Sansar डेली करंट अफेयर्स, 5 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 5 May 2018


GS Paper 1 Source: The Hindu

Topic: Tholu Bommalata

  1. यह आंध्र प्रदेश की एक छाया नाट्य शैली है जो इस राज्य की एक समृद्ध और मजबूत परंपरा है.
  2. इस नाट्य शैली में प्रयोग की जाने वाले कठपुतलियाँ आकार में बड़ी होती हैं और इनकी कमर, कंधे, कोहनी और घुटने एक-दूसरे से जुड़े होते हैं.
  3. वे दोनों तरफ से रंगीन होती हैं और पर्दे पर रंगीन छाया फेंकती हैं.
  4. इसमें जिस संगीत का प्रयोग होता है वह शास्त्रीय संगीत से प्रभावित होता है.
  5. कठपुतलियों के द्वारा प्रस्तुत नाटक का विषय रामायण, महाभारत और पुराणों से लिया जाता है.
  6. कठपुतली बनाने के लिए सामान्य हिरण और चीतल हिरण समेत जंगली जानवरों की त्वचा का उपयोग किया जाता था.
  7. अब बकरियों की त्वचा कठपुतलियों को बनाने के लिए प्रयोग की जाती है क्योंकि हिरण के शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Strategy 2030

  1. एशियाई विकास बैंक “रणनीति 2030” तैयार कर रहा है.
  2. यह रणनीति तेजी से विकसित हो रहे एशिया और प्रशांत क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के संदर्भ में तैयार की गई है.
  3. अभी यह रणनीति “Strategy 2020” का स्थान लेगी.
  4. यह 2030 तक विकासशील देशों के साथ ADB (Asian Development Bank) के संबंधों के विषय में मुख्य दिशा-निर्देश और सोच को प्रतिबिम्बित करती है.
  5. यह नीति सतत विकास लक्ष्य, जलवायु परिवर्तन विषयक पेरिस समझौते एवं अन्य वैश्विक प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: ISRO NFL से ईंधन लेने की योजना बना रहा है

  1. National Fertilizer Ltd (NFL) को ISRO से di-Nitrogen tetroxide (N2O4) की आपूर्ति करने का आदेश मिला है.
  2. नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड अंतरिक्ष में छोड़े जाने वाले रॉकेट के तरल प्रणोदक में प्रयोग होने वाला एक अपरिहार्य रसायन है.
  3. N2O4 एक सशक्त ओक्सिकारक (oxydiser) है.
  4. जैसे-जैसे उपग्रहों की प्रक्षेपण की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रणोदकों की माँग भी बढ़ती जा रही है.
  5. NFL अनुसूची ‘ए’ में आने वाली एक मिनी रत्न (श्रेणी -1) कंपनी है.

GS Paper 2 Source: Vikaspedia

Topic: One Stop Centres(OSCs)

  1. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश राज्यों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 100 नए एकास्थानीय केन्द्रों (One Stop Centres) को मंजूरी दे दी गई है.
  2. यह एक केंद्र संपोषित योजना है जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) द्वारा निर्भया कोष से चलाये जाते हैं.
  3. यह योजना 1/7/2015 से राज्यों एवं केंद्र शाषित प्रदेशों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही हैं.
  4. ये केंद्र देश भर में स्थापित किये जा रहे हैं.
  5. इसके माध्यम से निजी और सार्वजनिक स्थानों में हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है.
  6. दी जाने वाली सहायताएँ कुछ इस प्रकार हैं – पुलिस सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, मनोवैज्ञानिक-सामजिक परामर्श, कानूनी सहायता, कम-से-कम पाँच दिन का आश्रय आदि.

GS Paper 3 Source: PIB

Topic: वन धन विकास केंद्र

  1. जनजातीय मंत्रालय देशभर के जनजातीय जिलों में वन धन विकास केंद्रों के विस्तार करने की योजना बना रहा है.
  2. इस पहल का उद्देश्य लघु-वन उत्पादों के संग्राहकों और सम्बंधित कारीगरों की आजीविका के विकास को बढ़ावा देना है.
  3. अभी इन उत्पादों में आदिवासियों का हिस्सा 20% है.
  4. इस पहल से इस हिस्सेदारी की 60% तक बढ़ने की संभावना है.
  5. इस योजना के लिए TRIFED को नोडल एजेंसी बनाया गया है.

GS Paper 2 Source: Times of India

Topic: असम समझौता

  1. असम समझौता (Assam Accord 1985) भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं असम आन्दोलन के नेताओं के द्वारा हस्ताक्षरित समझौता पत्र है.
  2. इस समझौते से असम आन्दोलन पर विराम लगाया गया था.
  3. शीघ्र ही इससे आन्दोलनकारियों द्वारा एक राजनैतिक दल गठित करने का मार्ग खुला.
  4. Read whole article about this >> असम समझौता

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]