Contents
Sansar Daily Current Affairs, 01 July 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Statistics Day
- 12वें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर 29 जून को 125 रु. का एक सिक्का और 5 रु. का नया सिक्का जारी किया गया.
- इस तिथि को प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस की 125वीं जयंती है.
- भारत सरकार के सांख्यिकी प्रणाली एवं आर्थिक योजना विभाग द्वारा पी.सी. महालनोबिस के सांख्यिकी क्षेत्र में दिए गये योगदान को देखते हुए 2007 में 29 जून को “Statistics Day” के रूप मनाने का निर्णय लिया गया था.
- इस दिवस को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि लोग योजना निर्माण एवं नीति निर्माण में सांख्यिकी का महत्त्व समझ सके.
- इस साल की theme थी — “सरकारी आँकड़ों में गुणवत्ता सुनश्चित करना” /Quality Assurance in Official Statistics.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Helium- 3
- ISRO अब चंद्रयान 2 अन्तरिक्ष यान प्रक्षेपित करने वाला है जो चंद्रमा की सतह पर हीलियम 3 के भंडार का पता लगाएगा.
- विदित हो कि हीलियम आणविक ऊर्जा का एक स्वच्छ स्रोत है जिसके माध्यम से संसार में बिजली की समस्या का निराकरण हो सकता है.
- इस योजना में 800 करोड़ रु. की लागत आएगी.
- बताया जाता है कि चंद्रमा में हीलियम के आइसोटोपों (Isotope of Helium) की प्रचुर मात्रा है जिससे हमारी धरती को सदियों तक बिजली दी जा सकती है.
- हीलियम 3 एक बहुत महँगा पदार्थ है और एक विशेषज्ञ के अनुसार इसका दाम प्रति टन पाँच करोड़ डॉलर होता है.
- अनुमान है कि चाँद में 10 लाख टन हीलियम 3 विद्यमान है. परन्तु उसका एक चौथाई हिस्सा ही धरती तक लाया जा सकता है.
- ISRO को यह तय करना पड़ेगा कि वह चंद्रमा से हीलियम 3 कैसे लायेगा. धरती पर लाये गये हीलियम 3 से परमाणविक बिजली पैदा करने की प्रक्रिया पर भी काम करना अभी शेष है.
- साथ ही अभी तक अन्य ग्रहों, उपग्रहों से प्राप्त पदार्थों के उपयोग के सम्बन्ध में कोई अंतर्राष्ट्रीय संधि नहीं हो सकी है.
- ऐसी संधि के बिना कोई भी देश इन पदार्थों का दोहन नहीं कर पायेगा.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Mumbai UNSECO Status
- मुंबई की आर्ट डेको इमारतों और विक्टोरियन गोथिक स्थापत्य को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जोड़ा गया है.
- इस प्रकार अहमदाबाद के बाद मुंबई विश्व धरोहर सूची में अंकित होने वाला भारत का दूसरा शहर हो गया है.
- यह सम्मान मिलने के बाद मुंबई महानगर में तीन विश्व धरोहर घोषित हो चुके हैं क्योंकि 1987 में एलिफेंटा गुफाओं और 2004 में विक्टोरिया टर्मिनस (नया नाम क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनस) को यह दर्जा पहले ही मिल चुका है.
- विदित हो कि मुंबई में 200 से अधिक आर्ट डेको इमारतें हैं जिनका निर्माण 1930 से 1950 के दशकों में हुआ था.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Treasury Bill
- नकदी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के परामर्श से केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए कोषागार विपत्र (Treasury Bill) जारी करने के लिए रकम को अधिसूचित करने का फैसला किया गया है.
- Treasury Bill रिज़र्व बैंक द्वारा सरकार की ओर से जारी अल्पकालिक प्रतिभूतियाँ हैं जो सरकार की अल्पकालिक तरलता की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं.
- 91 दिन वाला Treasury Bill हर बुधवार को नीलाम किया जाता है और 182 दिन एवं 364 दिन वाला Treasury Bill एक सप्ताह छोड़कर बुधवार को नीलाम किया जाता है.
- कोषागार विपत्र को दाम कम करके निर्गत किया जाता है और इसका निपटारा विपत्र पर अंकित दाम पर होता है.
- उदाहरण के लिए यदि 91 दिन वाले T-Bill का दाम 100 ₹. (फेस वैल्यू) है तो उसे 98.20 ₹ में जारी किया जाता है…यानी, ₹ 1.80 की छूट पर…..पर इसे 100 ₹ के फेस वैल्यू पर ही रिडीम किया जाएगा.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Bacteria-coated broccoli
- अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशनों (ISS) पर रह रहे अन्तरिक्ष यात्री ब्रोकली सफलतापूर्वक उपजा सकें इसके लिए वैज्ञानिकों ने अन्तरिक्ष में ऐसी ब्रोकली भेजी है जिस पर लाभकारी बैक्टीरिया की परत लगाई गई है.
- ये लाभकारी बैक्टेरिया “endophytes” कहलाते हैं.
- अन्तरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बहुत ही कम होता है और यहाँ पोषक तत्त्व और जल का भी अभाव होता है.
- ऐसी दशा में ये बैक्टीरिया ब्रोकली के पैदावार के लिए सहायक सिद्ध होगी.
- धरती में ऐसी ब्रोकली की उपज पर प्रयोग ग्रीनहाउस के अन्दर हो चुका है.
- इन ग्रीनहाउसों में मंगल ग्रह के सामान नाइट्रोजन और फास्फोरस का अभाव था पर फिर भी इन बैक्टेरिया के कारण ब्रोकली की अच्छी उपज हुई.
Click here to read Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA
12 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 01 July 2018”
Great job sir
Hello sir,
bpsc ka previous year question paper upload kijiye sir
My favourite
love u sir thank u so ;much for your support
Nic sir thank you so much
Thank you so much sir
Thank you soooooo much sir .
Doing fantastic job…….
Sansarlochan team aapne hum Hindi madhyam waali ke liye current affairs Ko aur bhi aasan Bana Diya hai…
Bahut bahut thank you…
thanks for your great works.
i personally request to you please add map in case of any dispute area discussion or as per requirement.
Wonderful work thanxssss…
Really wonderful your work thanks
Bahut accha Laga. Sansarlochan team Ko mera bhaut aabhar