Contents
Sansar Daily Current Affairs, 28 December 2017
GS Paper 2:
Topic: Mahadayi River Dispute
- आजकल Mahadayi नदी के जल को Goa से साझा करने के मुद्दे पर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.
- Mahadayi नदी कर्नाटक से निकलती है और इसी नदी को गोवा में मंडोवी कहा जाता है.
- कर्नाटक कालसा-बंदुरी नाला परियोजना (Kalasa-Banduri Nala project) के लिए गोवा से Mahadayi नदी से 7.56 tmcft पानी की रिहाई की मांग कर रहा है पर गोवा द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.
- इस प्रोजेक्ट के तहत महादायी नदी की सहायक नदियों कालसा और बंदुरी में barrages/बाँधों का निर्माण किया जाना है. प्रस्तावित बाँधों के द्वारा जल की धारा को मोड़कर उसे महाप्रभा नदी से मिलाने की योजना है. यह जानने की बात है कि महाप्रभा नदी ही उत्तरी कर्नाटक के कुछ जिलों जैसे धारवाड़, बेलगाँव, बगलकोट में पेय जल मुहैया करती है.
- वर्तमान में यह मामला महादायी नदी विवाद पंचाट के विचाराधीन है.
GS Paper 3:
Topic: Atal Tinkering Labs
- नीति आयोग ने अटल इनोवेशन मिशन (AIM) तैयार किया है. इसके तहत चुने हुए 1500 अतिरिक्त स्कूलों में Atal Tinkering Labs (ATLs) स्थापित किये जायेंगे.
- ATLs वे प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स, सेंसर टेक्नोलॉजी उपकरण, इन्टरनेट प्रणाली और सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था होती है.
- प्रयोगशाला का उद्देश्य है कि बच्चे पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान की परिधि से बाहर निकलकर रचनात्मक गतिविधियाँ सम्पन्न करें.
- अटल इनोवेशन स्कीम मिशन (AIM) का लक्ष्य है देश के 98% अधिक स्मार्ट शहरों में और 93% जिलों में ऐसी प्रयोगशालाएँ तैयार हों.
- मिशन का स्वप्न है कि देश के 10 लाख बच्चों को भविष्य के innovators के रूप में विकसित किया जाए और 1500 नए स्कूलों में ATL स्थापित करने के इस कदम से इस दिशा में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें >>
3 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 28 December 2017”
Thank you sir!
Mujhe naye naye topics ki update chhiye aur padhai se related bahut se chize
Thanks for the update.