Sansar डेली करंट अफेयर्स, 16 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 16 April 2018


GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: विश्व बैंक रिपोर्ट

  1. विश्व बैंक ने अपने द्वि-वार्षिक दक्षिण एशिया फाइनेंस फोकस रिपोर्ट को ‘Jobless Growth’ का नाम दिया है.
  2. विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के एक प्रतिशत बढ़ने पर 750,000 रोजगार का सृजन होता है.
  3. 2005 से 2015 के बीच भारत में महिला रोजगार की दर में प्रत्येक वर्ष 5% की गिरावट आई है.
  4. दूसरी ओर पुरुष रोजगार की दर में बहुत ही कम गिरावाट देखी गई है.
  5. निर्यात में वृद्धि भारत में रोजगार की वृद्धि की कुंजी है यानी जितना निर्यात बढ़ेगा उतना ही रोजगार बढ़ेगा.
  6. यद्यपि 2005 के बाद भारत की वृद्धि दर अधिक तेज रही है तथापि रिपोर्ट के अनुसार 2005-2015 के बीच रोजगार में वृद्धि कम गई है.
  7. विश्व बैंक ने  2017-18 में भारत की वृद्धि दर के 6.7% रहने का अनुमान लगाया है.

GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: डालमेशियन पेलिकन

  1. पश्चिमी अल्बेनिया में Divjaka Lagoon में डालमेशियन पेलिकन फिर से आने लगे हैं.
  2. अल्बेनिया की दलदली भूमि एड्रियेटिक बेसिन (Adriatic basin) में स्थित है.
  3. अल्बेनिया की यह दलदली भूमि प्रवासी वन्यजीवों तथा पेलिकन के प्रजनन स्थल के रूप में जाना जाता है.
  4. IUCN ने डालमेशियन पेलिकन को अपनी लाल सूची में डाल रखा है.
  5. यूरोप में डालमेशियन पेलिकन के 80% प्रजनन स्थल समाप्त हो चुके हैं.

GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: 2018 में भारत में बाघों की संख्या का अनुमान

  1. भारत में 2006 से हर चौथे वर्ष चलने वाला All India Tiger Estimation का कार्य इस वर्ष चल रहा है.
  2. यह कार्य इस साल hi-tech तरीके से किया जा रहा है. अतः इस वर्ष की गणना पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सटीक होगी.
  3. गिनती का यह कार्य राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और वन्यजीव संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
  4. इस गणना में आंकड़ों को इकट्ठा करने और उनका विश्लेषण करने में एंड्रॉइड फोन-आधारित एप्लिकेशन और M-STrIPES  (Monitoring System for Tigers-Intensive Protection and Ecological Status) के डेस्कटॉप संस्करण का उपयोग किया जाएगा. M-STrIPES के विषय में UPSC एक बार प्रश्न पूछ चुका है.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic: विश्व हीमोफीलिया दिवस 2018

  1. साधारण चोट से भी खून आने और उसके नहीं जमने की वंशानुगत बीमारी को हीमोफीलिया कहते हैं.
  2. इस रोग के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day) अर्थात् 17 अप्रैल को कुतुबमीनार को लाल रंग से सजाया जाएगा.
  3. इस साल की theme है – “ज्ञान जितना फैलेगा हम उतने ही सशक्त होंगे – Sharing Knowledge Makes us Stronger”.

GS Paper 3: Source: Economics Times

Topic: प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम

  1. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2018 को अधिसूचित किया है.
  2. इस नियम के अंतर्गत बहुस्तरीय प्लास्टिक (Multilayered Plastic – MLP) को धीरे-धीरे समाप्त करने का प्रावधान किया गया है, जिसका फिर से कोई उपयोग नहीं हो सकता है.
  3. बहु-स्तरीय प्लास्टिक (MLP) वह पहला आवरण (cover) है जिसका प्रयोग स्नैक्स, चिप्स, तंबाकू आदि उत्पादों की पैकेजिंग में किया जाता है.
  4. यह संशोधित नियम निर्माता, आयातक या ब्रांड के मालिक के पंजीकरण के लिए एक केंद्रीय पंजीकरण प्रणाली का प्रावधान करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वृक्ष (VRIKSH)

  1. “वृक्ष (VRIKSH)” हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है जो लकड़ी एवं लकड़ी के बने सामानों के कानूनी पक्ष की जाँच करता है.
  2. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है किसी भी लकड़ी के विषय में यह जानकारी देना कि वह कहाँ से आई है और वह वैध तरीके से प्राप्त की गई है अथवा नहीं.
  3. इस कार्यक्रम में जिन मापदंडों का प्रयोग होता है वे CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora) के द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप होते हैं.
  4. दलबर्जिया प्रजाति (Dalbergia’s species) में आने वाली लकडियाँ – रोजवूड और शीशम – की आवाजाही के पहले इनके लिए EPCH (Export Promotion Council for Handicrafts) से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]