Sansar डेली करंट अफेयर्स, 26 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 26 January 2018


GS Paper 3:

Topic: Rotavac

  1. भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई दस्त की टीका, जिसका नाम  Rotavac है, को WHO की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है.
  2. WHO की स्वीकृति के मिलने पर UNICEF जैसे स्वास्थ्य संगठनों के लिए इस टीका को खरीदने और विश्व भर में बांटने का मार्ग खुल गया.
  3. रोटावायरस गंभीर दस्त का सबसे आम कारण है और इससे प्रति वर्ष 200,000 से अधिक बच्चे काल के गाल में समा जाते हैं.
  4. Rotavac को यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है.

GS Paper 3:

Topic: भारत में समुद्री कछुए

  1. भारतीय जल में समुद्री कछुओं की पाँच प्रजातियाँ हैं – लैदरबैक, लाॅगरहेड, हॉक्सबिल, ग्रीन और ओलिव रिडले.
  2. ये कछुए ज्यादातर देश के पूर्वी तट पर पाए जाते हैं.
  3. इन कछुओं की IUCN स्थिति है –
  • हॉक्सबिल- गंभीर रूप से संकटग्रस्त (Critically Endangered या CR)
  • ग्रीन कछुआ- संकटग्रस्त (Endangered या EN)
  • लैदरबैक हॉक्सबिल – असुरक्षित (Vulnerable या VU)
  • लाॅगरहेड – असुरक्षित (Vulnerable या VU)
  • ओलिव रिडले – असुरक्षित (Vulnerable या VU)

GS Paper 3:

Topic: मेयन पर्वत

  1. फिलीपींस क्षेत्र में यह एक सक्रिय स्ट्रैटो ज्वालामुखी है.
  2. स्ट्रेटो ज्वालामुखी, जिसे मिश्रित ज्वालामुखी के नाम से भी जाना जाता है, एक कठोर ज्वालामुखी है जो कठोर लावा और ज्वालामुखी राख एवं टुकड़ों की कई परतों से निर्मित हुआ है.
  3. मेयन पर्वत प्रशांतमहासागरीय अग्निक्षेत्र में स्थित है जहाँ ज्वालामुखी विस्फोट के कई स्थल हैं.

GS Paper 3:

Topic: मिशन इनोवेशन

  1. यह पहल 2015 में जलवायु परिवर्तन विषयक संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क सम्मेलन के Cop21 में शुरू किया गया था.
  2. इस मिशन का प्रमुख लक्ष्य है नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि करना और पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन को घटाना जिससे कि हरित ऊर्जा का अधिक-से-अधिक प्रयोग हो सके.
  3. भारत वैश्विक पहल का सदस्य राष्ट्र है.
  4. इस पहल के उद्देश्य हैं –
  • सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को गति देना
  • जलवायु परिवर्तन का समाधान करना
  • स्वच्छ ऊर्जा को ग्राहकों तक सुलभ कराना

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]