2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 March – 14 March

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 08 मार्च से 14 मार्च, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 March – 14 March

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 March – 14 March . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल में समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में आया “क्राइस्ट चर्च कॉल टू एक्शन” इनमें से किससे सम्बंधित है?
A
शरणार्थी संकट के विषय में अंतर्राष्ट्रीय समाज और सहयोग स्थापित करना
B
हिंसक उग्र ऑनलाइन विषयवस्तु की समस्या का समाधान करना
C
तेल के मूल्यों को स्थिर करना
D
होंग-कोंग की स्वायत्तता का समर्थन करना
Question 1 Explanation: 
हाल ही में भारत ने क्राइस्टचर्च कॉल फॉर एक्शन/क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन (Christchurch Call for Action/Christchurch Call to Action) पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया पर चरमपंथी और हिंसक सामग्रियों को हटाने का प्रावधान किया गया है। फ्राँस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न द्वारा वैश्विक दस्तावेज़ पर पेरिस में हस्ताक्षर किये गए। इस दस्तावेज़ में सरकार और बड़ी तकनीकी कंपनियों दोनों ने साथ मिलकर हिंसक और चरमपंथी सामग्रियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई। इस सम्मलेन में ब्रिटेन, फ्राँस, कनाडा,आयरलैंड, सेनेगल, इंडोनेशिया,जोर्डन एवं यूरोपियन यूनियन के नेताओं के साथ ही बड़ी तकनीकी कंपनियाँ जैसे- ट्विटर . गूगल, माइक्रोसॉफ्ट आदि शामिल हुए। भारत की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने भाग लिया। इस दस्तावेज़ का मुख्य उद्देश्य क्राइस्टचर्च हमलों के बाद "सरकारों और ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं की सामूहिक एवं स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं पर बल देते हुए इंटरनेट पर आतंकवादी और हिंसक चरमपंथी सामग्री के प्रसार को रोकना है। फेसबुक ने भी लगातार आलोचनाएँ झेलने के पश्चात् प्रतिबंधों को कड़ा करने एवं चरमपंथी और हिंसक सामग्री को हटाने के लिये प्रौद्योगिकीय अनुसंधान हेतु 7.5 मिलियन डॉलर का सहयोग देने का वादा किया। हिंसक एवं चरमपंथी सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने का मुद्दा बिअरित्ज़(Biarritz) में संपन्न हुए G-7 सम्मलेन एवं G-20 सम्मेलनों के प्रमुख मुद्दों में से एक था।
Question 2
खाद्य सुरक्षा एवं मानक (डिब्बाबंदी) नियमावली, 2018 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
  1. यह नियमावली खाद्य सामग्रियों को बाँधने के लिए चक्रीकृत प्लास्टिक और समाचार पत्रों के प्रयोग को प्रतिबंधित करती है.
  2. एक बार प्रयोग में आ जाने के पश्चात् टीन के डिब्बों को खाद्य सामग्री की डिब्बाबंदी के लिए फिर से प्रयोग करना अनिवार्य होगा.
  3. नियमावली का अनुपालन स्वैच्छिक होगा.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 2 Explanation: 
Statement 1 is correct: India‘s new packaging regulations ban both the use of recycled plastics in food packaging and the use of newspaper and such other materials for packing or wrapping of food articles. They also reference specific Indian Standards for printing inks for use on food packages. Schedule IV of the regulations is a list of suggested packaging materials for different food product categories. Statement 2 is not correct: The regulation also provides that: Any material which comes in direct contact with food or likely to come in contact with food used for packaging, preparation, storing, wrapping, transportation and sale or service of food shall be of food- grade quality. Tin containers once used, shall not be re-used for the packaging of food. Statement 3 is not correct: The regulations also specify that food packaging materials must now comply with Indian Standards (IS) listed in Schedules I, II, and II for paper and paperboard materials, metal and metal alloys, and plastic materials, respectively. Previously, compliance with the standards was voluntary. They are available for purchase through the Bureau of Indian Standards (BIS).
