Sansar डेली करंट अफेयर्स, 11 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 11 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: भारत- तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार

  1. 2017 में चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार के रूप में उभरा है.
  2. एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत में 9.6 गीगावाट क्षमता के सौर प्रतिष्ठान स्थापित किए गए.
  3. जबकि 2016 में यह क्षमता 4.6 GW की थी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति – 2018

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति (Micro-irrigation fund) को मंजूरी दे दी है.
  2. इस नीति में जैव ईंधन को तीन श्रेणी बाँटा गया है.
  3. पहली श्रेणी 1G है जिसके अंतर्गत bioethanol & biodiesel एवं “Advanced Biofuels” आते हैं.
  4. दूसरी श्रेणी 2G है जिसमें ethanol, Municipal Solid Waste (MSW) आते हैं.
  5. तीसरी श्रेणी 3G कहलाएगी जिसमें आने वाले ईंधन biofuels, bio-CNG आदि हैं.
  6. ये श्रेणियाँ इसलिए बनाई गई हैं कि तदनुसार आवश्यक आर्थिक सहायता और वित्तीय प्रोत्साहन राशि (incentives) दी जा सकेगी.
  7. इस नीति में एथनोल (ethanol) उत्पादन के लिए उपयोग किये जाने वाले कच्चे माल की परिभाषा को व्यापक विस्तार देते हुए इसमें इन सामग्रियों को भी जोड़ा गया है – गन्ना रस, चुकंदर जैसे मीठे पदार्थ, मीठा बाजरा, मंडयुक्त अनाज जैसे मकई, कसावा, क्षतिग्रस्त गेहूँ, टूटा चावल, अखाद्य सड़ा आलू.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: सूक्ष्म सिंचाई कोष

  1. भारत सरकार ने कृषि उत्पादन और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ रु. के एक कोष बनाने की मंजूरी दे दी.
  2. इस कोष का उपयोग कर अधिक से अधिक भूमि में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा.
  3. इस कोष Micro Irrigation Fund’ (MIF) का प्रावधान प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत किया गया है.
  4. राशि का व्यय NABARD के माध्यम से होगा.
  5. कुल 5000 करोड़ की राशि में से 3000 करोड़ रुपये वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए होंगे और शेष 2000 करोड़ रु. अगली वित्तीय वर्ष (2019-20) के लिए हैं.
  6. इस कोष से NABARD राज्य सरकारों को सस्ते ब्याज पर  ऋण मुहैया कराएगा.
  7. राज्य सरकारों को ये ऋण NABARD को हद से हद 7 वर्ष में वापस करना होगा.
  8. आशा की जाती है कि इस कोष के माध्यम से 10 लाख हेक्टेयर नई भूमि सिंचाई के योग्य बन जाएगी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: स्पेक्ट्रम परियोजना नेटवर्क (NFS)

  1. NFS का full-form है – Network For Spectrum
  2. आर्थिक मामलों की मंत्रीपरिषदीय समिति ने Network for Spectrum (NFS) project के लिए बजट में निर्धारित राशि में 11, 330 करोड़ रु. की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है.
  3. यह नेटवर्क सामान्य नेटवर्क से हटकर एक अलग नेटवर्क होगा जो शुद्ध रूप से सैनिक उपयोग (defense services) के लिए होगा.
  4. Network For Spectrum (NFS) Project को भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कार्यान्वित कर रहा है.
  5. यह नेटवर्क सम्बंधित उद्योगों जैसे टेलिकॉम उपकरण निर्माण, अन्य संचार से सम्बंधित सेवाओं आदि से भी जुड़ा रहेगा.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]