Sansar डेली करंट अफेयर्स, 23 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 23 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Khongjom Battle Day

  1. मणिपुर ने हाल ही में 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध की स्मृति में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया.
  2. खोंगजोम थौबल जिले का एक अत्यंत चर्चित पर्यटन स्थल है.
  3. 1891 का संघर्ष मणिपुर रियासत और ब्रिटिश साम्राज्य के बीच लड़ी गई आखिरी लड़ाई थी.
  4. यह युद्ध मणिपुर के खेबा पहाड़ियों में लड़ा गया था.
  5. मणिपुर इस युद्ध में हार गया और फिर ब्रिटिश शासन की वहाँ शुरुआत हुई.
  6. मणिपुर सरकार 23 अप्रैल को हर साल ‘खोंगजोम दिवस’ मनाती है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ग्राम स्वराज अभियान

  1. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की कि “ग्राम स्वराज अभियान” 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक आयोजित किया जाएगा.
  2. इस अभियान का नारा है – “सबका साथ, सबका गाँव, सबका विकास”.
  3. इस अभियान का उद्देश्य है – सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना, सरकार के द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के विषय में ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और कल्याण-कार्यक्रमों पर ग्रामीणों की प्रतिक्रिया प्राप्त करना.
  4. ये कल्याणकारी कार्यक्रम हैं – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: दीव स्मार्ट सिटी

  1. दीव भारत का ऐसा पहला शहर बन गया है जो दिन के समय शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल करता है.
  2. जबकि यह शहर पिछले वर्ष अपनी खपत की 73% बिजली गुजरात से आयात कर रहा था.
  3. दीव सरकार अपने निवासियों को अपने घर के छतों पर 1-5 किलोवाट वाले सौर पैनलों को स्थापित करने के लिए 10,000-50,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करती है.
  4. कम लागत वाली सौर ऊर्जा के कारण आवासीय श्रेणी में आने वाले घरों में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली शुल्क में इस वर्ष 10% से 15% की कमी देखी गई है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Earth BioGenome Project और Eukaryotes

  1. वैज्ञानिकों ने धरती पर सभी यूकेरियोटिक प्रजातियों के जीनोम का अनुक्रम, सूची और विश्लेषण तैयार करने हेतु BioGenome Project का प्रस्ताव दिया है.
  2. Eukaryotes प्रजाति में बैक्टीरिया (bacteria) और आर्केआ (archaea) को छोड़कर सभी जीव शामिल होते हैं.
  3. इसमें वे पौधे, जानवर, कवक और अन्य जीव शामिल होते हैं जिनकी कोशिकाओं में एक नाभिक होता है जहाँ उनके गुणसूत्र डीएनए स्थित होते हैं.
  4. पृथ्वी पर लगभग 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ Eukaryotes प्रजातियाँ हैं.
  5. पृथ्वी बायो-जिनोम परियोजना (EBP) का मुख्य लक्ष्य है – Eukaryotes की डेढ़ करोड़ ज्ञात प्रजातियों के जीनोम को अनुक्रमित और कार्यात्मक रूप से लिपिबद्ध करके हमारे ग्रह पर जीवन के विकास और संगठन के इतिहास को समझना.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: GI Tag

  1. GI का full-form है – Geographical Indicator
  2. भौगोलिक संकेतक के रूप में GI tag किसी उत्पाद को दिया जाने वाला एक विशेष टैग है.
  3. नाम से स्पष्ट है कि यह टैग केवल उन उत्पादों को दिया जाता है जो किसी विशेष भगौलिक क्षेत्र में उत्पादित किये गए हों.
  4. यदि आपको कुछ उदाहरण दूँ तो शायद आप इसे और अच्छे से समझोगे….जैसे – बनारसी साड़ी, कांचीपुरम की साड़ी, मालदा आम, मुजफ्फरपुर की लीची, बीकानेरी भुजिया, कोल्हापुरी चप्पल, अलीगढ़ का ताला आदि.
  5. इस tag के कारण उत्पादों को कानूनी संरक्षण मिल जाता है.
  6. यह टैग ग्राहकों को उस उत्पाद की प्रामाणिकता के विषय में आश्वस्त करता है.
  7. डब्ल्यूटीओ समझौते के अनुच्छेद 22 (1) के तहत GI को परिभाषित किया गया है.

GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic: विश्व में सर्वाधिक धन-प्रेषण

  1. विश्व बैंक के एक रिपोर्ट (Migration and Development Brief) के अनुसार विश्व में धन-प्रेषण की सबसे अधिक प्राप्ति भारत में होती है.
  2. भारत का पिछले साल भी धन-प्रेषण की प्राप्ति में पहला स्थान था.
  3. दूसरा स्थान चीन, तीसरा स्थान फिलिपीन्स, चौथा स्थान मेक्सिको, पाँचवा स्थान नाइजीरिया और छठा स्थान मिस्र का है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]