Sansar डेली करंट अफेयर्स, 12 October 2020

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 12 October 2020


GS Paper 1 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : Modern Indian history from about the middle of the eighteenth century until the present- significant events, personalities, issues

Topic : Jai Prakash Narayan

संदर्भ

प्रधानमंत्री ने जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को उनकी जन्म जयंती पर याद किया.

जयप्रकाश नारायण

  • लोक नायक के नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राजनेता थे.
  • जयप्रकाश नारायण का आधुनिक भारत के इतिहास में अनोखा स्थान हैं.
  • वे अकेले ऐसे शख्स हैं जिन्हें देश के तीन लोकप्रिय आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लेने का गौरव हासिल है.
  • जीवन को जोखिम में डालते हुए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सत्तर के दशक में भ्रष्टाचार और अधिनायकवाद के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया.
  • इसके पहले 50 और 60 के दशकों में भूदान आन्दोलन में भाग लेकर लोगों की सोच बदलने की कोशिश की और बड़े पैमाने पर सामाजिक परिवर्तन लाने का काम किया.
  • जयप्रकाश नारायण इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के विरुद्ध थे और गिरते स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने 1977 में विपक्ष को एकजुट कर इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल कर दिया.
  • संपूर्ण क्रांति का उनका दर्शन और आंदोलन भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव तो लाया ही साथ ही देश के सामाजिक तानेबाने को बदलने में भी कारगर साबित हुआ.
  • आजादी के बाद वे बड़े-बड़े पद हासिल कर सकते थे, पर उन्होंने गांधीवादी आदर्शों की अपनी सोच नहीं छोड़ी और सादा जीवन जीकर बेमिसाल हो गए.

नानाजी देशमुख

  • नानाजी का जन्म महाराष्ट्र के परभणी जिले में 11 अक्टूबर, 1916 को हुआ था.
  • ‘मैं अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हूं‘, इस लक्ष्य वाक्य पर चलते हुए उन्होंने देश के कई ऐसे गांवों की तस्वीर बदल दी, जो विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर थे. नानाजी ने अपनी कर्मभूमि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को बनाया.
  • महान नानाजी देशमुख, लोकनायक जयप्रकाश के निष्ठवान अनुयायियों में से एक थे. उन्होंने जेपी के विचारों और आंदोलनों को लोकप्रिय बनाने में अनथक परिश्रम किए. ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य हमें प्रेरित करते हैं.
  • उन्होंने संस्थान की ओर से रीडर्स डाइजेस्ट की तरह मंथन नाम की एक पत्रिका निकाली जिसका कई वर्षों तक के० आर० मलकानी ने सम्पादन किया.
  • एकात्म मानववाद को मूर्त रूप देने के लिये नानाजी ने 1972 में दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना की. 
  • वर्ष 1999 में नानाजी देशमुख को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. वर्ष 2019 में नानाजी को भारत के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया.

GS Paper 1 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus : World Geography and Indian Geography.

Topic : Andora

संदर्भ

यूरोप का एक देश अंडोरा 16 अक्तूबर 2020 को औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में शामिल हो गया. इससे पहले 2016 में नौरू गणराज्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में 189वाँ देश के रुपमे शामिल हुआ था.

पृष्ठभूमि

  • अंडोरा मुख्यतः पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था है, और कोविड महामारी ने पर्यटन को पूरी तरह से ठप कर दिया है.
  • इसलिए इसे अपनी अर्थव्यवस्था को चलाये रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य बनना पड़ा.

