Sansar डेली करंट अफेयर्स, 8 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 8 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: NAFTA

  1. NAFTA का full-form है – North American Free Trade Agreement (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता)
  2. यह समझौता हाल में समचारों में आया क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने इसकी आलोचना करते हुए इसमें सुधार लाने की इच्छा व्यक्त की है.
  3. ज्ञातव्य है कि अमेरिका और कनाडा के बीच 1988 से ही मुक्त व्यापार समझौता है.
  4. 1 जनवरी, 1994 में इस समझौते के अन्दर मेक्सिको भी आ गया.
  5. ट्रम्प का कहना है कि यह समझौता इतिहास का निकृष्टतम समझौता था जिसके चलते अमेरिका के manufacturing व्यवसाय को बहुत बड़ा धक्का लगा.
  6. इसलिए उन्होंने इस समझौते में फेरबदल करने की अपनी मंशा व्यक्त की है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: वैश्विक पर्वारण समझौता समूह

  1. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में एक समूह का गठन किया है जिसका उद्देश्य पर्वयारण के विषय में एक वैश्विक समझौते (Global Pact for the Environment) को तैयार करने के लिए विचार-विमर्श करना है.
  2. इस विषय में पारित संकल्प पत्र (resolution) में संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary-General) Antonio Guterres से अनुरोध किया गया है कि वे विश्वभर में पर्यावरण विषयक अलग-अलग कानूनों की खामियों के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष एक प्रतिवेदन (report) सौंपे.
  3. इस संकल्प पत्र में संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव को कहा गया है कि वे समूह के संचालन के लिए दो-समूह का गठन करें जिसके दो सह-अध्यक्षों में से एक विकसित देश का हो और दूसरा विकासशील देश से हो.
  4. यह संकल्प फ़्रांस द्वारा उपस्थापित (sponsored) किया गया था जिसका समर्थन 143 देशों ने किया था.
  5. जिन देशों ने इसका विरोध किया था, वे थे – ईरान, फिलीपींस, रूस, सीरिया, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका.
  6. छह देश मतदान में उपस्थित नहीं हुए और कई देशों ने उपस्थित होकर भी मतदान नहीं किया.

GS Paper 3 Source: Times of India

Topic: विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2018

  1. विश्व प्रवासी प्रक्षी दिवस प्रत्येक वर्ष में मई के दूसरे सप्ताहांत (second weekend of May) में मनाया जाता है.
  2. इस वर्ष यह 12 मई को मनाया गया.
  3. World Migratory Bird Day 2018 की theme है – “Unifying Our Voices for Bird Conservation”. (पक्षी संरक्षण के लिए एक स्वर में आवाज़ उठाना)
  4. इस दिवस के माध्यम से प्रवासी पक्षियों और उनके निवास स्थानों के संरक्षण की ओर ध्यान खींचा जाता है.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: इस्लामिक देशों का संगठन (OIC)

  1. इस्लामिक देशों का संगठन (Organization of Islamic Cooperation countries – OIC) रूस के बाजार में प्रवेश करना चाहता है.
  2. रूस ने भी इस पहल का समर्थन किया है.
  3. इन देशों के साथ रूस का व्यापार लगभग 75 करोड़ डॉलर का है.
  4. इस संगठन की स्थापना 1969 में हुई थी.
  5. आज इसमें सदस्य देशों की संख्या 57 है.
  6. इसका मुख्यालय जेद्दा, सऊदी अरब में है.
  7. OIC का एक-एक प्रतिनिधिमंडल स्थाई रूप से संयुक्त राष्ट्र संघ और यूरोपियन यूनियन में प्रतिनियुक्त है.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: Prompt Corrective Action (PCA)

  1. RBI ने देना बैंक को ऋण देने पर रोक लगा दी है.
  2. ऐसा इसलिए किया गया है कि उस बैंक के द्वाराबहुत अधिक मात्रा में ऐसे ऋण दिए गए हैं जो आज NPA हो bचुके हैं. (यदि NPA के बारे में नहीं पता, तो मेरे को क्लिक करो >> NPA)
  3. RBI के द्वारा यह कदम PCA Norms के तहत उठाया गया है.
  4. PCA norms के अंतर्गत यह व्यवस्था है कि रिज़र्व बैंक किसी भी बैंक को i) ब्रांच का विस्तार करने और ii) लाभांश भुगतान (dividend payments) करने से रोक सकता है तथा iii) बैंक को यह निर्देश दे सकता है कि वह ऋण देने का काम किसी प्रक्षेत्र विशेष तक ही सीमित रखे.
  5. यदि आवश्यक हो तो रिज़र्व बैंक सम्बंधित बैंक के बोर्ड के अधिकार को अपने हाथ में ले सकता है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]