Sansar डेली करंट अफेयर्स, 20 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 20 May 2018


GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic : Common Services Centers (CSCs)

  1. सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) डिजिटल इंडिया का मुख्य रणनीतिक अंग है.
  2. इन केन्द्रों के माध्यम से भारत के गाँवों में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उपलब्ध कराया जाता है.
  3. डिजिटल इंडिया के तीन विज़न एरिया हैं – प्रत्येक नागरिक को डिजिटल सुविधा की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना, माँग के अनुसार प्रशासन और सेवा उपलब्ध कराना, नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना.
  4. CSCs इन तीनों विजनों को साकार सहायता प्रदान करती है.
  5. साथ ही ये केंद्र ग्रामीण उद्यमिता, क्षमता निर्माण एवं आजीविका सृजन में भी सहायक है.
  6. CSC project मई 2006 में सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना के एक प्रमुख अव्यव के रूप में स्वीकृत किया गया था.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic : ‘Clean Air India Initiative’ का सूत्रपात

  1. हाल ही में अपने भारत यात्रा के दौरान नीदरलैंड के प्रधानमन्त्री Mark Rutte ने Clean Air India योजना का शुभारम्भ किया.
  2. क्लीन एयर इंडिया योजना नीदरलैंड के स्टार्ट-अप मंच गेट इन द रिंग , भारत के स्टार्ट-अप इंडिया तथा INDUS forum नामक भारत-नीदरलैंड ऑनलाइन प्लेटफार्मकी एक संयुक्त पहल है.
  3. इस अभियान का उद्देश्य दोनों देशों के सहयोग से भारतीय शहरों की वायु को स्वच्छतर बनाना है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Nari Shakti Puraskar

  1. नारी शक्ति पुरस्कार 2017 हाल में ही INSV तरणी टीम को दिया गया है.
  2. यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रपति श्री. रामनाथ कोविंद के द्वारा राष्ट्रपति भवन में नारी दिवस (08th मार्च, 2018) के अवसर पर प्रदान किया गया.
  3. भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार सुप्रसिद्ध महिलाओं और संस्थानों को महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित उनकी सेवाओं को मान्यता देते हुए प्रदान किया जाता है.
  4. यह पुरस्कार 1999 में शुरू किया गया था.
  5. इस राष्ट्र-स्तरीय पुरस्कार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिया जाता है.
  6. इस पुरस्कार के अंतर्गत सम्बंधित व्यक्ति अथवा संस्थान को 1 लाख की नकद राशि तथा प्रशस्ति-पत्र दिए जाते हैं.
  7. Read about INSV Tarini

GS Paper 2 Source: PIB

Topic : गृह विभाग में Women Safety Division

  1. महिला सुरक्षा से सम्बंधित समस्याओं के समाधान हेतु गृह विभाग (MHA) ने एक अलग प्रभाग का सृजन किया है.
  2. महिला सुरक्षा प्रभाग (WSD) का प्रमुख संयुक्त सचिव स्तर का एक अधिकारी होगा जो सम्बंधित विभागों, मंत्रालयों के साथ समन्वय कर नारी सुरक्षा से सम्बन्धित मामलों को देखेगा.
  3. यह प्रभाग नारी सुरक्षा के अतिरिक्त इन विषयों को भी देखेगा –
  • महिलाओं और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध अपराध
  • बच्चों और वृद्धों के प्रति अपराध
  • देह व्यापार-विरोधी कोषांग
  • जेल कानून और जेल सुधार से सम्बंधित मामले
  • Nirbhaya Fund के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाएँ
  • क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग & नेटवर्क सिस्टम (CCTNS)

GS Paper 3 Source: PIB

Topic : Inter-State Council (ISC)

  1. गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राजीय परिषद् की स्थाई समिति पुंछी रिपोर्ट (Puncchi Report) पर विचार-विमर्श पूरा किया.
  2. पुंछी आयोग की रिपोर्ट के खंड VI में पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन और बुनियादी ढांचे से संबंधित सिफारिशें हैं.
  3. पुंछी आयोग की रिपोर्ट का खंड VII सामाजिक-आर्थिक विकास, लोकनीति और सुशासन से संबंधित है.
  4. अंतर्राजीय परिषद् (ISC) संघ और राज्यों से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श करके अपनी अनुसंशाएँ सरकार को सौंपती है.
  5. यह परिषद् संविधान के अनुच्छेद 263 के आलोक में गठित है.
  6. अंतर्राजीय परिषद् स्थायी संवैधानिक निकाय नहीं है.
  7. जब कभी राष्ट्रपति को ऐसा प्रतीत होता है कि संघ और राज्यों से सम्बंधित किसी मामले पर विचार-विमर्श आवश्यक है तो वह अन्तर्राजीय परिषद् की बैठक बुलाता है.
  8. इस परिषद् में निम्नलिखित अध्यक्ष/सदस्य होते हैं –
  • इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है.
  • सभी राज्यों/UTs के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते हैं.
  • इसके अतिरिक्त भारत सरकार के 6 मंत्रालयों के कैबिनेट स्तर के मंत्री इसके सदस्य होते हैं जिनका नामांकन प्रधानमन्त्री करता है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]