अंडोरा

  • अंडोरा, अधिकारिक रूप से प्रिंसिपालिटी ऑफ़ अंडोरा को प्रिंसिपालिटी ऑफ़ वैली ऑफ़ अंडोरा के नाम से भी जाना जाता है, यह दक्षिण-पश्चिम यूरोप का घिरा हुआ एक सूक्ष्म राज्य है, जो पूर्वी पायरेनीस पर्वत पर स्थित है और स्पेन और फ्रांस की बॉर्डर भी इससे जुड़ी हुई है. इसका निर्माण 988 चार्टर में किया गया था और वर्तमान प्रिंसिपालिटी की रचना 1278 में की गयी.
  • अंडोरा यूरोप का एक स्थलबद्ध देश है जो पाइरेनी पर्वत के दक्षिणी चोटियों में स्थित है और फ्रांस द्वारा उत्तर और पूर्व में और स्पेन द्वारा दक्षिण और पश्चिम तक घिरा हुआ है. यह यूरोप के सबसे छोटे राज्यों में से एक है. इसकी राजधानी अंडोरा ला वेला है.
  • अंडोरा देश यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है और दुनिया का 16 वाँ सबसे छोटा देश है , जिसका क्षेत्रफल 468 वर्ग किलोमीटर (181 वर्ग मील) और जनसंख्या तक़रीबन 85,000 है.
  • इसकी राजधानी अंडोरा ला वेल्ला, यूरोप की सबसे ऊँची राजधानी है, जो समुद्री सतह से तक़रीबन 1,023 मीटर (2,356 फीट) ऊँची है. अंडोरा की अधिकारिक भाषा कैटलन है, इसके साथ-साथ यहाँ स्पेनिश, पुर्तगाली और फ्रेंच भाषा का प्रयोग भी किया जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

  • आईएमएफ एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जो अपने सदस्य देशों की वैश्विक आर्थिक स्थिति पर नज़र रखने का कार्य करती है.
  • यह अपने सदस्य देशों को आर्थिक एवं तकनीकी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय विनिमय दरों को स्थिर रखने तथा आर्थिक विकास को सुगम बनाने में भी सहायता प्रदान करती है.
  • आईएमएफ का मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. संयुक्त राज्य अमेरिका में है. आईएमएफ की विशेष मुद्रा SDR (Special Drawing Rights) कहलाती है.
  • आईएमएफ का उद्देश्य आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करना, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना, गरीबी को कम करना, रोज़गार के नए अवसरों का सृजन करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाना है.

SDR क्या है?

  • SDR को IMF द्वारा 1969 में अपने सदस्य देशों के लिये अंतर्राष्ट्रीय आरक्षित संपत्ति के रूप में बनाया गया था.
  • SDR न तो एक मुद्रा है और न ही IMF पर इसका दावा किया जा सकता है.
  • शुरुआत में SDR को 0.888671 ग्राम सोने के समतुल्य परिभाषित किया गया था, जो उस समय एक डॉलर के बराबर था, परंतु ब्रेटन वुड्स प्रणाली (Bretton Woods System) के पतन के बाद SDR को मुद्राओं की एक टोकरी के रूप में फिर से परिभाषित किया गया था.
  • इस टोकरी में पाँच देशों की मुद्राएँ सम्मिलित हैं- अमेरिकी डॉलर (Dollar), यूरोप का यूरो (Euro), चीन की मुद्रा रॅन्मिन्बी (Renminbi), जापानी येन (Yen), ब्रिटेन का पाउंड (Pound).

GS Paper 2 Source : PIB

pib_logo

UPSC Syllabus : Important aspects of governance, transparency and accountability, e-governance- applications, models, successes, limitations, and potential; citizens charters, transparency & accountability and institutional and other measures.

Topic : The Right to Information Act– RTI Act

संदर्भ

12 अक्टूबर को ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ (The Right to Information Act– RTI Act) लागू होने के 15 वर्ष पूरे हुए है.

