Sansar डेली करंट अफेयर्स, 27 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 27 March 2018


GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: भारत सरकार का मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार

  1. के. विजय राघवन जो देश के सबसे प्रतिष्ठित जीवविज्ञानियों में से एक हैं, उन्हें भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया.
  2. मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के पद का सृजन 1999 में हुआ था.
  3. यह पद पर बैठा व्यक्ति वैज्ञानिक नीति से संबंधित सभी मामलों पर सरकार का सर्वोच्च सलाहकार होता है.
  4. यह पद वैज्ञानिक संस्थानों और सरकार के बीच सम्पर्क सूत्र के रूप में कार्य करता है.
  5. विज्ञान के मामले में सरकार तीन स्रोतों से सलाह लेती है. इनमें मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के अतिरिक्त दो परिषद् भी होते हैं जो हैं – SAC-PM और SAC-C
  6. SAC-PM = प्रधानमंत्री के लिए वैज्ञानिक सलाहकार परिषद्
  7. SAC-C = मंत्रीपरिषद् के लिए वैज्ञानिक सलाहकार परिषद्

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: बीटी कपास

largest-producer-cotton

  1. दुनिया भर में कपास के किसानों को तंबाकू बडवॉर्म, कपास बौलवॉर्म और गुलाबी बौलवॉर्म से भारी नुक्सान पहुँचता है.
  2. बीटी कपास (Bt Cotton) कपास की कीट-प्रतिरोध प्रजाति है.
  3. पहले कपास में जो कीड़े लगते थे उसके लिए कीटनाशक का छिड़काव करना होता था.
  4. इस प्रजाति की फसल लगाने से कि यह लाभ होगा कि कपास की खेती में कम कीटनाशकों का प्रयोग होगा जोकि पर्यावरण के लिए लाभदायक साबित होगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: डॉन सिंड्रोम

  1. हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय न्यास द्वारा डॉन सिंड्रोम (down syndrome) के विषय में एक राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया.
  2. डॉन सिंड्रोम गुण सूत्र (chromosome) से सम्बंधित एक दोष है जिसके चलते सीखने और समझने की बुद्धि पर नकारात्मक असर पड़ता है.
  3. इस सिंड्रोम से जो बच्चे ग्रस्त होते हैं उनका विकास देर से होता दिखता है और उनमें व्यवहारगत समस्याएँ पनपती हैं.
  4. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में 22 मार्च को विश्व डॉन सिंड्रोम दिवस के रूप में घोषित किया था.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ई-ट्राइब भारत

  1. जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा जल्द ही ई-ट्राइब भारत का शुभारम्भ किया जायेगा.
  2. इस वेबसाइट में TRIFED वेबसाइट (www.tribesindia.com, www.trifed.in) तथा रिटेल इन्वेंटरी सॉफ्टवेर एवं एम-कॉमर्स एप भी शामिल हैं.
  3. Amazon, Snapdeal, Paytm और GeM. में “ट्राइब इंडिया” नामक बैनर आरम्भ किया जायेगा.
  4. इससे जनजातीय व्यापार और या जनजातीय उत्पादों की उपलब्धता को विस्तार मिलेगा.
  5. TRIFED “आदि महोत्सव” नामक राष्ट्रीय जनजातीय हस्तकला प्रदर्शनी आयोजित करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: इदु-मिशमी जनजाति

  1. गुजरात के प्रसिद्ध माधवपुर मेले में पहली बार उत्तर-पूर्वी जनजाति के साथ एक अनूठा सांस्कृतिक समागम किया गया.
  2. इस आयोजन में अरुणाचल प्रदेश के मिशमी जनजाति का कला-प्रदर्शन और मणिपुर का हरोबा लोकनृत्य दिखाया गया.
  3. इसी मिशमी जनजाति की एक शाखा इदु-मिशमी कहलाती है.
  4. अन्य मिशमी जनजातियाँ हैं – दिगारु-मिशमी और मिजू-मिशमी
  5. ये अरुणाचल प्रदेश के लोहित और दिबांग जिलों में पाए जाते हैं.
  6. ये तिब्बती-बर्मी भाषा बोलते हैं.
  7. इदु-मिशमी हस्तकला और कपड़े बुनने में प्रवीन होते हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]