Sansar डेली करंट अफेयर्स, 04 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 04 January 2018


GS Paper 3:

Topic: स्पाइक मिसाइल

  1. भारत ने इसराइल से 1,600 स्पाईक एंटी टैंक गाइड मिसाइलों को खरीदने के लिए किया गया 500 मिलियन डॉलर का करार रद्द कर दिया है.
  2. ऐसा इसलिए किया गया है कि भारत चाहता है कि वह स्वयं के संगठन DRDO के माध्यम से 2021 तक ऐसे वर्ल्ड क्लास मिसाइल तैयार कर ले.
  3. स्पाइक इजरायल की सरकारी कंपनी, राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित एक मानव-पोर्टेबल “Fire and Forget” मिसाइल है, जो टैंक जैसे चलते लक्ष्य को मार सकता है.

GS Paper 3:

Topic: बराक मिसाइल

  1. भारत अब इस्राइल की फर्म से लगभग 131 बराक मिसाइलें खरीदने जा रहा है जो सतह (surface-to-air missiles) से हवा में मार कर कर सकती हैं.
  2. इन मिसाइलों का दाम लगभग 70 मिलियन डॉलर है.
  3. इन मिसाइलों का प्रयोग पानी के जहाज से भी किया जा सकता है.
  4. बराक मिसाइल को संयुक्त रूप से इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.

GS Paper 3:

Topic: KAB-1500 bombs

  1. भारत ने रूस से 240 KAB -1500 बमों की खरीद की इच्छा व्यक्त की है.
  2. यह एक सटीक प्रहार करने वाला हथियार है जो लेजर से निर्देशित होता है.
  3. इन bombs को Sukhoi Su-30MKI फाइटर जेटों से छोड़ा जा सकेगा.

GS Paper 3:

Topic: उझ बहुद्देशीय परियोजना 

  1. केन्द्रीय जल आयोग (CWC) ने उझ बहुद्देशीय परियोजना (Ujh multi-purpose project) पर एक विस्तृत रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया है.
  2. यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में होगी.
  3. इस परियोजना के लिए 0.65 मिलियन एकड़ फीट पानी पास में बहती हुई उझ नदी (रावी की सहायक नदी) से लिया जायेगा.
  4. इससे 30,000 hectare भूमि की सिंचाई हो सकेगी और 200 MW से अधिक बिजली का उत्पादन होगा.
  5. इस परियोजना को सिन्धु जल समझौते के तहत तैयार किया गया है.

GS Paper 1:

Topic: प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष संशोधन विधेयक 2017

  1. संसद् ने हाल ही में प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष संशोधन विधेयक 2017 पारित किया है.
  2. यह विधेयक सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए ‘निषिद्ध क्षेत्रों’ में भवन निर्माण आदि सार्वजनिक कार्यों को करने की अनुमति देता है.
  3. मूल अधिनियम में निषिद्ध क्षेत्र (prohibited area) की परिभाषा दी गई है. इसके अनुसार संरक्षित स्मारक या स्थल से 100 metre तक की भूमि को संरक्षित माना जाएगा.

ये भी पढ़ें >>

Sansar Daily Current Affairs, 3 January, 2018

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]