Sansar डेली करंट अफेयर्स, 30 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 30 April 2018


GS Paper 3: Source: Insight IAS

Topic: Central Institute of Higher Tibetan Studies (CIHTS)

  1. भारत के प्रधानमंत्री ने हाल ही में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर Central Institute of Higher Tibetan Studies (CIHTS) को सम्मानित किया.
  2. प्रधानमंत्री ने बौद्ध सर्किट के विकास के लिए 360 करोड़ रु. आवंटन करने का ऐलान किया है.
  3. CIHTS एक केंद्र संपोषित संस्थान है.
  4. इसकी स्थापना 1967 में हुई थी.
  5. 1960 के दशक में दलाई लामा और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बीच हुई एक चर्चा के बाद इसकी स्थापना की गई थी.
  6. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य युवा तिब्बती और भारत के हिमालयी सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को शिक्षित करना है.
  7. CIHTS को संस्कृति मंत्रालय द्वारा 1977 में एक स्वायत्त संस्थान के रूप में घोषित किया गया.
  8. यह संस्थान सारनाथ, वाराणसी में है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सहाय योजना

  1. उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए गुजरात सरकार सहाय योजना (Sahay Yojana) शुरू करने की योजना बना रही है.
  2. यह योजना चुने हुए शहरी क्षेत्रों में रहने वाले BPL-AAY (Antyodaya Anna Yojana) परिवारों के लिए है.
  3. इस योजना के अनुसार सरकार नए PNG कनेक्शन लेने वाले ग्राहक को 1,600 रु. सब्सिडी एवं 1,725 रु. ऋण देगी. यह सब्सिडी और ऋण एक ही बार दिया जायेगा.
  4. परिणामस्वरूप लाभार्थी को नए कनेक्शन के लिए केवल 118 रुपये का भुगतान करना होगा.
  5. 100 महीने की अवधि तक 50 रु. हर महीने जमा करना होगा और यह जमा राशि बाद में ग्राहक को लौटा दी जायेगी.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: गोबर-धन योजना

  1. GOBAR-Dhan का full-form है – Galvanising Organic Bio-Agro Resources-Dhan.
  2. Gobar-Dhan के दो उद्देश्य हैं: – गांवों को स्वच्छ बनाना और मवेशियों के मल और कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करना.
  3. इस पहल की देख-रेख स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जायेगा.
  4. यह योजना भारत के लिए लाभकारी है. हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में भारत में सबसे अधिक मवेशी हैं.
  5. भारत में मवेशियों की संख्या करीब 30 करोड़ है.
  6. इन मवेशियों से प्रति दिन 3 करोड़ गोबर प्राप्त होता है.
  7. इस योजना का यह लाभ होगा कि किसान गोबर को कचरा न समझकर आय का साधन समझेंगे.

GS Paper 3: Source: Fortune.COM

Topic: New Shepard System

  1. Amazon के संस्थापक Jeff Bezos द्वारा स्थापित Blue Origin नामक की वायु-अन्तरिक्षीय कंपनी ने पृथ्वी की नीचली कक्षा में एक रॉकेट तथा एक अन्तरिक्ष कैप्सूल प्रक्षेपित किया है.
  2. इस अन्तरिक्ष का कैप्सूल का नाम New Shepard है.
  3. इस कैप्सूल का नाम अमेरिका के पहले अन्तरिक्ष यात्री Alan Shepard के नाम पर रखा गया है,.
  4. New Shepard capsule के द्वारा व्यवसायिक पेलोड ले जाने की क्षमता है.
  5. साथ ही यह 6 यात्रियों को पृथ्वी की नीचली कक्षा में यात्रा कराने की शक्ति रखता है.

GS Paper 3: Source: Jagran Josh

Topic: 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस

  1. 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन जनवरी 2019 में पवित्र नगर वाराणसी में आयोजित होगा.
  2. इस सम्मलेन में विदेश से आये हुए प्रवासी भारतीयों को कुम्भ मेला घूमने और नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को देखने का अवसर प्राप्त हो सकेगा.
  3. यह सम्मलेन विदेश मंत्रालय उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित कर रहा है.
  4. 15वें प्रवासी भारतीय दिवस की theme है – नव-भारत के निर्माण में विदेश में रहने वाले भारतीयों की भूमिका / Role of Indian Diaspora in building a New India.
  5. प्रवासी भारतीय दिवस हर वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है.
  6. दरअसल इसी तिथि को महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे थे.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]