Sansar डेली करंट अफेयर्स, 21 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 21 May 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Irish abortion referendum

  1. हाल ही में आयरलैंड ने गर्भपात पर लागू प्रतिबंध को हटाने या रखने के विषय में जनमत संग्रह कराएगा.
  2. इस जनमत संग्रह में बहुमत ने गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को उठाने के पक्ष में मत दिया.
  3. ज्ञातव्य है कि आयरलैंड प्रमुख रूप एक रोमन कैथोलिक देश है जहाँ गर्भपात पर प्रतिबंध का इतिहास रहा है.
  4. 1983 में भी इस विषय में एक जनमत संग्रह कराया गया है जिसका परिणाम गर्भपात के विरुद्ध आया था.
  5. आशा है कि इस जनमत संग्रह के आधार पर गर्भपात में छूट दी जायेगी तथा इसको कानूनी आधार देने के लिए संविधान में समुचित संशोधन किया जायेगा.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : दो नए राज्यपाल की नियुक्ति

  1. गणेश लाल को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  2. कुम्मन्नम राजशेखरन को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  3. गवर्नर की नियुक्ति आदि की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें >> राज्यपाल

GS Paper 1 Source: The Hindu

Topic : Indian National Trust for Art and Cultural Heritage (INTACH)

  1. भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास (INTACH) दुर्लभ तिब्बती ग्रन्थ “Gyetongba” का पुनः संकलन तैयार कर रहा है जिसमें सोने की अक्षरों में बुद्ध की शिक्षाएं 600 से अधिक पन्नों में अंकित हैं.
  2. Gyetongba ग्रन्थ सम्भोता (Sambhota) लिपि में लिखा हुआ है.
  3. ज्ञातव्य है कि इस लिपि का नाम उसके प्रणेता सम्भोता के नाम पर है.
  4. संकलन का यह कार्य पश्चिम बंगाल का एक बौद्ध मठ कर रहा है जिसका नाम Mak Dhog Monastery है.
  5. INTACH एक स्वायत्त गैर-सरकारी संस्था/non-profit निकाय है.
  6. यह भारतीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करता है.
  7. इसकी स्थापना 1984 में हुई थी.
  8. 2007 में संयुक्त राष्ट्र ने INTACH को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् के लिए विशेष सलाहकार का दर्जा प्रदान किया.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Global Wind Summit

  1. वैश्विक पवन शिखर सम्मलेन की पहली बैठक हैम्बर्ग, जर्मनी में आयोजित की जा रही है.
  2. यह सम्मलेन दो भागों में सपन्न होगा -विंडएनर्जी हैम्बर्ग और विंडयूरोप.
  3. इस शिखर सम्मलेन में विश्व-भर के पवन ऊर्जा उद्योग से सम्बंधित लोग उपस्थित होंगे तथा पवन से ऊर्जा उत्पन्न करने की पर्यावरण-अनुकूल पद्धतियों के विषय में नवाचार पर चर्चा करेंगे.

GS Paper 3 Source: Times of India

Topic : Eastern Peripheral Expressway

  1. पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया.
  2. इसकी लम्बाई 135 किलोमीटर है.
  3. यह NH1 और NH2 को दिल्ली के पूर्वी भाग से जोड़ेगा.
  4. इस एक्सप्रेसवे का उद्देश्य है ट्रैफिक का मार्ग बदलकर दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाना तथा प्रदूषण को कम करना.
  5. यह मार्ग हरयाणा के कुंडिल से हरयाणा के ही पलवल तक जाएगा.
  6. यह भारत का पहला ऐसा पहला  एक्सप्रेसवे होगा जहाँ सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जायेगा.
  7. इसमें हर 500 मीटर पर rain harvesting का प्रावधान है.
  8. साथ ही इसमें देश के 36 प्रसिद्ध स्मारकों की प्रतिकृतियाँ और 40 फव्वारे (fountains) होंगे.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : वायु को साफ़ करने वाले नैनो-कम्पोजिट पदार्थ की खोज

  1. वैज्ञानिकों ने एक नैनो-कम्पोजिट पदार्थ का आविष्कार किया है जो वातावरण में स्थित कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता को घटा सकता है.
  2. यह पदार्थ ग्रेफिन (graphene) और प्लैटिनम तथा पैलेडियम की मिश्र धातु से बना है.
  3. इस पदार्थ का आधार graphene का है जिसपर प्लैटिनम तथा पैलेडियम की मिश्र धातु के सूक्ष्म कण सुसज्जित किये गए हैं.
  4. यह पदार्थ कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाईऑक्साइड में बदल देता है जिसके कारण उसकी विषाक्तता में कमी आ जाती है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]