Sansar डेली करंट अफेयर्स, 21 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 21 June 2018

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : ‘Women Wizards Rule Tech’ Programme

  1. ‘Women Wizards Rule Tech’ NASSCOM द्वारा अनावरण किया गया एक कार्यक्रम है जो महिला इंजीनियरों के लिए है जो सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत हैं.
  2. इस कार्यक्रम का उद्देश्य IT उद्योग में वरिष्ठ स्तरों में महिलाओं की संख्या बढ़ाना है.
  3. Women Wizards Rule Tech कार्यक्रम चेन्नई में मार्च 2018 को आयोजित नासकोम विविधता एवं समावेशन शिखर सम्मलेन (Nasscom Diversity and Inclusion Summit) में घोषित किया गया था.
  4. NASSCOM का full-form है – National Association of Software and Services Companies
  5. NASSCOM एक व्यापारिक संगठन है जो भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) एवं व्यापार प्रक्रिया की आउटसोर्सिंग (BPO) उद्योग से सम्बंधित है.
  6. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी.
  7. यह एक लाभ-रहित संगठन है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : NASSCOM और Women Wizards Rule Tech कार्यक्रम.
  • Mains के लिए : आईटी उद्योग में भारतीय महिलाएँ- स्थिति और चुनौतियाँ.

GS Paper 2 Source: The PIB

pib_logo

Topic : National Testing Agency

  1. विदित हो कि CBSE न केवल 10वीं और 12वीं की परीक्षा लेता है अपितु मेडिकल आदि कई अन्य परीक्षाएँ भी संचालित करता है.
  2. CBSE के इस बोझ को हल्का करने के लिए सरकार ने एक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी गठित करने का निर्णय लिया है.
  3. यह एजेंसी पेपर सेट करने वालों को अच्छे ढंग से प्रश्न-पत्र सेट करने का प्रशिक्षण देगी.
  4. यह पहले से बेहतर आदर्श प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएगी.
  5. इस एजेंसी के लिए 2017-18 के बजट में राशि की व्यवस्था की गई थी और तदनुसार नवम्बर 2017 को सरकार ने इसके एक स्वायत्त संगठन के रूप में गठन की मंजूरी दे दी.
  6. इस एजेंसी का अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त कोई विख्यात शिक्षाविद होगा.
  7. इसका एक प्रशासक बोर्ड होगा जिसमें समन्धित शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे.
  8. NTA का प्रयास रहेगा की ग्रामीण विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएँ.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims और Mains के लिए : NTA, इसकी आवश्यकता और कार्य

GS Paper 2 Source:

the_hindu_sansar

Topic : National Health Resource Repository (NHRR)

  1. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संसाधन भंडार (NHRR) का शुभारम्भ किया है.
  2. भारत में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से सम्बंधित सेवाओं के विषय में इस भंडार में जानकारी संचित की जायेगी जिसे सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जनसामान्य को उपलब्ध कराया जाएगा.
  3. इस परियोजना में ISRO की भी भागीदारी होगी जो डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.
  4. NHRR में निजी और सरकारी दोनों प्रकार के अस्पतालों और संस्थानों की सूचनाएँ एकत्र रहेंगी.
  5. यह एक विश्वसनीय सूचना-संग्रह है जिसका लाभ जनसामान्य देश-भर में फैले हुए अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधाओं को जानने और उसका उपयोग करने में कर सकता है.
  6. इन सूचनाओं से सरकार और निजी क्षेत्र को यह पता चलेगा कि भारत के किस भाग में चिकित्सा सुविधाओं की कमी है जिससे कि उस कमी दूर करने के लिए उचित कार्रवाई की जा सके.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims और Mains के लिए : NHRR- विशेषताएँ, महत्व और उपयोग.

GS Paper 2 Source:

the_hindu_sansar

Nuclear-arsenals-world-map

Topic : Nuclear arsenals around the globe

  1. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने शस्त्रीकरण, नि:शस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की वर्तमान स्थिति पर वार्षिक रिपोर्ट 2018 संस्करण जारी किया है.
  2. रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व-भर में 9 ऐसे देश हैं जिनके पास आणविक शस्त्र हैं. वे हैं – रूस, अमेरिका, UK, फ़्रांस, चीन, इजराइल, भारत, पाकिस्तान और उत्तरी कोरिया.
  3. चीन अपने आणविक अस्त्रों के प्रक्षेपण के कार्यक्रम का लगातार आधुनिकीकरण करता जा रहा है और साथ ही अपने आणविक हथियारों की संख्या भी बढ़ा रहा है.
  4. चीन के पास आज 280 आणविक बम हैं जबकि पिछली बार 2017 के रिपोर्ट में यह संख्या 270 थी.
  5. विश्व-भर में 14,465 आणविक बम हैं जिनमें से 92% हिस्सा अमेरिका और रूस के पास है जबकि दोनों देशों ने नि:शस्त्रीकरण संधि, 2010 के तहत अपनी परमाणु भंडार में कमी है.
  6. एक ओर जहाँ विश्व-भर में आणविक हथियारों में कमी होती जा रही है वहीं पाकिस्तान और भारत अपने आणविक शस्त्रागार में वृद्धि करते जा रहे हैं.
  7. 2017 में भारत के पास जहाँ 120-130 परमाणु बम थे, अब भारत के पास 130-140 परमाणु बम हो गये हैं.
  8. उधर पाकिस्तान ने भी अपने परमाणु हथियारों की संख्या 130-140 से बढाकर 140-150 कर लिया है.
  9. SIPRI का गठन स्टॉकहोम (स्वीडन की राजधानी) में 1966 में हुई थी.
  10. इसका एक कार्यालय बीजिंग, चीन में भी है और पूरी दुनिया में इसे एक सम्मानित थिंक-टैंक के रूप में जाना जाता है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : SIPRI, मुख्यालय, कौन किस स्थान में है.
  • Mains के लिए : परमाणु निरस्त्रीकरण- जरूरत, चुनौतियाँ और वैश्विक प्रयास.

GS Paper 2 Source:

the_hindu_sansar

Topic : UN Human Rights Council

  1. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) से अमेरिका हट गया है.
  2. उसका कहना है कि यह परिषद् इजरायल के साथ भेद-भाव करती है.
  3. ज्ञातव्य हो कि हाल ही में अमेरिका ने इरान से 2015 में हुए आणविक समझौते से भी अपने हाथ खींच लिए हैं.
  4. अमेरिका को इस परिषद् से दो शिकायते हैं – i) इसके सदस्यों के चयन से वह असंतुष्ट है ii) उसका विश्वास है कि यह परिषद् उसके मित्र देश इजरायल के द्वारा हुए मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के ही पीछे पड़ी रहती है.
  5. जब 2006 में यह परिषद् गठित हुई थी तो उस समय में भी अमेरिका इसमें शामिल नहीं हुआ था क्योंकि तत्कालीन US राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का कहना था कि इस परिषद् में वैसे लोग सदस्य बनाए गए हैं जो स्वयं मानवाधिकार के उल्लंघन के दोषी हैं.
  6. हालाँकि ओबामा के काल में अमेरिका इस परिषद् में शामिल हो गया था.
  7. UNHRC में 47 देशों के प्रतिनिधि सदस्य हैं जिनका चयन 3 वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) द्वारा किया जाता है.
  8. यह परिषद् वर्ष में तीन बार बैठती है और विश्व-भर में चर्चित मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर विचार करती है तथा बहुमत से अबाध्यकारी संकल्प जारी करती है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : UNHRC – कार्य
  • Mains के लिए : अमेरिका के UNHRC से हटने से वैश्विक प्रभाव.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]