Sansar डेली करंट अफेयर्स, 10 July 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 10 July 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : GRACE-FO mission

  1. प्रक्षेपण के 3 सप्ताह बाद NASA ने अपने युगल GRACE-FO उपग्रह, जिन्हें पृथ्वी के परिक्रमा-पथ पर डाला गया था, की शक्तिशाली लेजर प्रणाली को पहली बार चालू कर दिया है जिससे पता चला कि दोनों उपग्रह सही काम कर रहे हैं.
  2. GRACE-FO का full form है – Gravity Recovery and Climate Experiment Follow-On
  3. GRACE-FO मिशन NASA और German Research Centre for Geosciences (GFZ) की साझेदारी में चलाया जा रहा है.
  4. यह मिशन 17 मार्च, 2002 में प्रक्षेपित हुए GRACE mission का अनुवर्ती मिशन है.
  5. ग्रेस मिशन पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के बदलाव को मापता है और इसके जरिये हर महीने गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र का एक नया नक्शा तैयार किया जाता है.
  6. गुरुत्वाकर्षण को मापने के अतिरिक्त GRACE mission पृथ्वी में जल के प्रवाह में परिवर्तन पर नज़र रखते हुए भूगर्भ जल, बड़ी-बड़ी झीलों-नदियों के जल, हिमखंडों, हिमानियों और अन्य स्रोतों से जल के आगमन के कारण समुद्र के जल-स्तर में होने वाले परिवर्तन का ब्यौरा तैयार करता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Parker Solar Probe

parker_solar_probe

  1. नासा 430,000mph की गति वाले Parket Solar Probe खोजी-यान को अगले महीने प्रक्षेपित करने जा रहा है जो विनाशकारी सौर तूफानों के विषय में पूर्वानुमान लगाएगा.
  2. NASA पहले भी इस तरह का मिशन सूर्य के वायुमंडल में भेजा चुका है, पर इस बार का मिशन सूरज के और भी निकट जाएगा जिसके कारण इसे प्रचंड ताप एवं विकिरण का सामना करना पड़ेगा.
  3. सूर्य के निकट के पहुँचने के लिए यह मिशन शुक्र के गुरुत्वाकर्षण का उपयोग करेगा.
  4. यह मिशन अंत में सूर्य से 3.9 मिलियन miles नजदीक तक पहुँच जाएगा.
  5. इस प्रकार यह पिछले किसी भी मिशन की तुलना में सूर्य के सात गुणा अधिक निकट पहुँच जायेगा. उस समय वह बुध के परिक्रमा पथ के भीतर रहेगा.
  6. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य सौर कोरोना (solar corona) में उर्जा एवं ताप की गतिविधियों, सौर पवनों की गति में वृद्धि के कारणों तथा सौर ऊर्जा कणों के विषय में जानकारी लेना है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Einstein_blacknwhite

Topic : Einstein’s Theory of Relativity

  1. वैज्ञानिकों ने पाया है कि अल्बर्ट आइंस्टाइन का सापेक्षता का प्रसिद्ध सिद्धांत त्रि-तारकीय प्रणाली (Three-star Systems) में भी लागू होता है.
  2. इससे पता चलता है कि चरम पैमाने पर भी सापेक्षता का सिद्धांत काम करता है.
  3. त्रि-तारकीय प्रणाली को PSR J0337+1715 के नाम से भी जाना जाता है.
  4. यह त्रि-तारकीय प्रणाली पृथ्वी से 4,200 प्रकाश वर्ष दूर है.
  5. इसमें दो श्वेत बौने तारे और एक न्यूट्रोन तारा है.
  6. 1915 में अल्बर्ट आइंस्टाइन ने सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था.
  7. इस सिद्धांत में बतलाया गया है कि गुरुत्वाकर्षण किसी भी पिंड के आयतन (mass) के अनुसार होता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : TESS

  1. TESS का full form है – Transiting Exoplanet Survey Satellite.
  2. यह सौर प्रणाली के बाहर उपग्रहों की खोज के लिए एक नया मिशन है.
  3. विदित हो कि इसी उद्देश्य से पूर्व में भेजे गए Kepler mission का जीवनकाल समाप्त होने जा रहा है. यह मिशन उसी का स्थान ले रहा है.
  4. TESS mission का प्रारम्भ सौरमंडल के पड़ोस में स्थित छोटे ग्रहों का पता लगाने के लिए 18 April 2018 को किया गया.
  5. जब कोई उपग्रह अपने तारे के सामने से गुजरता  है तो उस घटना को संक्रमण (transit) कहा जाता है. उस समय उस तारे की चमक में रुक-रुक कर और नियमित रूप से कमी आ जाती है. यह यान इस घटना का अध्ययन करेगा.
  6. यह यान पृथ्वी और चन्द्रमा के परिक्रमा पथ पर रहकर समस्त आकाश का सर्वेक्षण करेगा.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : INS Trikand

  1. भारत का नवीनतम युद्धपोत INS त्रिकांड अपनी सद्भावना यात्रा पर श्रीलंका पहुँच गया.
  2. विदित हो कि INS Trikand भारतीय नौसेना का नवीनतम विशिष्टताओं वाला युद्धपोत है जिसमें विभिन्न क्षमता वाले हथियार एवं सेंसर लगे हुए हैं.
  3. यह वायु, थल एवं सतह के नीचे-तीनों दिशाओं-से होने वाले खतरों से निपटने में सक्षम है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

aphelion_perihelion

Topic : Aphelion

  1. जिस बिंदु पर पृथ्वी सूरज से अधिकतम दूरी पर होती है उसे Aphelion कहा जाता है.
  2. गत 6 जुलाई को पृथ्वी अपने aphelion बिंदु पर थी. उस समय सूर्य से उसकी दूरी 94,507,803 मील थी.
  3. विदित हो कि अधिकतर पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते समय 93 मिलियन मील की दूरी पर रहती है.
  4. जनवरी की तुलना में aphelion बिंदु पर पृथ्वी को 7% कम धूप की प्राप्ति होती है.
  5. प्रतिवर्ष पृथ्वी के aphelion बिंदु पर आने के समय Aphelion Day मनाया जाता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : World’s Oldest Color Discovered In Rocks Deep Beneath Sahara Desert

  1. वैज्ञानिकों ने भूगर्भ से सम्बंधित सबसे पुराने रंग की खोज की है.
  2. यह रंग चमकीला गुलाबी (bright pink) है जो 1.1 बिलियन वर्ष पुराना है.
  3. यह रंग पश्चिमी अफ्रीका के मौरिटेनिया के ताऊदेनी नदी घाटी (Taoudeni Basin) के समुद्री काले शैल पत्थरों (shales) से निकाला गया है.
  4. वासत्व में यह रंग क्लोरोफिल के आणविक जीवाश्मों (molecular fossils) से बना है.
  5. ये जीवाश्म उन प्राचीन प्रकाश-संश्लेषक जीवों के हैं जो किसी ऐसे पुरातन समुद्र में होते थे जो पुराकाल में विलुप्त हो चुका है.

Click here to read all Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]