Sansar डेली करंट अफेयर्स, 01 February 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 01 February 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: मेदराम जात्रा

  1. मेदराम जात्रा तेलंगाना के मूल आदिवासियों का त्यौहार है.
  2. यह त्यौहार सरक्का और सरलम्मा नामक देवियों के सम्मान में मनाया जाता है.
  3. इस त्यौहार का आयोजन तेलंगाना के मेदराम गांव में हर दो सालों में होता है.
  4. यह गाँव हाल के दशक में इस त्यौहार के चलते एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन चुका है.
  5. यह जात्रा कुंभ मेले के बाद देश में सबसे अधिक संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: सिन्धु लिपि

  1. चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर से यह पता लगाया है कि सिन्धु लिपि बाएँ से दाएँ लिखी जाती थी या दायें से बाएँ.
  2. अध्ययन से पता चला कि यह लिपि दाएँ से बाएँ लिखी जाती थी.
  3. फिर भी कुछ बड़ी-बड़ी मुद्राओं में लिखते समय Boustrophedon method अपनाई गई थी.
  4. Boustrophedon method में एक पंक्ति दाएँ से बाएँ और दूसरी पंक्ति फिर बाएँ से दाएँ लिखी जाती है और यही क्रम आगे चलता रहता है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: लोकतंत्र सूचकांक 2017

  1. ब्रिटिश संस्था इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने लोकतंत्र सूचकांक 2017 की रिपोर्ट जारी की है.
  2. इस रिपोर्ट से पता चला है कि लोकतंत्र दुनिया भर में घटता जा रहा है.
  3. 2010 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
  4. इस सूचकांक में 165 स्वतंत्र राज्यों और दो क्षेत्रों को रैंक किया गया है.
  5. रैंकिंग का आधार ये पाँच वस्तुएँ हैं – चुनाव प्रणाली, नागरिक स्वतंत्रता, सरकार का काम-काज, राजनीतिक भागीदारी और राजनीतिक संस्कृति.
  6. इस बार भारत 42वाँ स्थान लाया जबकि पिछले साल उसका स्थान 32वाँ था.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: नेकनामपुर झील

  1. 2 फरवरी, 2018 को World Wetland Day के अवसर पर हैदराबाद की नेकनामपुर झील पर 2,500 वर्गफीट का एक अस्थायी तैरता हुआ द्वीप बनाया जाएगा.
  2. इस झील में 3,500 दलदल में उगने वाले पेड़ लगाए जायेंगे.
  3. ध्रुवंश नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने इसका प्रारूप तैयार किया है.
  4. इस द्वीप के आधार में जिन वस्तुओं का प्रयोग हुआ है, वे हैं – स्टायरोफोम, बांस, जूट के बोरे, नारियल के रेशे.
  5. इस द्वीप पर एक समय पर चार जन ही सवार हो सकते हैं.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]