Contents
Sansar Daily Current Affairs, 18 January 2018
GS Paper 3:
Topic: सूरत शहर बना न. 1 स्मार्ट शहर
- सूरत ने न. 1 स्मार्ट शहर का खिताब पाया है.
- सूरत में अन्य स्मार्ट शहरों की तुलना में सबसे अधिक संख्या में परियोजनाएँ लागू की गई हैं.
- दूसरे नंबर पर पुणे शहर रहा.
- तीसरे से आठवें स्थान पर क्रमशः विशाखापत्तनम, उदयपुर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयम्बटूर, जयपुर और इंदौर रहे.
GS Paper 3:
Topic: विश्व भविष्य ऊर्जा सम्मेलन
- विश्व भविष्य ऊर्जा सम्मेलन (WFES) एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो भविष्य की ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है.
- WFES का आयोजन इस साल अबू धाबी में हुआ.
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ने हाल ही में आयोजित किये गए WFES में भाग लिया है.
GS Paper 3:
Topic: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)
- ISA (International Solar Alliance) की स्थापना CoP21 पेरिस घोषणा के अनुसार हुई है.
- इस alliance का उद्देश्य है सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना जिससे पेट्रोल, डीजल पर निर्भरता कम की जा सके.
- यह एक अंतर्राष्ट्रीय, अंतर-सरकारी alliance है जो आपसी समझौते पर आधारित है.
- अब तक 19 देशों ने इस समझौते को अपनी मंजूरी दे दी है और 48 देशों ने इसके framework agreement को हस्ताक्षरित कर दिए हैं.
- यह 121 ऐसे देशों का alliance है जो सौर ऊर्जा की दृष्टि से समृद्ध हैं.
- ये देश पूर्ण या आंशिक रूप से कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं.
- इसका मुख्यालय भारत में है और इसका अंतरिम सचिवालय फिलहाल गुरुग्राम में बन रहा है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs
2 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 18 January 2018”
Daily current affairs news ana band ho kyu gya sir
sansar daily current affairs sabhi logo ko ja raha hai mail par. ek baar fir se recheck karen. waise is link se aap daily current affairs padh sakte hain, ise bookmark kar len >> sansarlochan.in/sansar-daily-current-affairs-hindi
19,20 की कोई भी न्यूज़ नहीं आई अभी तक