Contents
Sansar Daily Current Affairs, 27 April 2018
GS Paper 2: Source: Economic Times
Topic: विश्व बैंक के साथ समझौता
- भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत विश्व बैंक भारत को नवोन्मेषी जैव-औषधीयों और चिकित्सा उपकरणों से सम्बंधित उद्योग के विकास में 125 डॉलर की आर्थिक सहायता करेगा.
- इस समझौते का नाम I3 परियोजना है जिसका full-form है – The Innovate in India for Inclusiveness Project.
- यह समझौता तीन एजेंसियों के बीच हुआ – जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद्, वित्त मंत्रालय और विश्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक.
- I3 परियोजना भारत के BIRAC (Biotechnology Industry Research Assistance Program) कार्यक्रम में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा.
- BIRAC की स्थापना आज से पाँच साल पहले नवोन्मेषी स्टार्ट-अपों एवं साझेदारियों को सहायता देने के लिए की गई थी.
GS Paper 2: Source: Times of India
Topic: भारत में दावानल
- पिछले 16 वर्षों में (2003-17) भारत में दावानल (वन में आग) की घटनाओं में 46% वृद्धि हुई है.
- जहाँ तक पिछले दो वर्षों का प्रश्न है इस अवधि (2015 to 2017) में दावानाल की घटनाओं में वृद्धि 125% है.
- 2017 में दावानल के मामले सर्वाधिक मध्य प्रदेश में एवं उसके बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ में देखे गए.
- भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) के द्वारा प्रकाशित भारत राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2015 के अनुसार भारत के 64.29% जंगलों में दावानल की घटनाएँ घटती रहती हैं.
- दावानलों के चलते भारत को प्रतिवर्ष 550 करोड़ रु. का नुक्सान होता है.
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: थार मरुभूमि पहले उष्णकटिबंधीय जंगल थी
- भारतीय शोधकर्ताओं राजस्थान के बाड़मेर में विरल काष्ठ जीवाश्म मिले हैं.
- इससे पता चलता है कि साढ़े पाँच करोड़ वर्ष पहले यह क्षेत्र एक उष्णकटिबंधीय जंगल था और यहाँ नदियों का एक विस्तृत जाल था.
- यह जीवाश्म बादाम और “J” आकृति के हैं जो कि भारत में पहले कभी नहीं मिले थे.
GS Paper 2: Source: Down to Earth
Topic: Gaia mission
- Gaia mission यूरोपियन स्पेस एजेंसी का एक मिशन है जो हमारी अपनी आकाशगंगा के बारे में 3-आयामी (3D) आँकड़े इकठ्ठा कर रहा है.
- इस सन्दर्भ में नवीनतम आँकड़े हाल ही में जारी किये गए हैं.
- Gaia का full-form है – Global Astrometric Interferometer for Astrophysics.
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्
- राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् भारत का राष्ट्रीय स्तर का एक सर्वोच्च त्रिपक्षीय निकाय है जो गैर-लाभकारी और स्व-वित्तपोषित है.
- इस स्वायत्त निकाय की स्थापना 1966 ई. में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा की गई थी.
- यह परिषद् SHE अर्थात् Safety, Health and Environment (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) के पहलू पर ध्यान देती है और इसके लिए समुचित कार्रवाई के लिए प्रेरित करती है, जैसे :- शोध, प्रशीक्षण, जागरूकता अभियान आदि.
GS Paper 2: Source: The Hindu
Topic: सरस्वती सम्मान
- 2017 का सरस्वती सम्मान गुजराती कवि, नाटककार और शिक्षाविद् सितांशु यशश्चंद्र को उनके कविता संकलन “वखर (Vakhar)” के लिए दिया जायेगा.
- सरस्वती सम्मान प्रत्येक वर्ष संविधान की अनुसूची VIII में उल्लिखित किसी भी भारतीय भाषा के उत्कृष्ट साहित्यकार को दिया जाता है.
- यह सम्मान उस रचना को दिया जाता है जो पुरष्कार वर्ष के पिछले 10 वर्ष के भीतर प्रकाशित की गई हो.
- इस सम्मान में एक प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका एवं 15 लाख रु. की राशि दी जाती है.
- यह पुरस्कार कृष्ण कुमार बिड़ला फाउंडेशन द्वारा पिछले 27 वर्षों से दिया जाता रहा है.
- कृष्ण कुमार बिड़ला फाउंडेशन सरस्वती सम्मान के अतिरिक्त अखिल भारतीय हिंदी लेखकों के लिए व्यास सम्मान एवं राजस्थान के हिंदी/राजस्थानी भाषाओं के लेखकों को बिहारी पुरस्कार भी प्रदान करता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs
4 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 27 April 2018”
sir bharat mein 33 rajya hain….samj nahi aya spast kare,,,,Dhanyavad
sir ab app upsc mains ke liye qun dena start krein toh jayada best rehega
sir ab mains ke liye questions denastats krde toh jyada best offer rehega
अभी से ही मेंस के लिए? ऐसा क्यों?