Sansar डेली करंट अफेयर्स, 30 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 30 June 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Ranking of Aspirational Districts

  1. नीति आयोग ने देश के 115 aspirational districts पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की है.
  2. नव भारत निर्माण के उद्देश्य को पाने के लिए भारत के सबसे पिछड़े जिलों के उन्नयन का कार्यक्रम बनाया गया है. इन जिलों को आकांक्षी जिले अर्थात् Aspirational Districts की संज्ञा दी गई है.
  3. इन जिलों से विकास के पाँच क्षेत्रों से सम्बंधित आँकड़े प्रतिवेदित करने के लिए कहा गया है.
  4. इन्हीं आँकड़ों के आधार पर Delta Ranking तैयार की गई है.
  5. विकास के ये पाँच क्षेत्र हैं – स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और मूलभूत संरचना.
  6. इस रैंकिंग से पता चलेगा कि कौन-से जिले किस क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं, उनकी चुनौतियाँ क्या-क्या हैं जिससे कि उन चुनौतियों का समाधान ढूँढा जा सके.
  7. गुजरात के दाहोद जिले ने इस रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
  8. पश्चिमी सिक्किम जिला दूसरे स्थान पर रहा है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (PMSMA)

  1. ‘IPledgefor9’ अचीवर्स पुरस्कार हाल ही में निजी और सरकारी के डॉक्टरों को दिया गया है.
  2. यह पुरस्कार उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सेवाओं तथा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए दिया गया है.
  3. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा शुरू किया गया है.
  4. इस अभियान का उद्देश्य भारतवर्ष की सभी गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में स्वास्थ्य की देख-भाल की उत्तम एवं सम्पूर्ण सुविधा प्रदान की जाए.
  5. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच के लिए हर महीने की 9वीं तिथि निर्धारित की गई है.
  6. इस योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य-केन्द्रों में गर्भ की दूसरी/तीसरी तिमाही में जाँच और चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी.
  7. स्त्रियों पर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार अलग-अलग रंग के स्टीकर (sticker) चिपकाए जाते हैं, जैसे :- अति-गंभीर रोग के लिए लाल, उच्च-रक्तचाप के लिए नीला और अन्य रोगों के लिए पीला स्टीकर.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : ReUnite

  1. ReUnite एक भारतीय रेलवे द्वारा आरम्भ किया गया एक app है जो भारत में लापता और त्यक्त किए बच्चों का पता लगाने में मदद करेगा.
  2. इस ऐप पर माता-पिता एवं आम नागरिक लापता बच्चों की तस्वीरें, उनका नाम, जन्म-चिह्न, पता अपलोड कर सकते हैं.
  3. यह एप बचपन बचाओ आन्दोलन (BBA) का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य खोये हुए बच्चों का उनके माता-पिता से पुनर्मिलन करवाना है.
  4. BBA नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन है.
  5. इस आन्दोलन में उठाये गये प्रश्नों के सन्दर्भ में सरकार ने कई कदम उठाये हैं.
  6. रेलवे का यह app उसी सिलसिले की एक कड़ी है.
  7. विदित हो कि 2006 में दिल्ली के निकट निठारी गाँव में हुए कांड (Nithari Kand) के कारण खोये हुए बच्चों की समस्या गंभीर रूप से प्रकट हुई.
  8. कालांतर में 2013 में सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया कि खोये हुए बच्चों के प्रत्येक मामले में प्राथमिकी (FIR) अवश्य दर्ज की जाए.
  9. बचपन बचाओ आन्दोलन इसी कांड की देन है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : UN migration agency

  1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परिव्रजन संगठन (International Organization for Migration – IOM) के सदस्य देशों द्वारा António Manuel को इस संगठन का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
  2. IOM परिव्रजन से संबधित एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय-अंतरसरकारी संगठन है.
  3. इसके 150 देशों में 400 कार्यालय हैं जिनमें 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
  4. शुरुआत में इसकी स्थापना 1951 में द्वितीय विश्वव्युद्ध के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए अंतर-सरकारी यूरोपीय परिव्रजन समिति (Intergovernmental Committee for European Migration – ICEM) के रूप में की गई थी.
  5. यह संगठन सम्बंधित सरकारों और परिव्रजकों को सेवा और परामर्श प्रदान करती है.
  6. इसके कार्य की परिधि में शरणार्थियों के साथ-साथ ऐसे लोग भी आते हैं जो गृह-युद्ध के कारण अपने ही देश में विस्थापित हुए हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons (OPCW)

  1. हाल ही में रासायनिक हथियार निषेध संगठन (OPCW) को यह शक्ति मिल गई है वह आक्रमण का आरोप लगा सके.
  2. यद्यपि रूस ने उसे ऐसी शक्ति देने का विरोध किया था.
  3. अभी तक यह स्थिति थी कि यह संगठन इतना तो कह सकता था कि रासायनिक हथियार का प्रयोग हुआ है, किन्तु किसने किया है, यह बतलाने की शक्ति उसके पास नहीं थी.
  4. रासायनिक हथियारों को नियंत्रित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
  5. 1997 में एक रासायनिक हथियार संधि (Chemical Weapons Convention – CWC) हुई थी.
  6. रासायनिक हथियार निषेध संगठन (OPCW) उसी संधि के प्रावधानों को क्रियान्वित करने के लिए गठित किया गया है.
  7. रासायनिक हथियारों को समाप्त करने की दिशा में इसके द्वारा किए गये व्यापक कार्य के लिए 2013 में इस संगठन को नोबेल शान्ति पुरस्कार दिया गया.
  8. रासायनिक हथियार संधि (Chemical Weapons Convention – CWC) में चार प्रमुख प्रावधान किये गये हैं –
  • सभी रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय निगरानी में नष्ट किया जाए.
  • रासायनिक उद्योग पर नजर रखना जिससे कि फिर से रासायनिक हथियार न बनने लगें.
  • रासायनिक हथियार के खतरों से देशों को सहायता और सुरक्षा प्रदान करना.
  • संधि के प्रावधानों को लागू करने में सभी देशों का सहयोग लेना और रसायनों के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]