Sansar डेली करंट अफेयर्स, 31 December 2017

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 31 December 2017


GS Paper 3:

Topic: Narcondam

  1. Narcondam होर्नबिल पक्षियों की एक काली प्रजाति है.
  2. वह एक ही जोड़ा बनाता है.
  3. वह एक ही स्थान में रहता है अर्थात् migrate नहीं करता है.
  4. इसमें नर और मादा का रूप रंग अलग-अलग होता है.
  5. यह अंडमान निकोबार में स्थित Narcondam नामक सुषुप्त ज्वालामुखीय द्वीप में बहुतायत से पाया जाता है.
  6. पक्षी की इस प्रजाति को IUCN Red List और CITES Appendix II ने लुप्त होती हुई प्रजाति (Endangered) बताया है.
  7. Wildlife Protection Act के द्वारा इस पक्षी को सुरक्षा प्रदान की गई है.

GS Paper 3:

Topic: मिशन सेवन समिट

  1. यह भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा शुरू की गई पर्वतारोहण अभियान की एक अनूठी शृंखला है.
  2. मिशन का उद्देश्य हर महाद्वीप की उच्चतम चोटी पर तिरंगा और IAF का ध्वज फहराना है.
  3. इस मिशन के अंतर्गत हाल ही में पर्वतारोहन के एक दल ने अंटार्कटिका महादेश के Vinson नामक पर्वत पर झंडे फहराए.

GS Paper 3:

Topic: विश्व का सबसे पहला सौर्य ऊर्जा-युक्त राजमार्ग

  1. चीन के Shandong प्रांत के जिनान शहर में विश्व का पहला सौर्य ऊर्जा युक्त राजमार्ग का परीक्षण हेतु उद्घाटन हुआ.
  2. इस मार्ग में तीन परतें हैं – सबसे नीचे तापरोधी कुचालक परत (insulating layer) है, बीच में सौर्य तापीय परत है और सबसे ऊपर पारदर्शी कंक्रीट की परत लगाई है.
  3. यह राजमार्ग वर्ष भर में 10 लाख घंटे चलने वाली बिजली उत्पन्न कर सकता है.

GS Paper 3:

Topic: उमानंदा द्वीप

  1. यह दुनिया में सबसे छोटा बसा हुआ नदी द्वीप है.
  2. यह असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है.
  3. इस द्वीप को मयूर द्वीप (peacock island) भी कहते हैं क्योंकि यह किसी मयूर के पंख की तरह दिखता है.
  4. सुनहला लंगूर, (Golden Langur) जो बंदरों की सबसे अधिक लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक है, इस द्वीप में भी पाया जाता है.

GS Paper 3:

Topic: आगरिया

  1. आगरिया (Agariyas) एक घुमंतू जनजाति है जो कच्छ के रन में पाई जाती है. इसका मुख्य धंधा नमक बनाना है.
  2. बरसात में यह रन समुद्र के जल से भर जाता है.
  3. अक्टूबर के महीने में समुद्र का जल वापस लौटने लगता है तब आगरिया आकर नमक बनाने की जटिल प्रकिया शुरू कर देते हैं.
  4. यह नमक समुद्री नमक से भिन्न है और इसे बड़ागर (Badagara) कहा जाता है.
  5. आगरिया जनजाति के लोग कई रोगों से ग्रस्त होते हैं, जैसे – फटी हुई चमड़ी, गंभीर नेत्र रोग, TB, असामान्य रूप से पतली टांगें जो उम्र के साथ नमक के सम्पर्क से कठोर होते चले जाते हैं.
  6. नमक की खेती का काम पूरा हो जाने पर ये लोग पास के गाँवों में रहने चले जाते हैं.

Read also>>

Sansar Daily Current Affairs, 30 December

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]