Sansar डेली करंट अफेयर्स, 4 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 4 June 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Badshahi Ashurkhana

  1. तेलंगाना सरकार और आगा खान ट्रस्ट हैदराबाद के 17वीं शताब्दी के आशूरखाने का संयुक्त रूप से पुनरुद्धार करने जा रहे हैं.
  2. इस अशूरखाने को मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह ने बनवाया था.
  3. मुहर्रम के महीने में यहाँ लोग इकठ्ठा होकर हजरत अली की शहादत पर शोक मनाते हैं.
  4. इस इमारत में एक नक्कारखाना (नगाड़ा बजाने की जगह), नियाज खाना (भोजनालय), सराय खाना (ठहरने की जगह), अब्दर खाना (पानी घर), चबूतरा और एक प्रहरी कक्ष थे.
  5. औरंगजेब के जमाने में आशूरखाने को बंदीखाना बना दिया गया था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा

  1. ओडिशा सरकार ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा शुरू की है.
  2. इस बीमा योजना का नाम गोपालबंधु संवादिक स्वास्थ्य बीमा योजना है.
  3. विदित हो कि गोपालबंधु (1877–1928) ओडिशा के जाने-माने पत्रकार थे जो सामाजिक कार्यकर्ता और कवि भी थे.
  4. इस योजना के तहत ओडिशा के पत्रकारों को 2 लाख रू. तक की बीमा मुहैया कराई जायेगी.
  5. किसी पत्रकार के परिवार के कम-से-कम पाँच सदस्यों को इस बीमा का लाभ मिलेगा.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Agni-5 Ballistic Missile

  1. भारत ने हाल ही में उड़ीसा तट के डॉ.अब्दुल कलाम द्वीप से स्वदेश में विकसित परमाणु-सक्षम लांग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 का परीक्षण किया.
  2. यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है जो 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जा सकती है.
  3. इसका रेंज 5,000 km से अधिक है.
  4. यह भारत में निर्मित अन्य मिसाइलों की तुलना में सबसे अधिक दूरी तक जा सकती है और चीन के अधिकांश हिस्सों तक पहुँचने में सक्षम है.
  5. वर्तमान में, भारत में अग्नि श्रृंखला वाली मिसाइलें कुछ इस प्रकार हैं  अग्नि -1 (700 किमी रेंज), अग्नि -2 (2,000 किमी रेंज), अग्नि -3 और अग्नि 4 — (2,500 किमी से 3,500 किमी)

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Ensemble Prediction Systems (EPS)

  1. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दो आधुनिकतम और ऊँचे रेजोल्यूशन पूर्वानुमान प्रणाली (Ensemble Prediction Systems) चालू की है.
  2. इसके द्वारा मौसम की दस दिन आगे तक की जानकारी दी जा सकती है.
  3. पहले इसका resolution 23 km का था जबकि इस प्रणाली का resolution 12 km का है.
  4. नए मॉडल को भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और राष्ट्रीय नेशनल मध्यमश्रेणी मौसम पूर्वानुमान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है.
  5. इस प्रणाली के उपलब्ध हो जाने के कारण भारत अब अमेरिका की तरह एक ऐसा देश बन गया है जिसके पास 12 km resolution वाला पूर्वानुमान प्रणाली है.
  6. विदित हो कि विश्व का सबसे उच्चतर resolution (9 km) वाली पूर्वानुमान प्रणाली इंग्लैंड के पास है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Financial Literacy Week

  1. वित्तीय साक्षरता के महत्त्व पर बल देने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है.
  2. इस दौरान RBI बैंकों के ग्राहकों का ध्यान वित्तीय उत्पादनों एवं सेवाओं, अच्छी वित्तीय पद्धतियों और डिजटलीकरण की जानकारी देने के प्रति आकृष्ट करेगा.
  3. FLW की Theme है – Consumer protection.

GS Paper 3 Source: Times of India

Topic : Berne Convention

  1. बर्न समझौता कॉपीराइट से सम्बंधित एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जिस पर 1886 में स्विट्ज़रलैंड के बर्न शहर में मुहर लगी थी.
  2. इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हर देश को इसका अनुमोदन करते हुए सम्बंधित कागजात (instrument) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WPO) के महानिदेशक के पास जमा करना पड़ता है.
  3. भारत ने साहित्यिक एवं कलात्मक कृतियों के संरक्षण के लिए हुए बर्न समझौते को अनुमोदित कर दिया है और इससे सम्बंधित कागजात जमा करा दिए हैं.
  4. इन कागजात की प्राप्ति की अधिसूचना विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के द्वारा निर्गत कर दी गई है.
  5. यह समझौता रचनाकारों की कृतियों और अधिकारों का संरक्षण करता है.
  6. बर्न समझौते से सम्बंधित पेरिस में हुई वार्ता में अविकसित और विकासशील देशों को शिक्षा के मामलों में  बौद्धिक अधिकारों के प्रयोग में कुछ छूटें दी गई थीं .
  7. इनके अनुसार ऐसे देशों में कॉपीराइट वाली सामग्रियों के अनुवाद और पुनर्मुद्रण बिना किसी अनुमति के किया जा सकता है बशर्ते कि उस सामग्री के लिए निर्धारित क्षतिपूर्ति और भुगतान किया जाए.

Click here for daily current affairs  >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]