Sansar डेली करंट अफेयर्स, 2 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 2 May 2018


GS Paper 1: Source: The Hindu

Topic: यांगली त्यौहार

  1. तिवा जनजाति लोग यांगली त्यौहार मनाते हैं.
  2. यह त्यौहार असम के करबी एंग्लोंग जिले में मनाया जाता है.
  3. यांगली तिवा जनजाति (tiwa tribes) के लिए एक महत्त्वपूर्ण त्यौहार है क्योंकि यह त्यौहार कृषि से सम्बंधित है जो उनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत है.
  4. इस पर्व में असम के तिवा जनजाति के लोग अच्छी फसल के साथ-साथ कीटों और अन्य हानिकारक प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए भगवान् से प्रार्थना करते हैं.
  5. यह त्यौहार हर तीन साल में मनाया जाता है.
  6. इस उत्सव के तुरंत बाद धान की बुवाई शुरू की जाती है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Rainbow Mountain

  1. इंद्रधनुष माउंटेन, जिसे विनीकुंका (Vinicunca) भी कहा जाता है, पेरू में है.
  2. यह एंडीज़ पर्वतमाला में समुद्र तल से 16,000 फीट (5,000 मीटर) पर स्थित है.
  3. एंडीज दुनिया की सबसे लंबी महाद्वीपीय पर्वत श्रृंखला है.
  4. यह लाखों साल पहले जमा हुई बहुरंगी तलछटों से बनी हुई एक छोटी और लम्बी पहाड़ी है जो टेक्टोनिक प्लेट के चलते उभर के सामने आई.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण एशियाई क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण 70 लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है.
  2. ये आँकड़े वर्ष 2016 में किये गए सर्वेक्षण पर आधारित हैं.
  3. PM 2.5 लेवल में विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के शहर हैं इनमें  कानपुर पहले नंबर पर और फरीदाबाद दूसरे नंबर पर पाया गया है.
  4. जहाँ तक PM 10 level का प्रश्न है विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के ही शहर हैं.

GS Paper 2: Source: Economic Times

Topic: विश्व स्वर्ण परिषद्

  1. विश्व स्वर्ण परिषद् द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च 2018 की अवधि के दौरान वैश्विक सोने की माँग में पिछले वर्ष की इसी अवधि की माँग की अपेक्षा 7% ह्रास देखने में आया है.
  2. सोने की माँग घाट करके 973 टन हो गई है.
  3. इस ह्रास का कारण निवेश माँग (investment demand) में गिरावट है.
  4. विश्व स्वर्ण परिषद् स्वर्ण व्यापार के बाजार के विकास से सम्बंधित एक संगठन है.
  5. इस परिषद् का मुख्यालय लन्दन में है और इसके कार्यालय भारत, चीन, सिंगापुर, जापान और अमेरिका में हैं.
  6. इस परिषद् के सदस्य विश्व की अग्रणी स्वर्ण खनन कंपनियाँ होती हैं.

GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic: FDI Confidence Index

  1. वर्ष 2018 का FDI आत्मविश्वास सूचकांक जारी कर दिया गया है.
  2. “A.T. Kearney” नामक वैश्विक प्रबंधन सलाहकार फर्म द्वारा यह सूचकांक तैयार किया गया है.
  3. यह एक वार्षिक सर्वेक्षण है जो इस बात का पता लगाता है कि विश्व के प्रमुख 1000 कंपनियाँ जो भारत में प्रत्यक्ष निवेश कर रही हैं, उसके पीछे उनके क्या राजनैतिक, आर्थिक प्रवृत्तियाँ हैं
  4. इस सूचकांक में विश्व के 25 देशों की रैंकिंग की जाती है.
  5. इस सूचकांक में भारत का स्थान 11वाँ है. पिछले वर्ष उसका स्थान 8वाँ था.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: शील्डटेल वर्ग की एक नई प्रजाति

Bhupathy-shieldtail

  1. हाल ही में तमिलनाडु के पश्चिमी घाटों में शील्डटेल वर्ग की एक नई प्रजाति का साँप मिला है.
  2. इस प्रजाति का साँप वर्तमान में तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में Anaikatty पहाड़ियों के जंगलों में ही पाया जाता है.
  3. इस प्रजाति को “Uropeltis bhupathyi” नाम दिया गया है.
  4. यह साँप जहरीला नहीं होता है और इसको shieldtail इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पूछ का सिरा चिपटा होता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]