधुनिक केंद्र का नाम है जिसमें पीड़ित महिलाओं और बच्चों को त्वरित मदद दी जायेगी.
  2. इसकी स्थापना 2016 में हुई थी और तब से आज तक कुल 3,560 पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्यायों को लेकर ‘भरोसा’ केंद्र में संपर्क किया है.
  3. ‘भरोसा’ 24X7 पीड़ितों को सेवाएँ प्रदान करता है.
  4. भरोसा द्वारा दी गई सेवाएँ हैं – पुलिस सेवा, चिकित्सा सेवा, कानूनी सेवा, मनो-चिकित्सीय परामर्श और राहत और पुनर्वास सेवाओं से संबंधित सेवाएँ.
  5. भरोसा केंद्र में प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ-साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएँ शामिल हैं ताकि पीड़ितों को अदालत में जाने की आवश्यकता नहीं हो.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]