Sansar डेली करंट अफेयर्स, 12 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 12 March 2018


GS Paper 3: Source: PIB

Topic: ICEGATE और e-SANCHIT

ICEGATE

  1. ICEGATE का full-form है –  Indian Customs Electronic Commerce/Electronic Data interchange (EC/EDI) Gateway.
  2. यह राष्ट्रीय गेटवे केन्द्रीय सीमा एवं उत्पाद शुल्क बोर्ड (CBEC) के अधीन आता है.
  3. यह भारतीय सीमा शुल्क का एक ई-कॉमर्स पोर्टल है जो व्यापारियों और माल ढुलाई वाहकों के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा देता है.

e-SANCHIT

  1. e-SANCHIT पोर्टल को भी केन्द्रीय सीमा एवं उत्पाद शुल्क बोर्ड (CBEC) ने प्रायोगिक स्तर पर आरम्भ किया है.
  2. यह मुख्य रूप से कागज रहित प्रक्रिया अपनाने और सम्बन्धित दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए है जिससे कि सीमाओं के पार व्यापार को सुविधाजनक बनाया जा सके.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: MILES 18

  1. समुद्र में पहली बार बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास, MILES -18, अंडमान सागर में शुरू किया गया.
  2. इस तीन दिवसीय अभ्यास में 8 देशों के 11 नौसैनिक जहाज और नौ भारतीय जहाज भाग ले रहे हैं.
  3. इस अभ्यास का उद्देश्य खोज और बचाव प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करना है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: Femtech

  1. “फेमेटेक” एक चिकत्सा निदान सॉफ्टवेयर का नाम है जो महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करता है.
  2. यह वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सबसे बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है.
  3. इसके उद्भव के पीछे निम्नलिखित कारण हैं :-
  • वैश्विक स्वास्थ्य उत्पादों के उपभोक्ताओं में 50 प्रतिशत महिलायें होती हैं.
  • ये बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य की प्रारम्भिक देखभाल करती हैं.
  • ऐसा अनुमान है कि 90% महिलायें परिवार और दोस्तों की प्रारम्भिक स्वास्थ्य देखभाल से सम्बंधित निर्णय लेती हैं.
  • घरेलू स्वास्थ्य देखभाल के कुल व्यय का 80% वहन महिलाएँ ही करती हैं.
  • पहले महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर लोग ध्यान नहीं देते थे परन्तु अब आर्थिक व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य को भी संज्ञान में लिया जा रहा है.

Click here for date-wise > Sansar Daily Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]