Sansar डेली करंट अफेयर्स, 17 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 17 June 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Apache helicopters

  1. अमेरिका ने भारत को छह AH-64E Apache helicopters बेचने के लिए एक सौदे को मंजूरी दे दी है.
  2. साथ-साथ अमेरिका भारत को Hellfire और Stinger मिसाइल भी बेचेगा जिससे भारत अपनी रक्षा करने में और भी अधिक सक्षम हो जायेगा.
  3. AH-64 अनेकोपयोगी हेलीकॉप्टर है और इसका उपयोग अमेरिकी सेना और कई दूसरे देशों के रक्षा बलों द्वारा भी किया जाता है.
  4. इसमें उन्नत हथियार प्रणाली का प्रयोग तो है ही, इसके अलावा यह किसी भी मौसम या रात में हमला करने में सक्षम है.
  5. Apache हेलीकॉप्टर में लक्ष्य का पता लगाने की और लेजर तकनीक, इन्फ्रारेड जैसी अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : राष्ट्रीय आपदा जोखिम सूचकांक (National Disaster Risk Index)

  1. केन्द्र सरकार ने 9 जून 2018 को  राष्ट्रीय आपदा जोखिम सूचकांक (National Disaster Risk Index) जारी किया.
  2. विदित हो कि इस आपदा जोखिम सूचकांक को फिलहाल केवल एक मसौदा रिपोर्ट (Draft Report) के रूप में जारी किया गया है.
  3. इस सूचकांक को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme – UNDP) के सहयोग से तैयार किया है.
  4. इस सूचकांक में सबसे ऊपर महाराष्ट्र (Maharashtra) को रखा गया है.
  5. महाराष्ट्र के बाद इस सूचकांक में जो शीर्षस्थ 10 राज्य हैं, वे क्रमशः इस तरह से हैं – पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, असम, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात और बिहार.
  6. केन्द्र शासित प्रदेशों में दिल्ली अग्रणी है.
  7. जबकि प्राकृतिक आपदाओं जैसे चक्रवात, भूकंप और भूस्खलन की मार अधिक झेलने वाले राज्यों, यथा – आन्ध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश सदृश्य पर्वतीय राज्यों को इस सूचकांक में अपेक्षाकृत नीचे रखा गया है.
  8. इस सूचकांक में राज्यों के आपदा जोखिम (disaster risk) को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर मापा गया है –
  • जनसंख्या
  • कृषि क्षेत्र का आकार
  • पालतू पशुओं की संख्या
  • पर्यावरणीय जोखिमों को झेलने की क्षमता

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : सुवर्णरेखा बंदरगाह (Subarnarekha Port)

  1. रक्षा मंत्रालय ने ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में सुबर्णरेखा बंदरगाह (Subarnarekha Port) के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
  2. सुवर्णरेखा नदी बंगला की खाड़ी में जाकर गिरती है.
  3. विदित हो कि चेन्नई की एक निजी कम्पनी क्रियेटिव पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Creative Port Private Ltd – CPPL) ने सुवर्णरेखा नदी पर हर मौसम के लिए अनुकूल एक वाणिज्यिक बंदरगाह के निर्माण का प्रस्ताव रखा था.
  4. इसके लिए इसे रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति की जरुरत इसलिए पड़ी कि यह स्थान चांदीपुर (Chandipur) में स्थित प्रक्षेपास्त्रों के एकीकृत परीक्षण स्थल (integrated test range site) के अत्यंत नजदीक है जो रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है.
  5. शुरुआत में रक्षा मंत्रालय ने सुवर्णरेखा बन्दरगाह के निर्माण पर असहमति प्रकट की थी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego)

  1. वॉल्केन डे फ्यूगो (Volcán de Fuego) मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत है.
  2. इस ज्वालामुखी पर्वत की गणना दुनिया के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में होती है.
  3. वॉल्केन डे फ्यूगो का अर्थ स्पेनिश में “अग्नि ज्वालामुखी” (“Volcano of Fire”) होता है.
  4. इस ज्वालामुखी पर्वत से हाल ही में काफी अधिक मात्रा में लावा निकलता देखा गया जिससे कई स्थानीय लोगों की मौतें भी हो गयीं.
  5. बताया जा रहा है कि जब यह लावा लोगों पर कहर बरसा रहा था तो उस क्षेत्र में काफी तेज़ बारिश भी हो रही थी जिससे लावा का बहाव और अधिक तेजी से होने लगा और रिहायशी क्षेत्रों में भी फ़ैल गया.
  6. ज्वालामुखी के इस विस्फोट को 1902 के सेंटा मारिया (Santa María) ज्वालामुखी विस्फोट के बाद ग्वाटेमाला का सबसे खतरनाक विस्फोट बताया गया.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : वित्तीय साक्षरता सप्ताह

  1. 2 जून 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने “वित्तीय साक्षरता सप्ताह” (“Financial Literacy Week”) प्रारम्भ किया.
  2. इसकी theme थी –  “उपभोक्ता संरक्षण” (Consumer Protection).
  3. वित्तीय साक्षरता सप्ताह 10 जून 2018 तक मनाया गया.
  4. इस आयोजन के दौरान RBI ने बैंक ग्राहकों को वित्तीय उत्पादों तथा उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जानकारी दी.
  5. RBI ने उत्कृष्ठ वित्तीय तौर-तरीकों एवं डिजिटल तरीके अपनाने के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की.
  6. इसमें अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेन-देन (unauthorised electronic banking transaction) होने की स्थिति में ग्राहकों की अधिकतम देनदारियों (maximum liability) के बारे में भी बताया गया.
  7. सुरक्षित डिज़िटल लेन-देन के बारे में भी जानकारियाँ प्रदान की गयीं.
  8. ग्राहकों को यह भी जानकारी दी गई कि यदि उनके खाते से कोई अनधिकृत डिज़िटल लेन-देन होती है तो उस परिस्थिति में उन्हें सम्बंधित बैंक को इस विषय में तीन दिन के अन्दर जानकारी दे देनी चाहिए जिससे की उनकी कोई जवाबदेही न रहे.

Click here for Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]