Sansar डेली करंट अफेयर्स, 5-6 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 5 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: उत्तम एप

  1. UTTAM का full-form है – Unlocking Transparency by Third Party Assessment of Mined Coal
  2. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने इस मोबाइल ऐप को विकसित किया है.
  3. आम लोग इस app के जरिये कोल इंडिया लिमिटेड की शाखाओं के बीच हो रही कोयले की आवाजाही और नमूनों पर नजर रख पायेंगे.
  4. इस app के जरिये आपूर्ति किये गए कोयले की गुणवत्ता में सुधार आएगा और पूरे क्रियाकलाप पारदर्शिता आएगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: महिला और बच्चों के लिए कल्याणकारी लिए योजनाएँ

  1. महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) द्वारा महिलाओं और बच्चों  के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाता है.
  2. इन योजनाओं से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों के बच्चे और महिलाएँ भी लाभान्वित होती हैं.
  3. इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएँ हैं – स्वाधार गृह, उज्ज्वला, STEP योजना.
  4. उज्ज्वला योजना देह व्यापार की रोकथाम और देह व्यापार से मुक्त कराई गईं महिलाओं के पुनर्वास से सम्बंधित है.
  5. One Stop Centre योजना को हिंसा से प्रभावित महिलाओं को मदद पहुँचाने के लिए बनाया गया है.
  6. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से देश के कोने-कोने में Women Helpline पहुँचाने की योजना है.
  7. ऐसी हेल्पलाइनें अभी तक 28 राज्यों में कार्यशील हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ICDS के अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम

  1. समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के अंतर्गत पूरक पोषाहार कार्यक्रम लागू किया जा रहा है.
  2. ICDS योजना के तहत 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पूरक पोषाहार दिया जाता है.
  3. ICDS महिला और बाल विकास मंत्रालय के दायरे में आता है.
  4. पूरक पोषाहार कार्यक्रम केंद्र पोषित कार्यक्रम है जिसमें केंद्र और राज्य आधा-आधा पैसा लगाती है.

Sansar Daily Current Affairs, 6 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

  1. यह अभयारण्य कर्नाटक के बेलगाम जिले में है.
  2. यहाँ नमी वाले उपोष्णकटिबंधीय और उष्णकटिबंधीय वन पाए जाते हैं.
  3. यहाँ Wroughton’s free-tailed नामक चमगादड़ पाया जाता है जो कि दुनिया में इसके अतिरिक्त दो ही जगह पाया जाता है.
  4. इस जंगल के बीचो-बीच एक पहाड़ी पर मराठों का एक ऐतिहासिक किला है.
  5. इस किले नाम का भीमगढ़ किला है और इसी पर इस जंगल का नाम पड़ा है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: क्रा नामक नहर

kra-canal-map

  1. चीन थाईलैंड में क्रा नामक नहर (Kra Canal) के निर्माण के लिए प्रयत्नशील है.
  2. क्रा कनाल को थाई कनाल भी कहते हैं.
  3. यह नहर थाईलैंड की खाड़ी को अंडमान सागर से जोड़ देगा.
  4. इससे थाईलैंड के पूर्वी से बंगाल की खाड़ी तक पहुँचने का समुद्री मार्ग छोटा हो जायेगा जिसका लाभ आस-पास के सभी देश उठा सकेंगे.
  5. चीन को इस नहर से पश्चिमी एशिया से तेल लाने में सहायता मिलेगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: White Label ATM

  1. गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा स्थापित ATM को White Label ATM कहा जाता है.
  2. White label ATM में पैसा जमा नहीं होता है, केवल निकासी होती है.
  3. TATA का Indicash ऐसा पहला ATM था जो 2013 में स्थापित हुआ था.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]