आरटीआई अधिनियम के कार्य-निष्पादन पर एक नजर

  1. वर्तमान में, केंद्रीय और राज्य सूचना आयोगों के समक्ष 2 लाख से अधिक मामले लंबित हैं. केंद्रीय और राज्य सूचना आयोग, विधि के अंतर्गत अपील हेतु अंतिम न्यायलय हैं.
  2. लंबित मामलों की बढ़ती हुई संख्या का मुख्य कारण आयोगों में कार्य-बल की कमी है, यहाँ तक कि, केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission- CIC) में भी अगस्त माह से केंद्रीय सूचना आयुक्त का पद रिक्त है.
  3. सर्वाधिक लंबित अपीलें, 59,000 से अधिक मामले, महाराष्ट्र में है, इसके बाद लंबित अपीलों के मामले में उत्तर प्रदेश (47,923) और केंद्रीय सूचना आयोग (35,653) का स्थान है.

RTI ACT क्या है?

  • नागरिकों को सशक्त बनाने, पारदर्शिता को बढ़ावा देने, सरकारी काम में उत्तरदायित्व तय करने, भ्रष्टाचार को रोकने तथा लोकतन्त्र को सही मायने में लोगों का तन्त्र बनाने के मूल उद्देश्य से सूचना अधिकार अधिनियम पारित हुआ था.
  • इस अधिनियम के अनुसार भारत का कोई भी नागरिक किसी लोक अधिकारी से सूचना का अनुरोध कर सकता है और उसके अनुरोध पर तीस दिनों के अन्दर विचार कर पूछने वाले को उत्तर देना अनिवार्य होगा.
  • लोक अधिकारी के दायरे में सरकारी निकाय आते हैं.
  • इस अधिनियम के अनुसार सभी लोक अधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित दस्तावेजों को कंप्यूटर में डालकर उनका सम्यक रूप से प्रचार-प्रसार करें जिससे नागरिकों को सूचना के लिए कम-से-कम अनुरोध करना पड़े.

उद्देश्य

  • सूचना की उपलब्धता को सुचारू बनाना.
  • राज्य सूचना आयोग के यहाँ लंबित अपीलों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाना.
  • सूचना न दिए जाने और रोक दिए जाने के वृतांतों पर नज़र रखना.

GS Paper 3 Source : PIB

pib_logo

UPSC Syllabus : Various Security forces and agencies and their mandate.

Topic : National Security Guard

संदर्भ

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard – NSG) की स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी है. NSG को ब्लैक कमांडो नाम से भी जाना जाता है. 15 अक्टूबर 1984 को इस फोर्स का गठन हुआ था. गठन से लेकर अब तक 15 अक्टूबर को NSG राइजिंग डे (NSG Raising Day) के नाम से मनाया जाता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard- NSG) का गठन

  • देश में आतंकवाद से निपटने के लिये NSG का गठन वर्ष 1984 में एक संघीय आकस्मिक बल (Federal Contingency Force) के रूप में किया गया था.
  • NSG का गठन देश के भीतर संगठित आतंकवादी हमलों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये एक विशेष कमांडो यूनिट के रूप में किया गया था.
  • यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है. सामान्यतः इनको ब्लैक कैट (Black Cats) के नाम से जाना जाता है.
  • यह विशिष्ट परिस्थितियों से निपटने के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित और सुसज्जित होती है तथा इसका उपयोग केवल असाधारण परिस्थितियों में आतंकवाद के गंभीर कृत्यों को विफल करने के लिये किया जाता है.
  • NSG ने आपरेशन ब्लू स्टार और अक्षरधाम पर आतंकी हमले जैसे असाधारणीय स्थितियों में सफलतापूर्वक कार्य किया है.
  • NSG में कर्मियों और अधिकारियों के दो समूह हैं: स्पेशल एक्शन ग्रुप (Special Action Group-SAG) और स्पेशल रेंजर ग्रुप (Special Ranger Group-SRG).
  • SAG का कार्य आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को अंजाम देना है, वहीं SRG का प्रयोग VIP सुरक्षा के लिये किया जाता है.

सिद्धांत (MOTO)

  • सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा (Omnipresent omnipotent security).

