Sansar डेली करंट अफेयर्स, 05 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 05 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वैश्विक आतंकवाद सूचकांक

  1. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI index) का रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) के द्वारा वार्षिक रूप से प्रकाशित किया जाता है.
  2. वर्ष 2016 में विश्व के दो तिहाई देशों में आतंकवादी हमले हुए.
  3. आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित 10 देशों में भारत भी शामिल है.
  4. आतंकवाद से हुई मौतों में तीन चौथाई मौतें इन पांच देशों में हुईं – इराक, अफगानिस्तान, सीरिया, नाइजीरिया और पाकिस्तान.
  5. सर्वाधिक प्रभावित देशों में आतंकवाद का मुख्य कारण आंतरिक संघर्ष है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना

  1. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत गोवा की साल नदी परियोजना को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई.
  2. योजना का उद्देश्य नदियों को प्रदूषित होने से को रोकना और पानी की गुणवत्ता में सुधार करना है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पेलिकन पक्षी उत्सव

  1. पेलिकन पक्षी उत्सव 2018 को हाल ही में कोल्लेरू झील के तट पर मनाया गया.
  2. इस उत्सव को संयुक्त रूप से आन्ध्र प्रदेश पर्यटन प्राधिकरण और कृष्णा जिले के प्रशासन ने आयोजित किया.
  3. हर वर्ष शरद ऋतु में हजारों पेलिकन, सारस और अन्य पक्षी इस झील में आते हैं, घोसला बनाते हैं, प्रजनन करते हैं तथा बच्चों के साथ उड़ कर वापस चले जाते हैं.
  4. हाल ही में विशेषज्ञों ने यह पता लगाया है कि अटापका (Atapaka) पक्षी संसार के सबसे बड़े पेलिकनों में से एक है.
  5. कोल्लेरू झील भारत की सबसे मीठी झीलों में से एक है.
  6. ग्रे पेलिकन को हाल ही में वन संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 1 में रखा गया है और रेड डाटा बुक में दर्ज किया गया है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: ग्रीन गुड डीड्स अभियान

  1. यह अभियान पर्यावरण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ताकि लोगों और विशेष रूप से छात्रों को जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में संवेदनशील बनाया जा सके.
  2. इस अभियान का उद्देश्य है कि हम अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण सौंप के जाएँ.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]