Sansar डेली करंट अफेयर्स, 25 December 2020

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 25 December 2020


GS Paper 1 Source : Indian Express

indian_express

UPSC Syllabus : The Freedom Struggle – its various stages and important contributors /contributions from different parts of the country.

Topic : Khudiram Bose

संदर्भ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

खुदीराम बोस और उनसे संबंधित घटनाएँ

  1. वर्ष 1889 में जन्मे, खुदीराम बोस को उनकी वीरता और निडरता के लिए बंगाल में अत्याधिक सम्मान दिया जाता है.
  2. हालांकि, सुभाष चंद्र बोस जैसे अन्य राष्ट्रव्यापी नेताओं के विपरीत, खुदीराम की विरासत काफी हद तक बंगाल तक ही सीमित रही है.
  3. वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन के दौरान उन्होंने सक्रिय रूप से अंग्रेजों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया.
  4. मात्र 15 वर्ष की आयु में खुदीराम बोस अनुशीलन समिति में शामिल हो गए. अनुशीलन समिति, 20 वीं सदी में बंगाल में क्रांतिकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली प्रारंभिक संस्था थी.
  5. अप्रैल, 1908 को किंग्सफोर्ड की गाड़ी पर बम फेंका गया, यद्यपि इस हमले में वह बच निकला, किंतु इसमें एक अन्य अंग्रेज़ अफसर के परिजनों की मृत्यु हो गई. इसके बाद खुदीराम बोस को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उन्हें फाँसी की सज़ा सुनाई. 11 अगस्त, 1908 को उन्हें फाँसी दे दी गई.

GS Paper 2 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Government policies and interventions for development in various sectors and issues arising out of their design and implementation.

Topic : Reliance and BP announce first gas from Asia’s deepest project

संदर्भ

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटिश पेट्रोलियम ने एशिया की सर्वाधिक गहरी परियोजना से प्रथम गैस उत्पादन की घोषणा की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटिश पेट्रोलियम ने आर क्लस्टर (R Cluster) से उत्पादन आरंभ करने की घोषणा की है. यह क्लस्टर भारत के पूर्वी तट पर केजी-डी 6 (कृष्णा गोदावरी धीरूभाई-6: KG-D6) ब्लॉक में अति-गहरे जल का गैस क्षेत्र है.

विदित हो कि यह एशिया में सर्वाधिक गहरा अपतटीय गैस क्षेत्र है, जो 2000 मीटर से अधिक गहराई पर स्थित है.

KG बेसिन

  • कृष्णा गोदावरी (KG) बेसिन वस्तुतः एक विस्तृत डेल्टाई मैदान है.
  • यह आंध्र प्रदेश में कृष्णा और गोदावरी नदियों द्वारा निर्मित किया गया है.
  • यह डेल्टा बंगाल की खाड़ी के निकटवर्ती क्षेत्रों में 50,000 वर्ग किमी तक विस्तृत है.
  • ज्ञातव्य है कि कृष्णा व गोदावरी नदियां बंगाल की खाड़ी में विसर्जित होती हैं.

धीरूभाई-6 (D6)

धीरूभाई-6 (D6) वह क्षेत्र है, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा भारत में सबसे बड़े गैस भंडार की खोज की गई थी.

इस परियोजना का माहात्म्य

  • इस परियोजना से प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी. इससे वर्ष 2023 तक भारत की गैस की मांग का लगभग 15% पूर्ण करने में सहायता प्राप्त होगी.
  • इससे भारत की गैस आयात पर निर्भरता कम होने के साथ-साथ ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा.
  • इसके अलावे, भारत के प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की भागीदारी में भी वृद्धि होगी.
  • एक आकलन के अनुसार, वर्तमान में भारत में 42 बिलियन टन तेल के जितना भंडार विद्यमान है. इसमें से लगभग 796 बिलियन टन अज्ञात हाइड्रोकार्बन भंडार हैं.

GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Conservation related issues.

Topic : IUCN Red List Updated

संदर्भ

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने संकटापन्न (threatened) प्रजातियों की लाल सूची को अद्यतन (update) किया है. संकटापन्न प्रजातियों की IUCN लाल सूची (red list) को वर्ष 1964 में स्थापित किया गया था. यह पादपों और जीवों की प्रजातियों के वैश्विक संरक्षण की स्थिति की विश्व की सबसे व्यापक सूची है.

अद्यतन की गई जानकारियाँ

  • मत्स्य, शार्क और मेंढकों की प्रजातियों सहित 31 अन्य प्रजातियां वन मे विलुप्त हो चुकी हैं.
  • 15 ताजे जल की मत्स्य प्रजातियाँ फिलीपींस में लानो झील (Lake Lanao) की स्थानिक हैं.
  • लॉस्‍ट शार्क (क्रिटिकली इंडेंजर्ड /संभवतः विलुप्त के रूप में सूचीबद्ध)
  • प्रोटेया कुल (दक्षिण अफ्रीकी पुष्पीय पादपों का एक जीनस) की तीन मैकाडैमिया प्रजातियां.

मुख्य तथ्य

  • वर्तमान में IUCN की लाल सूची में 112,432 प्रजातियां हैं और लगभग एक तिहाई (30,178) प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा विद्यमान है.
  • वर्ष 2009 के उपरांत से जेरडंस कॉर्सर (क्रिटिकली इंडेंजर्ड: CR) के अस्तित्व की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
  • हिमालयी बटेर (Himalayan Quail) (CR) को अंतिम बार वर्ष 2010 में देखा गया था. परन्तु इसके अभी भी विलुप्त होने का खतरा विद्यमान है और वर्ष 2023 तक इसके विलुप्त होने का अनुमान है.
  • ताजे जल की सभी पांच डॉल्फिन प्रजातियों यथा: गंगा, अमेजन, सिंधु, इरावदी और ट्युकूसी (Tucuxi) पर विलुप्त होने का खतरा विद्यमान है.

IUCN-threat-categories

IUCN की लाल सूची क्या है?

  • IUCN की लाल सूची संकटग्रस्त प्रजातियों की एक ऐसी सूची है जिसमें किसी भी पौधे अथवा प्राणी के वैश्विक संरक्षण की स्थिति दर्शाई जाती है.
  • यह सूची हजारों प्रजातियों के विलुप्त होने के संकट का मूल्यांकन कतिपय मानदंडों के आधार पर करती है. ये मानदंड अधिकांश प्रजातियों और विश्व के समस्त क्षेत्रों के लिए प्रासंगित होते हैं. इसका वैज्ञानिक आधार अत्यंत प्रबल होता है. अतः IUCN की लाल सूची को जैव विविधता की स्थिति से अवगत होने के लिए सर्वाधिक प्रमाणिक दस्तावेज माना जाता है.

लाल सूची की श्रेणियाँ

  • इसमें समस्त प्रजातियों की विलुप्ति से सम्बंधित 9 श्रेणियाँ होती हैं, जो NE (अमूल्यांकित) से लेकर EX (विलुप्त) तक होती हैं.
  • जिन प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा है उन्हें अत्यंत सकंटग्रस्त (Critically Endangered), संकटग्रस्त (Endangered) और संकटापन्न (Vulnerable) श्रेणियाँ दी जाती हैं.

विलुप्ति के खतरे की जाँच के आधार

  1. प्रजाति विशेष की संख्या में गिरावट की दर
  2. भौगोलिक प्रसार क्षेत्र
  3. प्रजाति विशेष की संख्या पहले से भी कम है
  4. प्रजाति बहुत छोटी है अथवा एक सीमित क्षेत्र में ही रहती है
  5. क्या संख्यात्मक विश्लेषण यह इंगित करता है कि प्रजाति विशेष पर विलुप्ति का बड़ा खतरा है.

IUCN

  • आईयूसीएन की स्थापना अक्टूबर, 1948 में फ्रांस के फॉन्टेनबेलाऊ शहर में आयोजित हुए एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रकृति के संरक्षण के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संघ ( International Union for the Protection of Nature or IUPN) के रूप में की गई थी.
  • 1956 में इस संघ का नाम IUPN से बदलकर IUCN कर दिया गया है अर्थात् अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature and Natural Resources)
  • आईयूसीएन दुनिया का पहला वैश्विक पर्यावरण संगठन है और आज के दिन में यह सबसे बड़ा वैश्विक संरक्षण नेटवर्क है.
  • लाल सूची IUCN के वैश्विक प्रजाति कार्यक्रम (Global Species Programme) में शामिल प्रजातियों के विलुप्त होने के जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए मात्रात्मक मानदंडों के एक समुच्चय का उपयोग करती है.
  • इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड में जेनेवा के निकट Gland में है.
  • IUCN मानव का प्रकृति के साथ जो व्यवहार है उसका अध्ययन करता है और दोनों के बीच संतुलन को संरक्षित करता है.
  • यह जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ टिकाऊ विकास और खाद्य सुरक्षा जैसी चुनौतियों पर विचार करता है.

GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Conservation; Environmental pollution

Topic : National Highways Corridor Project

संदर्भ

विश्व बैंक और भारत सरकार ने सुरक्षित और हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों (National Highways Corridor Project) के निर्माण के लिए $ 500 मिलियन की परियोजना के लिए एक समझौता किया.

हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा

  • हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना को इन चार राज्यों में विकसित किया जा रहा है –  हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश.
  • इस परियोजना के अंतर्गत सड़कों के आसपास पेड़-पौधे लगाए जाएंगे और पुनः उपयोग होने वाली सामग्री का सड़क निर्माण आदि में प्रयोग किया जाएगा.
  • इस परियोजना में विश्व बैंक की तरफ से हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना (GNHPC) के अंतर्गत दी जाने वाली 3,500 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी शामिल है.
  • परियोजना में राष्‍ट्रीय राजमार्गों का सतत् विकास और रखरखाव, संस्‍थागत क्षमता में बढ़ोतरी, सड़क सुरक्षा और अनुसंधान एवं विकास शामिल हैं.

परियोजना का महत्त्व

  • भारत में लगभग 40 प्रतिशत सड़क यातायात राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से होता है. हालाँकि इन राजमार्गों के कई हिस्से ऐसे हैं जिनकी क्षमता अपर्याप्त तथा जल निकासी से संबंधित संरचनाएँ कमज़ोर हैं. इसके अलावा इन हिस्सों में दुर्घटना प्रवण ब्लैक स्पॉट भी मौजूद हैं.
  • परिवहन से संबंधित बुनियादी ढाँचे का उद्देश्य निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना और लॉजिस्टिक्स खर्चे को कम करना है.
  • ऐतिहासिक रूप से भारत में परिवहन क्षेत्र ने महिलाओं के लिये सीमित रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए हैं. यह परियोजना परिवहन क्षेत्र में लिंग-संबंधी मुद्दों के गहन विश्लेषण के साथ-साथ राजमार्ग गलियारों में हरित प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने के लिये महिलाओं के नेतृत्त्व वाले सूक्ष्म उद्यमों और महिलाओं के सामूहिक प्रशिक्षण द्वारा महिलाओं हेतु रोज़गार सृजन में मंत्रालय की मदद करेगी.
  • यह भारतमाला परियोजना कार्यक्रम (Bharatmala Pariyojana Program-BPP) का भी समर्थन करेगी.

विश्व बैंक के बारे में

  • विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र संघ की विशिष्ट संस्था है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक नाम से भी जाना जाता है.
  • इसका मुख्यालय वाशिगटन डी. सी. में स्थित है.
  • इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ष 1944 में हुए ब्रेटनवुड्स सम्मेलन के अंतर्गत वर्ष 1945 में की गयी थी.
  • इस संस्‍था की स्‍थापना करने का मुख्‍य उद्देश्‍य विश्‍व युद्ध में बर्बाद हो चुकी अर्थव्‍यवस्‍था का पुनर्निमाण करना था.
  • यह सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान करता है.
  • विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं को एक व्यापक विश्व अर्थव्यवस्था में शामिल करने और विकासशील देशों में ग़रीबी उन्मूलन करने का प्रयास करता है.

वर्तमान विश्व बैंक के अंतर्गत निम्नलिखित संस्थाएँ सम्मिलित हैं :-

  • अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (1945);
  • इंटरनेशनल फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन (1956);
  • इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (1960);
  • इंटरनेशनल सेंटर फॉर सेटलमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट डिस्प्यूट (1966);
  • मल्टीलैटेरल इन्वेस्टमेंट गारंटी एजेंसी (1988)

Prelims Vishesh

CMS-01 :-

  • हाल ही में, इसरो (ISRO) ने देश का 42वाँ संचार उपग्रह CMS-01 प्रक्षेपित किया.
  • CMS-01 द्वारा आवृत्ति स्पेक्ट्रम के विस्तारित-C बैंड में सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
  • इसका कवरेज, भारतीय मुख्य भूमि, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह तक होगा.
  • यह उपग्रह जीसैट और इनसैट श्रृंखला के बाद भारत द्वारा संचार उपग्रहों की एक नई श्रृंखला में प्रथम उपग्रह होगा.

CORPAT exercise :-

हाल ही में, भारतीय नौसेना और इंडोनेशिया की नौसेना के मध्य 35वीं भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त आयोजित की गई है.

Human Freedom Index 2020 :-

  • यह अमेरिकी थिंक टैंक कैटो इंस्टीट्यूट और कनाडा स्थित फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित किया गया था.
  • इस सूचकांक में वर्ष 2008 (पूर्व वर्ष) से वर्ष 2018 (हालिया वर्ष) तक 162 देशों को रैंक प्रदान करने के लिए व्यक्तिगत, नागरिक और आर्थिक स्वतंत्रता के 76 संकेतकों को ध्यान में रखा गया है.
  • चीन (129), बांग्लादेश (139) और पाकिस्तान (140) की तुलना में भारत 111वें स्थान पर है. सूचकांक में न्यूजीलैंड को प्रथम स्थान दिया गया है.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs – Sansar DCA

November, 2020 Sansar DCA is available Now, Click to Download

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]