Sansar Daily Current Affairs, 20 May 2018
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic : Common Services Centers (CSCs)
- सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) डिजिटल इंडिया का मुख्य रणनीतिक अंग है.
- इन केन्द्रों के माध्यम से भारत के गाँवों में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उपलब्ध कराया जाता है.
- डिजिटल इंडिया के तीन विज़न एरिया हैं – प्रत्येक नागरिक को डिजिटल सुविधा की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना, माँग के अनुसार प्रशासन और सेवा उपलब्ध कराना, नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना.
- CSCs इन तीनों विजनों को साकार सहायता प्रदान करती है.
- साथ ही ये केंद्र ग्रामीण उद्यमिता, क्षमता निर्माण एवं आजीविका सृजन में भी सहायक है.
- CSC project मई 2006 में सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना के एक प्रमुख अव्यव के रूप में स्वीकृत किया गया था.
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic : ‘Clean Air India Initiative’ का सूत्रपात
- हाल ही में अपने भारत यात्रा के दौरान नीदरलैंड के प्रधानमन्त्री Mark Rutte ने Clean Air India योजना का शुभारम्भ किया.
- क्लीन एयर इंडिया योजना नीदरलैंड के स्टार्ट-अप मंच गेट इन द रिंग , भारत के स्टार्ट-अप इंडिया तथा INDUS forum नामक भारत-नीदरलैंड ऑनलाइन प्लेटफार्मकी एक संयुक्त पहल है.
- इस अभियान का उद्देश्य दोनों देशों के सहयोग से भारतीय शहरों की वायु को स्वच्छतर बनाना है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Nari Shakti Puraskar
- नारी शक्ति पुरस्कार 2017 हाल में ही INSV तरणी टीम को दिया गया है.
- यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रपति श्री. रामनाथ कोविंद के द्वारा राष्ट्रपति भवन में नारी दिवस (08th मार्च, 2018) के अवसर पर प्रदान किया गया.
- भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार सुप्रसिद्ध महिलाओं और संस्थानों को महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित उनकी सेवाओं को मान्यता देते हुए प्रदान किया जाता है.
- यह पुरस्कार 1999 में शुरू किया गया था.
- इस राष्ट्र-स्तरीय पुरस्कार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिया जाता है.
- इस पुरस्कार के अंतर्गत सम्बंधित व्यक्ति अथवा संस्थान को 1 लाख की नकद राशि तथा प्रशस्ति-पत्र दिए जाते हैं.
- Read about INSV Tarini
GS Paper 2 Source: PIB
Topic : गृह विभाग में Women Safety Division
- महिला सुरक्षा से सम्बंधित समस्याओं के समाधान हेतु गृह विभाग (MHA) ने एक अलग प्रभाग का सृजन किया है.
- महिला सुरक्षा प्रभाग (WSD) का प्रमुख संयुक्त सचिव स्तर का एक अधिकारी होगा जो सम्बंधित विभागों, मंत्रालयों के साथ समन्वय कर नारी सुरक्षा से सम्बन्धित मामलों को देखेगा.
- यह प्रभाग नारी सुरक्षा के अतिरिक्त इन विषयों को भी देखेगा –
- महिलाओं और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध अपराध
- बच्चों और वृद्धों के प्रति अपराध
- देह व्यापार-विरोधी कोषांग
- जेल कानून और जेल सुधार से सम्बंधित मामले
- Nirbhaya Fund के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाएँ
- क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग & नेटवर्क सिस्टम (CCTNS)
GS Paper 3 Source: PIB
Topic : Inter-State Council (ISC)
- गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राजीय परिषद् की स्थाई समिति पुंछी रिपोर्ट (Puncchi Report) पर विचार-विमर्श पूरा किया.
- पुंछी आयोग की रिपोर्ट के खंड VI में पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन और बुनियादी ढांचे से संबंधित सिफारिशें हैं.
- पुंछी आयोग की रिपोर्ट का खंड VII सामाजिक-आर्थिक विकास, लोकनीति और सुशासन से संबंधित है.
- अंतर्राजीय परिषद् (ISC) संघ और राज्यों से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श करके अपनी अनुसंशाएँ सरकार को सौंपती है.
- यह परिषद् संविधान के अनुच्छेद 263 के आलोक में गठित है.
- अंतर्राजीय परिषद् स्थायी संवैधानिक निकाय नहीं है.
- जब कभी राष्ट्रपति को ऐसा प्रतीत होता है कि संघ और राज्यों से सम्बंधित किसी मामले पर विचार-विमर्श आवश्यक है तो वह अन्तर्राजीय परिषद् की बैठक बुलाता है.
- इस परिषद् में निम्नलिखित अध्यक्ष/सदस्य होते हैं –
- इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है.
- सभी राज्यों/UTs के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते हैं.
- इसके अतिरिक्त भारत सरकार के 6 मंत्रालयों के कैबिनेट स्तर के मंत्री इसके सदस्य होते हैं जिनका नामांकन प्रधानमन्त्री करता है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs