Sansar डेली करंट अफेयर्स, 21 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 21 January 2018


GS Paper 3:

Topic: वर्ल्ड इकनोमिक फोरम मीटिंग 2018

  1. विश्व आर्थिक मंच 2018 की वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड में आयोजित की जाएगी.
  2. विश्व आर्थिक मंच एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य वैश्विक स्थिति में सुधार लाना है. इसके लिए यह व्यवसाय जगत, राजनैतिक जगत, शैक्षणिक जगत के अग्रणी व्यक्तियों को वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग सम्बन्धी एजेंडा को आकार देने के लिए प्रतिनियुक्त करता है.
  3. World Economic Forum को 1971 में एक गैर-लाभकारी संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था.
  4. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है.
  5. विश्व आर्थिक मंच वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी रिपोर्ट, यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट (GCR) जारी करता है.

GS Paper 3:

Topic: भारत के वीर

  1. भारत के वीर एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसमें कोई भी व्यक्ति केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए राजकोषीय योगदान कर सकता है.
  2. CAPF के अंतर्गत आते हैं – असम राइफल्स, बॉर्डर सिक्यूरिटी फाॅर्स, नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फाॅर्स, नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फाॅर्स, सशस्त्र सीमा बल.
  3. इस पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति शहीदों के व्यक्तिगत खाते (अधिकतम 15 लाख रुपये) में सीधे दान कर सकता है या भारत के वीर कोष फंड में दान कर सकता है.

GS Paper 3:

Topic: सुलभ भारत अभियान (AIC)

  1. यह दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) का एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख अभियान है.
  2. सुलभ भारत अभियान का उद्देश्य पूरे देश में अलग-अलग तरीके से विकलांगों के लिए एक निर्बाध और अनुकूल वातावरण बनाना है.
  3. इस अभियान को UNCRPD (संयुक्त राष्ट्र विकलांग जनाधिकार सम्मेलन) के अनुरूप तैयार किया गया है जिसपर भारत ने हस्ताक्षर किये हैं.
  4. हर जगह सुलभ पहुँच बनाने के लिए अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों के लिए इस अभियान को तीन क्षैतिज विभागों में विभाजित किया गया है:-
  1. निर्माण सम्बन्धी सुविधा (जैसे- लिफ्ट, स्वचालित सीढियों का निर्माण आदि),
  2. परिवहन की सुविधा (जैसे – बस, रेल आदि में प्रवेश करने की विशेष सुविधा)
  3. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT)

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]