Sansar डेली करंट अफेयर्स, 13 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 13 April 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: GreenCo rating

  1. ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम’ (GreenCo rating) का विकास CII (Confederation of Indian Industry) द्वारा भारतीय कंपनियों में उत्पादन के पर्यावरण-अनुकूल तरीकों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
  2. ग्रीनको रेटिंग को हाल ही में 42 उत्पादन इकाइयों और भारतीय रेलवे की कार्यशालाओं में लागू किया गया था.
  3. भारतीय रेलवे ने 2016 में भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry -CII ) के साथ साझेदारी की थी.
  4. इस साझीदारी के अंतर्गत CII रेलवे उत्पादन इकाइयों, कार्यशालाओं को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सहायता करेगा.
  5. GreenCo प्रमुख पर्यावरणीय क्षेत्रों पर ध्यान देता है, जैसे – ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन संरक्षण, हरी आपूर्ति श्रृंखला, उत्पाद सेवा और जीवन-चक्र मूल्यांकन आदि.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Elusor macrurus

  1. Elusor macrurus कछुए की प्रजाति है जो मैरी नदी के कछुए (Mary river’s turtle) के रूप में भी जानी जाती है.
  2. कछुए की इस प्रजाति को जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ लंदन द्वारा लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में रखा गया है.
  3. यह कछुआ ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में पाया जाता है और वहाँ के मैरी नदी में ही रहता है.
  4. IUCN की लाल सूची में भी इसे लुप्तप्राय प्रजाति की सूची में रखा गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Totoaba macdonaldi

  1. टोटोबा या टोटुआवा एक समुद्री मछली है.
  2. यह प्रजाति केवल पूर्वी प्रशांत महासागर की कैलिफ़ोर्निया की मध्य और उत्तरी खाड़ी में में पाई जाती है.
  3. टोटोबा के मूत्राशय की चीन के बाजार में तस्करी की जा रही है. इसके मूत्राशय से वहाँ नशीली दवाई बनाई जाती है.
  4. इस प्रजाति को IUCN की लाल सूची में गंभीर रूप से लुप्तप्राय बताया गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: e-FRRO योजना

  1. सरकार ने वेब-आधारित एप्लिकेशन ‘e-FRRO‘ (ई-विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) का शुभारम्भ किया है जिसका उद्देश्य भारत में आने वाले विदेशियों को दी जाने वाली ऑनलाइन वीजा संबंधी सेवाओं को सरलतम बनाना है.
  2. e-FRRO योजना के द्वारा एक पारदर्शी ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया जायेगा जिससे उपयोगकर्ता कैशलेस और पेपरलेस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
  3. इस योजना के तहत विदेशी सैलानियों को भारत में लगभग वीजा और आव्रजन से संबंधित लगभग 27 सेवाएं घर बैठे प्रदान की जायेंगी.
  4. e-FRRO आवेदन का उपयोग करके विदेशी सैलानी इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और FRO / FRRRO कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए बिना ईमेल / पोस्ट के माध्यम से सेवा प्राप्त कर सकते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: LRS योजना

  1. LRS का full-form है – Liberalised Remittance Scheme
  2. रिज़र्व बैंक ने उदारीकृत धन-प्रेषण योजना (Liberalised Remittance Scheme – LRS) के लिए रिपोर्टिंग मानदंडों को कठिन बना दिया है.
  3. अब बैंकों को LRS के अंतर्गत उनके द्वारा की गई दैनिक लेन-देन की जानकारियों को अपलोड करने की आवश्यकता होगी.
  4. LRS के अंतर्गत सभी भारतीय निवासी हर वित्तीय वर्ष में $250,000 विदेशों में प्रेषित कर सकते हैं.
  5. अनुमति: विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों की देखभाल, उन्हें उपहार देने, विदेशी शिक्षा, यात्रा, चिकित्सा-उपचार और शेयरों और संपत्ति की खरीद के लिए धन प्रेषण की अनुमति है. लेनदेन करने के लिए कोई व्यक्ति विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा खाता खोल सकता है. .
  6. अनुमति नहीं: किन्तु इन मामलों में धन-प्रेषण की अनुमति नहीं दी जाएगी – विदेशी मुद्रा बाजारों में ट्रेडिंग करना, विदेशी एक्सचेंज में मार्जिन धन जमा करना, विदेशी मुद्रा की खरीद करना, भारतीय कंपनियों द्वारा विदेश में निर्गत परिवर्तनीय बांड जमा करना.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: IMC -2018

  1. IMC का full-form है – India Mobile Congress
  2. भारत मोबाइल कांग्रेस एशिया में सबसे बड़ा मोबाइल, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी आयोजनों में से एक है.
  3. इस वर्ष की theme है – “NEW DIGITAL HORIZONS: Connect. Create. Innovate”.
  4. इस आयोजन को दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और भारत सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (COAI) द्वारा आयोजित किया जाता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]