Question 3
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
  1. इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 6,000 रु. तीन समान किश्तों में दिए जाएँगे.
  2. यह राशि उन्हीं किसान परिवारों को मिलेगी जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती-योग्य जमीन का सामूहिक स्वामित्व है.
  3. यह योजना केन्द्रीय क्षेत्र योजना (CSS) के रूप में कार्यान्वित होगी जिसमें केंद्र सरकार का 100% वित्तीय सहयोग होगा.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
24 फरवरी 2019 को जब प्रधानमंत्री ने इसकी शुरुआत की थी तब सिर्फ यह सिर्फ 12 करोड़ किसानों के लिए ही थी, क्योंकि इस पर 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक जमीन होने की शर्त थी, लेकिन अब इस शर्त को मोदी सरकार ने हटा दिया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। फिर भी कुछ शर्तें लागू रहेंगी, ताकि इसका लाभ असली किसानों तक ही पहुंचे।
Question 4
हिंदू कुश हिमालय (HKH) क्षेत्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
  1. हिंदू कुश हिमालय (HKH) क्षेत्र पश्चिम में अफगानिस्तान से लेकर पूर्व में म्याँमार तक फैला हुआ है।
  2. यह क्षेत्र एशिया की दस बड़ी नदी प्रणालियों का स्रोत है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Question 5
हाल ही में गठित ‘स्पेसकॉम’ के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिये:
  1. यह अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक स्पेस कमांड है।
  2. स्पेसकॉम की स्थापना रूस द्वारा की गई है।
  3. यह पेंटागन का पहला पूर्ण कमांड है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं  है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
उपरोक्त सभी
Question 5 Explanation: 
‘स्पेसकॉम’ अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक स्पेस कमांड (Space Command) है। अतः कथन 1 सही है। इस स्पेस कमांड की स्थापना अमेरिका द्वारा अंतरिक्ष में चीन और रूस से होने वाले खतरों से बचाव हेतु की गई है। अतः कथन 2 सही नहीं है। यह स्पेस कमांड पेंटागन का 11वाँ पूर्ण कमांड और बीते दो वर्षों में स्थापित होने वाला दूसरा कमांड है। इससे पूर्व वर्ष 2018 में साइबर युद्ध के खतरों को देखते हुए एक कमांड की स्थापना की गई थी। अतः कथन 3 सही नहीं है।
Question 6
कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु किस राज्य/संघीय क्षेत्र में स्थित है?
A
असम
B
मेघालय
C
लद्दाख
D
मिज़ोरम
Question 6 Explanation: 
कर्नल चेवांग रिनचेन के नाम पर बना देश का सबसे ऊंचा पुल खुल गया है. यह हर मौसम में यातायात के लिए खुला रहेगा. इस अवसर पर कर्नल रिनचेन की बेटी फुनसांग आंगमो ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि वह प्रखर देशभक्त, सरल और महान योद्धा थे. कर्नल रिनचेन का जन्म 11 नवंबर, 1931 को लद्दाख में नुब्रा घाटी के सुमुर गांव में हुआ था. उन्हें दुश्मनों के हमलों के दौरान लेह तथा परतापुर सेक्टर की रक्षा करने के लिए उनके साहसिक कारनामों की वजह से 'लद्दाख का शेर' कहा जाता था.
Question 7
हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’ के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
  1. इसे 1988 में निर्मित किया गया.
  2. इसका कार्य भारत के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करना है.
उपर्युक्त कथनों में सही कौन है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

    1. क्राइस्ट चर्च कॉल टू एक्शन
    2. खाद्य सुरक्षा एवं मानक (डिब्बाबंदी) नियमावली, 2018 
    3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)
    4. हिंदू कुश हिमालय (HKH) क्षेत्र
    5. ‘स्पेसकॉम’ 
    6. कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु
    7. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]