Sansar डेली करंट अफेयर्स, 27 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 27 January 2018


GS Paper 3:

Topic: मैत्रेयी यात्रा

  1. यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जम्मू और कश्मीर से सम्बन्धित एक विशेष छात्र विनिमय कार्यक्रम है.
  2. Maitreyi Yatra जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं के लिए देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति, भाषा और विकास की कहानी से परिचित होने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है.

GS Paper 3:

Topic: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क

  1. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) को MHRD ने मंजूरी दी थी और इसका शुभारम्भ 2015 में किया गया था.
  2. यह फ्रेमवर्क पूरे देश के संस्थानों को रैंक देने के लिए बनाया गया है.
  3. शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों के चयन के लिए अपनाई गई पद्धति में विभिन्न मानदंडों का प्रयोग होता है  –
  • शिक्षण, ज्ञान प्राप्ति और संसाधन
  • अनुसंधान और व्यावसायिक पद्धति
  • स्नातक के परिणाम
  • संस्थान की पहुँच और समावेशता
  • दृष्टि (Perception)

GS Paper 3:

Topic: Remove Debris मिशन

  1. RemoveDebris, एक स्पेस मिशन का नाम है जो अंतरिक्ष के मलबे को हटाने करने के लिए आरम्भ किया जा रहा है.
  2. इस अभियान के समन्वयन का कार्य UK के Surrey University द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में और भी कई लोग शामिल हैं.
  3. इस अभियान में एक मुख्य अन्तरिक्ष प्लेटफार्म रहेगा जो एक बार परिक्रमा पथ पर आ जायेगा तो उसके बाद कृत्रिम मलबे लक्ष्य के रूप में दो CubeStats छोड़ेगा जिनको पकड़ने के लिए कुछ तकनीकों का प्रयोग किया जायेगा जैसे- नेट कैप्चर, हार्पून कैप्चर आदि.
  4. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष के मार्गनिर्देशों के अनुसार ऐसे अंतरिक्षयान 25 वर्ष के बाद परिक्रमा पथ से हट जाने चाहिएँ.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]