Sansar Daily Current Affairs, 24 December 2017
GS Paper 3:
Topic: Tropical Storm Tembin – उष्णकटिबंधीय टेम्बिन तूफ़ान
24 दिसम्बर, 2017 को उष्णकटिबंधीय तूफान टेम्बिन (tembin storm) ने South China Sea के फिलीपीन द्वीपों में भारी तबाही मचाई है. इसकी स्पीड 120km/hr से 145 km/hr बताई जा रही है. अभी तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 208 लोगों की जान चली गई है और 140 लोग missing हैं. यह तूफ़ान Phillipines islands में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन का कारण बना.
Philippines द्वीपों में तबाही लाने वाली यह नवीनतम आपदा है. इस इलाके में हर साल लगभग 20 तूफान और अन्य आपदाएँ आती हैं. पेसिफ़िक टाइफून बेल्ट (Pacific typhoon belt) पर स्थित द्वीपसमूहों में विश्व में सबसे अधिक आपदा आती है.
Tembin इस typhoon का international नाम है. इस typhoon को Philippines में Vinta के नाम से जाना जाता है.
GS Paper 3:
Topic: Kaleshwaram Project
- केंद्र सरकार ने हाल ही में तेलंगाना राज्य की Kaleshwaram Project/कालेश्वरम परियोजना को पर्यावरण स्वीकृति (environmental clearance) प्रदान कर दी.
- Kaleshwaram Project एक लिफ्ट इरिगेशन स्कीम (Lift-irrigation scheme) है जिससे करीमनगर, वारंगल, निजामाबाद, मेडक जिलों को लाभ होगा.
- इस परियोजना के माध्यम से गोदावरी नदी की सहायक नदी (tributary river) प्रनहिता (Pranahita) के पानी को lift किया जायेगा.
- Lift Irrigation System या उद्वह सिंचाई प्रणाली में नीचे स्थित जल को pumps के द्वारा ऊपर स्थित भूभागों में पहुँचाया जाता है.
GS Paper 3:
Topic: प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY)
- PMRPY scheme को नियुक्ति प्रदान करने वाले लोगों (employers) को नए रोजगार के निर्माण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है.
- इस योजना के तहत नए नियुक्त कर्मचारी की EPS का 8.33% योगदान का वहन भारत सरकार करेगी.
- PMRPY scheme से नियुक्ति करने वाले व्यक्ति को अपना staff बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा.
- इस योजना का यह भी लाभ है कि अधिक से अधिक व्यक्ति ऐसे establishment में सम्मिलित होंगे.
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का एक लाभ यह भी है कि अधिक से अधिक लोग नियुक्त होकर various social security benefits/सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न लाभ प्राप्त करने की स्थिति में आ जायेंगे.
Source: The Hindu, PIB
Also read>>
3 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 24 December 2017”
2016 tan ka current affaire chahiye
very very thanks sir i.m not able to couching .but this veb. is very nice .because this is best for me.
v.v.thanx sir
Thanks sir