Sansar डेली करंट अफेयर्स, 11 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 11 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  बहुदेशीय वायु सैनिक अभ्यास ‘संवेदना’

  1. बहुदेशीय वायु सैनिक अभ्यास ‘संवेदना’ को भारतीय वायु सेना के नेतृत्व में किया जा रहा है.
  2. ‘संवेदना’ का अर्थ है ‘सहानुभूति’ इसलिए इस अभ्यास के द्वारा भारत का उसके पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रणनीतिक सम्बन्ध स्थापित होगा.
  3. यह दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पहला मानवीय सहायता एवं आपदा राहत/ HADR (Humanitarian Assistance And Disaster Relief) वायु संयुक्त अभ्यास है.
  4. बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और म्यांमार के वायु सेनाएँ इस अभ्यास में संसाधन देंगे और सैनिकों को अभ्यास के लिए भेजेंगे.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  गुर्दा संबंधी रोग

  1. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्(IMA) ने कहा कि पिछले एक दशक में गुर्दे से संबंधित बीमारियों का प्रसार लगभग दोगुना हो गया है और इसकी आगे बढ़ने की संभावना भी है.
  2. गुर्दा रोग (kidney disease) स्त्री और पुरुष दोनों में समान संख्या में पाया जाता है.
  3. पर भारत में डाइलिसिस (dialysis) पर जाने वाली स्त्रियों की संख्या पुरुषों की संख्या से कम है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  प्रवाल गाद को खतरा

  1. महासागरों में अम्ल की मात्रा बढ़ रही है जिससे कि प्रवाल भित्तियों को नुक्सान पहुँच रहा है.
  2. प्रवाल भित्तियाँ कैल्शियम कार्बोनेट के कंकालों और कार्बोनेट गाद के बने होते हैं, जो हजारों वर्षों में धीरे-धीरे जमा होते हैं.
  3. कैल्शियम कार्बोनेट के कंकाल “coral polyp” नामक छोटे जन्तुओं द्वारा बनाए जाते हैं.
  4. भारत में प्रवाल भित्ति 3,062 वर्ग किमी तक फैली हुई है.
  5. कई प्रवाल प्रजातियाँ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची 1 में शामिल हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  बायो-नेस्ट (BioNEST)

  1. हैदराबाद विश्वविद्यालय ने जैव-इनक्यूबेटर योजना का शुभारम्भ किया है.
  2. इस योजना का उद्देश्य उद्यमिता तथा स्टार्ट-अप को सुविधा प्रदान करना है.
  3. इस योजना का पूरा नाम है – BioNEST (Bio-Incubator Nurturing Entrepreneurship for Scaling Technologies).
  4. इस योजना का उद्घाटन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर किया गया था.
  5. बायोएनस्ट जीवन विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान के क्षेत्रों में उद्यमिता और स्टार्ट-अप के लिए है.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic:  उद्यम सखी पोर्टल

  1. यह पोर्टल महिला उद्यमियों के लिए है.
  2. इस पोर्टल को महिला दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने शुरू किया है.
  3. यह पोर्टल (Udyam Sakhi Portal) कम लागत वाले उत्पादों के क्षेत्र में व्यावसायिक मॉडल बनाने के लिए एक नेटवर्क का काम करेगा.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic:  महिला उद्यमिता मंच

  1. महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform) का शुभारम्भ नीति आयोग ने किया.
  2. इस योजना का उद्देश्य भारत भर में स्त्रियों के लिए एक ऐसी आर्थिक प्रणाली तैयार करना है जिसके अंतर्गत वे उद्यमशीलता के क्षेत्र में अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें,  नवाचार के लिए वे आवश्यक पहल कर सकें तथा अपने व्यवसाय के लिए सतत और दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर सकें.
  3. इस मंच के तीन स्तम्भ हैं –
  • इच्छा शक्ति (इच्छुक उद्यमियों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करना)
  • ज्ञान शक्ति (महला उद्यमियों को तथा आर्थिक प्रणाली का सहारा देना जिससे वे अपने उद्दम को आगे बढ़ा सकें)
  • कर्म शक्ति (व्यवसाय को स्थापित करने और आगे ले जाने में सहयोग करना)

Click here to read all>>  Sansar Daily Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]