Sansar डेली करंट अफेयर्स, 1 से 4 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 01 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  कल-अल-बहरीन

  1. कल-अल-बहरीन बहरीन की राजधानी मनामा में स्थित है.
  2. यह एक प्राचीन बंदरगाह है जिसको 2005 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया था.

GS Paper 3: Source: Hindustan Times

Topic: चाँद पर 4 जी नेटवर्क

  1. वोडाफोन, नोकिया और ऑडी कंपनी ने संयुक्त रूप से मिल कर स्पेस-ग्रेड नेटवर्क की तैयारी कर रहे हैं.
  2. नेटवर्क निर्माता कंपनी वोडाफोन ने दावा किया है कि 2019 तक चांद में अपना एक 4जी सेलफोन नेटवर्क होगा.
  3. यह पहला निजी तौर पर वित्त पोषित चंद्रमा लैंडिंग मिशन होगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: उत्तरी अटलांटिक राइट व्हेल मछली

  1. उत्तरी अटलांटिक राइट व्हेल प्रजाति अन्य व्हेल प्रजातियों की तुलना में सर्वाधिक खतरे में है.
  2. माना जा रहा है कि इनकी संख्या मात्र 400 ही रह गयी हैं.
  3. इन व्हेल मछलियों की सामान्य आयु 70 वर्ष है.
  4. अत्यधिक शिपिंग ट्रैफिक चलते इनका जीवन खतरे में है.
  5. मछुआरों द्वारा फिशिंग गियर के प्रयोग से ये मर जाते हैं.
  6. इस प्रजाति को आईयूसीएन की लाल सूची के तहत लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED)

  1. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने दाल और तिलहनों की खरीद करने के लिए कृषि सहकारी नाफेड की क्रेडिट सीमा दोगुनी कर दी है.
  2. नाफेड सरकार की मूल्य सहायता योजना (PSS -Price Support Scheme) के तहत दालों और तिलहनों की खरीद प्रक्रिया को नियंत्रित करती है जिससे बाजार की दरों में किसानों की मदद की जा सके.
  3. नाफेड मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत है और इसे 1958 में स्थापित किया गया था.
  4. इसे कृषि उत्पादों के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था.

Sansar Daily Current Affairs, 02 March 2018


GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic:  राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA)

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
  2. NFRA में एक अध्यक्ष और एक सचिव का पद होगा और अन्य तीन पद होंगे.
  3. कंपनी अधिनियम के अनुसार, NFRA के पास ठीक वैसी ही शक्ति होगी जो सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत एक अदालत के पास निहित होती है.
  4. प्राधिकरण के बन जाने के बाद –
  • विदेशी/देश में निवेश में सुधार आएगा
  • आर्थिक विकास में वृद्धि होगी
  • अंतर्राष्‍ट्रीय पद्धतियों के अनुरूप कारोबार के वैश्‍वीकरण को समर्थन मिलेगा
  • लेखापरीक्षा व्‍यवसाय (auditing policies) के सतत विकास में मदद मिलेगी

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  अंटार्कटिका –  जलवायु परिवर्तन के लिए एक प्रयोगशाला

  1. अंटार्कटिका के पामर इलाके में पिछले साल किए गए माप में पता चला है कि पानी का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि पहले इसकी सामान्य सीमा 0 से 1.5 डिग्री के बीच थी.
  2. हालाँकि 130 फीट की गहराई पर वहां का तापमान पहले जैसा ही (2 degree) पाया गया.
  3. जल के तापमान के बढ़ने से वहाँ कई दूसरी प्रजातियाँ देखी गई हैं.
  4. स्पाइडर क्रैब सामान्यतः चिली के दक्षिण हिस्से में पाए जाते हैं जो अन्टार्कटिका के जल के तामपान बढ़ने से आकर्षित होकर पलायन कर रहे हैं.
  5. अंटार्कटिका में सम्पूर्ण पृथ्वी के 62% ताजे पानी का भंडार है इसलिए इसके ग्लेशियर के पिघलने से दूरगामी दुष्प्रभाव संभव हैं.
  6. इन दुष्प्रभावों में से एक समुद्र की लवणता कम होना है जिससे कई समुद्री प्रजाति मर सकते हैं.

Sansar Daily Current Affairs, 03 March 2018


GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic:  महाराष्ट्र में पहला मेगा फूड पार्क

  1. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने महाराष्ट्र राज्य के ग्राम देगांव, जिला सतारा में पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया.
  2. सतारा मेगा फूड पार्क देश का 12वाँ परिचालित फूड पार्क है.
  3. फ़ूड पार्क के बनने से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और किसान की आय को दोगुना करने के लक्ष्य में मदद मिलेगी.
  4. इस फूड पार्क के बनने से 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान होगा और करीब 25,000 किसान लाभान्वित होंगे.

GS Paper 3: Source: Times of India

Topic:  पश्चिमी तट पर पश्चिम लहर अभ्यास

  1. भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान ने अरब सागर में बड़े पैमाने पर नौसेना कमान की संचालन की तैयारी का परीक्षण किया जिसे पश्चिम लहर नाम दिया गया.
  2. इस अभ्यास में INS विक्रमादित्य, पश्चिमी और पूर्वी  बेड़े के अग्रस्तरीय जहाजों, गश्ती जहाज़ों आदि ने इस अभ्यास में भाग लिया.

Sansar Daily Current Affairs, 04 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  Citarum नदी

  1. Citarum नदी पश्चिम जावा, इंडोनेशिया की सबसे लंबी और सबसे बड़ी नदी है.
  2. इस नदी के जल से 30 लाख से अधिक निवासी अपनी कृषि और निजी जरूरतों को पूरा करते हैं.
  3. कारखाने की संख्या में वृद्धि और औद्योगिक कचरे के कारण Citarum नदी का स्तर कम होता जा रहा है.
  4. यह नदी अब दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियों में से एक है.
  5. हाल ही में वहां के सरकार ने फक्ट्रियों के मालिकों को पर्यावरण के नियमों को नजरअंदाज करने के लिए उन्हें चेतावनी दी है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  पेंगुइन की सुपर कॉलोनी

  1. पूर्वी अंटार्कटिक के एक दूरदराज द्वीप में 1.5 मिलियन एडेलि पेंगुइनों (Adelie penguins) की एक सुपर कॉलोनी की खोज की गई है.
  2. हालांकि पश्चिमी अंटार्कटिक में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पेंगुइन की इसी प्रजाति में भारी मात्रा में गिरावट आई है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic:  कोणार्क नृत्य और संगीत समारोह

  1. उड़ीसा टूरिज्म द्वारा 1989 में शुरू किया गया कोणार्क नृत्य महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है.
  2. कोणार्क का सूर्य मंदिर भारतीय शिल्प के इतिहास में एक विशेष स्थान रखती है.
  3. इस महोत्सव द्वारा अपने विरासत का अनुभव करने और सहेजने की प्रेरणा के लिए एक शानदार मंच मिलता है.
  4. महारी नृत्य गंगा शासकों के समय से पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दैनिक अनुष्ठानों का एक अभिन्न अंग था.
  5. गोटिपुआ, ओड़िसी ओडिशा राज्य के प्रमुख नृत्य हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]