Sansar डेली करंट अफेयर्स, 04 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 04 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: शीन खलाई (ब्लू स्किन)

  1. “Sheen Khalai” भारत का एक अफगानी समुदाय है जो 1947 में विभाजन के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थित आदिवासी क्षेत्रों से पलायन करके भारत में बस गया था.
  2. यह एक हिन्दू समुदाय है.
  3. ये पश्तून हिन्दू हैं जिन्हें शरणार्थी के रूप में भारत आना पड़ा.
  4. भारत में ये लोग राजस्थान के उन्नैर के गाँवों में बसाए गए.

GS Paper 3: Source: Economic Times

Topic: CriSidEx

  1. यह देश पहला भावना सूचकांक (sentiment index) है क्रिसील और सिडबी के द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है.
  2. यह सूचकांक सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए है.
  3. यह सूचकांक बताएगा कि सुक्ष और लघु उद्यमों के सन्दर्भ में हवा का रुख किस ओर है और उत्पादन चक्र में क्या-क्या परिवर्तन आ रहे हैं.
  4. इस सूचकांक के लिए आँकड़ें सीधे हजारों सूक्ष्म और लघु उद्योगों से प्रश्नावली के आधार पर इकठ्ठा किए जायेंगे जिसके फलस्वरूप यह एक सटीक संकेतक होगा.
  5. इस प्रकार इसके अध्ययन से बाजार की कुशलता बढ़ाई जा सकेगी.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: कुसुम योजना

  1. 2018-19 बजट में वित्त मंत्री ने कुसुम योजना प्रस्तुत की है.
  2. KUSUM योजना का full-form है – किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना.
  3. किसानों की सहायता के लिए इस योजना के अंतर्गत 28,250 KW सौर उर्जा का उत्पादन विकेंद्रीकृत रूप से किया जायेगा.
  4. इस योजना के अनुसार बंजर भूमियों पर स्थापित सौर उर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली में से surplus अंश को किसान ग्रिडों को आपूर्ति कर सकेंगे जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
  5. इस योजना के लिए 1.4 करोड़ रु. निर्धारित किये गए हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]