Sansar डेली करंट अफेयर्स, 9 से 10 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 09 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान

  1. भारतीय समुद्री जैव प्रौद्योगिकी संघ (MBAI) ने केन्द्रीय समुद्री मत्स्य पालन अनुसंधान संस्थान में समुद्री मलबे को नियंत्रित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार किया है.
  2. इस कार्य योजना का उद्देश्य समुद्री मलबे को नियंत्रित करना है.
  3. ऐसा अनुमान है कि प्लास्टिक के 5.25 खरब टुकड़े मलबे के रूप में समुद्र के अन्दर विद्यमान हैं जिनमें से 269000 टन सतह पर तैर रहे हैं.
  4.  भारत सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत 1947 में केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान स्थापित किया था.
  5. कालान्तर में 1967 में यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के साथ जुड़ गया.
  6. इस संस्थान का मुख्यालय कोच्चि में है.
  7. इसकी official website है >> http://www.cmfri.org.in/hi/

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  चिंदु भगवतम

  1. चिंदु भगवतम (Chindu Bhagavatham) एक कला है जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व की है
  2. यह कला तेलंगाना के निजामाबाद जिले में लोकप्रिय है.
  3. चिंदु मदिगा तेलंगाना की अनुसूचित जाति समुदाय का नाम है जो विशेषरूप से कलाकारों की जाति है.
  4. चिंदु भगवतम को भी चिंदु यक्षगणम भी कहा जाता है क्योंकि यह कर्नाटक के यक्षगणम जैसा ही है.
  5. चिंदु कलाकार खानाबदोश जीवन जीते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  ई-जग्राता

  1. स्कूली बच्चों द्वारा सुरक्षित और प्रभावी इंटरनेट के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ई-जग्राता (e-jagrata scheme) शुरू की गई है.
  2. इसे केरल के जिले एर्नाकुलम (Ernakulum) के जिले प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था.
  3. इस परियोजना को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के समर्थन द्वरा लागू की जा रही है.
  4. इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों और अनुदानित स्कूलों के छात्रों, जो कक्षा आठ और नौ में पढ़ते हैं, को प्रशिक्षित किया जायेगा.
  5. वर्तमान प्रशिक्षण चरण में क्लाउड कंप्यूटिंग, एंड्रॉइड डेवलपमेंट, नैतिक हैकिंग, रोबोटिक्स और इंटरनेट भुगतान आदि शामिल हैं.

Sansar Daily Current Affairs, 10 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रंगनाथिटू पक्षी अभयारण्य

  1. वन विभाग और मैसूर बर्ड विशेषज्ञ समूह जल्द ही रंगनाथिटू पक्षी अभयारण्य में पहली पक्षी जनगणना आयोजित करेगा,
  2. यह अभ्यारण्य कर्नाटक के कावेरी नदी के द्वीप में स्थित है.
  3. यह अभ्यारण्य नदी के पारिस्थितिकी तंत्र का एक उदाहरण है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: IIDEM

  1. IIDEM का full-form है – India International Institute for Democracy and Election Management
  2. IIDEM चुनाव प्रबंधन के लिए क्षमता विकास पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
  3. यह कार्यक्रम भारतीय विदेश मंत्रालय के भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाता है.
  4. IIDEM चुनाव प्रबंधन के अनुसंधान, प्रशिक्षण और विस्तार के लिए एक उन्नत संसाधन केंद्र है.
  5. इस संस्थान को भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र, राष्ट्रमंडल और अंतर-सरकारी संगठन सामूहिक रूप से विकसित कर रही है.

Click here to read all>>  Sansar Daily Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]