भूमिका

  • आंतरिक सुरक्षा को स्थिर रखने में NSG की भूमिका महत्त्वपूर्ण है.
  • असाधारण स्थितियों में विशेष आतंकवाद निरोधक बल के रूप में इनकी तैनाती .
  • आतंकवाद के विरुद्ध भारत की ज़ीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति में NSG की महत्त्वपूर्ण भूमिका है.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कार्य

  1. भूमि, समुद्र और वायु पर हवाई और पोत अपहरण को रोकना
  2. बम निपटान करना (IEDs की खोज, पता लगाना और बम निष्क्रिय करना)
  3. पोस्ट ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन (PBI) अर्थात किसी भी बम धमाके की घटना के बाद जांच का कार्य करना.
  4. आतंकियों द्वारा बंधक बनाये गये लोगों को सुरक्षित छुड़ाना.जैसे 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान ताज होटल में बंधक बचाव मिशन NSG द्वारा ही किया गया था. 
  5. वीआईपी सुरक्षा (जैसे कैबिनेट मंत्रियों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सुरक्षा) देना.

इस टॉपिक से UPSC में बिना सिर-पैर के टॉपिक क्या निकल सकते हैं?

मुख्य ऑपरेशन किए गए

  1. ब्लैक थंडर
  2. अश्वमेध
  3. जम्मू और कश्मीर में कॉम्बैट मिशन
  4. वज्र शक्ति
  5. ब्लैक टोरनेडो

Prelims Vishesh

Skal International Asia Area :-

  • केन्द्र-शासित प्रदेश, जम्मू और कश्मीर साल 2021 में होने वाली 50वीं वार्षिक ‘स्काल इंटरनेशनल एशिया एरिया (Skal International Asia Area– SIAAकांग्रेस की मेजबानी करेगा.
  • वर्ष 1934 में स्थापित, स्काल इंटरनेशनल (Skål Internationalएकमात्र व्यावसायिक संगठन है, जो वैश्विक पर्यटन और मैत्री को प्रोत्साहित करते हुए पर्यटन उद्योग के सभी क्षेत्रों को एकजुट करता है.
  • यह विश्व-भर में पर्यटन, व्यवसाय और मैत्री को बढ़ावा देने वाले ‘पर्यटन पेशेवरों’ का विश्व में सबसे बड़ा वैश्विक नेटवर्क है.
  • इसके सदस्य पर्यटन क्षेत्र के निदेशक और कार्यकारी अधिकारी होते हैं जो पारस्परिक हितों से संबंधित विषयों का समाधान करने तथा व्यापार नेटवर्क में सुधार और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने हेतु एक-दूसरे से जुड़े होते हैं.
  • यह विश्व पर्यटन संगठन (World Tourism Organization– UNWTO) का एक संबद्ध सदस्य है.
  • स्काल इंटरनेशनल, प्रति वर्ष एक भिन्न देश में एक वार्षिक विश्व कांग्रेस का आयोजन करता है.

10 Minutes for 10 Weeks Campaign Against Mosquitoes-borne Diseases :-

  • यह दिल्ली सरकार द्वारा ‘डेंगू-मच्छरों’ से बचाव के लिए चलाया जा रहा अभियान है.
  • इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली निवासियों से – 1 सितंबर से 15 नवंबर तक – प्रत्येक रविवार को 10 मिनट, मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए जमा साफ पानी की जांच कर साफ-सफाई करने का आह्वाहन किया गया है.

Goa has become the first ‘Har Ghar Jal’ state in the country by providing 100% tap water :-

  • गोवा देश का पहला ‘हर घर जल राज्य’ बन गया है, राज्य में हर ग्रामीण घर में नल का जल कनेक्शन प्रदान किया गया है.
  • राज्य ने दो लाख 30 हजार ग्रामीण परिवारों को नल का जल कनेक्शन प्रदान किया है.

Click here to read Sansar Daily Current Affairs – Sansar DCA

August, 2020 Sansar DCA is available Now, Click to Download

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]