Sansar डेली करंट अफेयर्स, 15 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 15 January 2018


GS Paper 3:

Topic: SAREX – 18

  1. SAREX – 18 भारत और जापान का संयुक्त अभ्यास है जिसमें खोज और बचाव का काम किया जाता है.
  2. इसका उद्देश्य समुद्री लूटपाट पर रोक लगाना है.
  3. इस साल यह अभ्यास चेन्नई के पास किया जा रहा है.

GS Paper 3:

Topic: LEADS सूचकांक

  1. LEADS का fullform है – Logistics Ease Across Different States
  2. यह भारत के राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ढुलाई की सुविधा का संकेतक सूचकांक है.
  3. यह सूचकांक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा हितधारकों के बीच कराये गए सर्वेक्षण पर आधारित है.
  4. इस सूचकांक के अनुसार व्यापार ढुलाई के मामले में गुजरात, पंजाब और आंध्र प्रदेश को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

GS Paper 3:

Topic: काला अजार 

  1. भारत को काला अजार रोग 2017 तक समाप्त कर देना था पर वह यह लक्ष्य पूरा नहीं कर सका.
  2. काला अजार को ख़त्म करने का अर्थ यह था कि यह स्थिति ला दी जाए कि 10,000 की जनसंख्या में इस रोग का एक से अधिक मामला न हो.
  3. अंग्रेजी में इस रोग को Visceral leishmaniasis (VL) कहते हैं.
  4. यह रोग protozoan Leishmania parasites के कारण होता है.
  5. यह sandfly नामक मक्खी से फैलता है.
  6. इस रोग के लक्षण हैं – रह-रह कर बुखार, वजन में कमी, प्लीहा और लीवर का सूजन, खून की कमी.

ये भी पढ़ें >>

14 Jan, Sansar Daily Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]