Sansar डेली करंट अफेयर्स, 29 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 29 January 2018


GS Paper 3: Source PIB

Topic: स्त्री स्वाभिमान

  1. स्त्री स्वाभिमान कार्यक्रम महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा की गई एक पहल है.
  2. इसका उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं को डिजिटल भारत के तहत स्थापित सामान्य सेवा केंद्रों (CSCs) के सहयोग से किफायती स्वच्छता उत्पाद (sanitary products) उपलब्ध कराना है.

GS Paper 3: Source Economic Times

Topic: समावेशी विकास सूचकांक

  1. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा समावेशी विकास सूचकांक रिपोर्ट (Inclusive Development Index) 2018 जारी किया गया है.
  2. समावेशी विकास सूचकांक रिपोर्ट 2018 में 103 देशों की अर्थव्यवस्थाओं की प्रगति को मापा गया है.
  3. 103 देशों में 29 देश विकसित अर्थव्यवस्था वाले देश हैं और 74 विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश हैं.
  4. यह सूचकांक देशों की आर्थिक वृद्धि को अलग-अलग तीन कसौटियों पर जाँचता है – वृद्धि एवं विकास, समावेशिता और पीढ़ियों के बीच समानता .
  5. भारत को इस साल 62वाँ स्थान मिला है, जबकि चीन को 26वाँ और पाकिस्तान को 47वाँ स्थान मिला है.
  6. पिछले साल भारत को 60वाँ स्थान मिला था.

GS Paper 3: Source The Hindu

Topic: हिमालय अनुसंधान फ़ेलोशिप योजना

  1. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ‘हिमालय अनुसंधान फ़ेलोशिप योजना’ शुरू करने का फैसला किया है.
  2. इस योजना का लक्ष्य युवा प्रशिक्षित पर्यावरण प्रबंधकों, पर्यावरणविदों और सामाजिक-अर्थशास्त्रियों का एक समूह बनाना है.
  3. यह समूह हिमालय के पर्यावरण और विकास से सम्बंधित भौतिक, जैविक, प्रबंधकीय और मानवीय गतिविधियों की सूचनाएँ एकत्र करेगा.
  4. यह योजना वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है.

GS Paper 3: Source The Hindu

Topic: सूर्योदय परियोजना

  1. सूर्योदय परियोजना (Project Sunrise) उत्तर-पूर्वी राज्यों में एचआईवी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई थी.
  2. इस परियोजना का उद्देश्य है HIV संक्रमित रोगियों को मुफ्त दवा और इलाज मुहैया कराना और इस रोग के बारे में उत्तर-पूर्व में अधिक जागरूकता पैदा करना.
  3. यह एक पञ्चवर्षीय (2015-2022) कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य है राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) को पूरक सहयोग देना.
  4. इस परियोजना को अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र के द्वारा पोषित किया जा रहा है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]