Sansar डेली करंट अफेयर्स, 12 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 12 January 2018


GS Paper 3:

Topic: स्फूर्ति App

  1. SFOORTI का फुल फॉर्म है – Smart Freight Operation Optimisation & Real Time Information
  2. इस एप्लीकेशन को रेलवे मंत्रालय ने बनाया है.
  3. इस app के माध्यम से मालगाड़ी और सवारी गाड़ी दोनों के चालन पर नजर रखी जा सकती है. यह जाना सकेगा कि गाड़ी किस Zone/Division/Section में है.
  4. इस app से मालगाड़ी के rack की स्थिति का पता लगेगा और माल के ढुलाई-चढ़ाई की जानकारी मिलेगी.
  5. इस app में GIS का प्रयोग होगा. GIS के प्रयोग के माध्यम से मालवाहन व्यवसाय की निगरानी में सुविधा मिलेगी.

GS Paper 3:

Topic: हुनर हाट

  1. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मुंबई में 5वें “हुनर हाट” व्यापार मेले का आयोजन किया.
  2. यह प्रदर्शनी देश के विभिन्न भागों में “USTTAD” योजना के तहत आयोजित की जा रही है.
  3. “हुनर हाट” राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारीगरों, मिस्त्रियों और पाक-विशेषज्ञों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए एक सफल मिशन सिद्ध हुई है.

GS Paper 3:

Topic: USTTAD Scheme

  1. USTTAD Scheme का पूरा नाम Upgrading the Skills and Training in Traditional Arts/Crafts for Development है.
  2. इस योजना के तहत पारंपरिक कलाओं और कारीगरी में कौशल को upgrade किया जाता है.
  3. USTTAD योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की कला और कारीगरी की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना है.
  4. जो कारीगर, बुनकर आदि अपने पैत्रिक और पारम्परिक व्यवसाय में लगे हुए हैं, उनके कौशल को इस योजना को कार्यान्वित कर बढ़ाया जायेगा.

GS Paper 2:

Topic: Mullaperiyar Dam पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

  1. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मुल्लापेरियार बांध के लिए आपदा प्रबंधन हेतु एक विशेष समिति का गठन करने का निर्देश दिया है.
  2. सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और केरल सरकारों को बांध को लेकर उनकी आपदा प्रबंधन योजना को तैयार करने का आदेश भी दिया था.
  3. 2014 में एक समिति बनाई गई थी, जिसका काम है बाँध की स्थिरता और आयु के विषय में जो चिंताएँ हैं, उन पर ध्यान देना और उनकी जाँच करना.
  4. यह बाँध पूर्ण रूप से केरल में मुल्लायार और पेरियार नदियों के संगम पर बनाया गया है.
  5. इस बाँध का सञ्चालन तमिलनाडु सरकार राज्य की सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए करती है.

ये भी पढ़ें >>

Sansar Daily Current Affairs, 11 January 2018

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]