Random General Knowledge Questions in Hindi

Sansar LochanQuiz

सामान्य अध्ययन के आसान सवाल जो आपको विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Railway, Patwari etc. में आ सकते हैं. Solve करें General Studies के इन सवालों जो हिंदी में परोसे गए हैं, सिर्फ आपके लिए. अपना स्कोर कमेंट जरुर शेयर करें. और भी QUIZ इस पेज पर हैं, click here>> Quiz in Hindi

Random General Knowledge Questions in Hindi

Congratulations - you have completed Random General Knowledge Questions in Hindi. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से कौन प्रार्थना समाज से सम्बंधित नहीं है?
A
महादेव गोविन्द रानाडे
B
आर.जी. भंडारकर
C
एन.जी. चन्दावरकर
D
ज्योतिबा फूले
Question 1 Explanation: 
ज्योतिबा फूले ने 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी.
Question 2
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
  1. ईस्ट इंडिया कंपनी - डेरोजियो
  2. दर्पण - बाल शास्त्री जाम्बेकर
  3. सत्य प्रकाश - ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
  4. धर्म सभा - राधाकांत देव
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 2 Explanation: 
सत्य प्रकाश पत्रिका करसोनदास मलजी ने विधवा-विवाह के समर्थन में गुजराती भाषा में निकाली थी.
Question 3
ब्लू कार्बन पहल (Blue Carbon Initiative) का सम्बन्ध निम्नलिखित कथनों में से किससे है?
  1. तटीय समुद्री पारितंत्रों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन में कमी लाने से.
  2. विकासशील देशों में कार्बन ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए.
  3. हरितगृह प्रभावों को कम करने पर ध्यान केन्द्रित करने से.
  4. विकासशील देशों के साथ संपर्क स्थापित कर उन्हें नई प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने से.
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 3 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय ब्लू कार्बन पहल 2011 में शुरू हुई. यह वैश्विक रूप से जलवायु परिवर्तन में कमी लाने के लिए तटीय पारितंत्र के संरक्षण और पुनरुद्धार पर केन्द्रित है.
Question 4
पाइरोमीटर (Pyrometer) निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
A
उच्च ताप
B
आद्रता
C
वायुमंडलीय दाब
D
घनत्व
Question 5
रामगढ़ का पठार उदाहरण है . . .
A
अंतर-पर्वतीय पठार
B
पर्वतपदीय पठार
C
गुम्बदाकार पठार
D
महाद्वीपीय पठार
Question 5 Explanation: 
आंतरिक हलचलों के चलते किसी भूभाग का इस प्रकार ऊपर उठना कि इसका बीच का भाग उठ जाए और किनारा गोलाकार हो जाए. इस प्रकार के पठार को गुम्बदाकार पठार कहते हैं.
Question 6
निम्नलिखित में से किस शासक ने गंगा-यमुना दोआब पर आक्रमण किया, शाकल को अपनी राजधानी बनाया और नागसेन से बौद्ध धर्म की दीक्षा ली?
A
मेनांडर
B
कनिष्क
C
रुद्रदामन
D
विम-कडफिशस
Question 6 Explanation: 
हिन्द-यूनानी शासक मेनांडर (मिलिंद) ने गंगा-यमुना दोआब पर आक्रमण किया. पंजाब में शाकल (आधुनिक सियालकोट) में उसकी राजधानी थी. उसने नागसेन से बौद्ध धर्म की दीक्षा ली.
Question 7
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुलेमित नहीं है?
  1. वासुदेव - गुप्त वंश
  2. खारवेल - चेदि राजवंश
  3. रूद्रदामन - शक वंश
  4. गौतमी पुत्र सातकर्णी - सातवाहन वंश
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 7 Explanation: 
वासुदेव कण्व वंश का शासक था, न कि गुप्त वंश का.
Question 8
राज्यपाल निम्नलिखित में से किनको नियुक्त करता है?
  1. राज्य के महाधिवक्ता
  2. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
  3. विधानसभा अध्यक्ष
  4. मुख्यमंत्री
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2, 3 और 4
C
केवल 1, 2 और 4
D
उपर्युक्त सभी
Question 8 Explanation: 
विधानसभा के सदस्य अपने बीच से ही अध्यक्ष का निर्वाचन करते हैं.
Question 9
आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है?
A
एंटीसेप्टिक के रूप में
B
कैंसर के इलाज के रूप में
C
स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
D
इनमें से कोई नहीं
Question 9 Explanation: 
Tincture of iodine एक एंटीसेप्टिक घोल है.
Question 10
निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?
A
इबादतखाना
B
लीवान
C
खानकाह
D
पायगाह
Question 10 Explanation: 
सूफी संतों के रहने का स्थान खानकाह कहलाता था.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Summary of Quiz

  1. प्रार्थना समाज 
  2. युग्म जो सुमेलित नहीं हैं
  3. ब्लू कार्बन पहल (Blue Carbon Initiative)
  4. पाइरोमीटर (Pyrometer)
  5. रामगढ़ का पठार
  6. गंगा-यमुना दोआब पर आक्रमण
  7. युग्म जो सुमेलित नहीं हैं
  8. राज्यपाल किन्हें नियुक्त करता है
  9. आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine)
  10. सूफी संत के निवास-स्थान का नाम

 

Read them too :
[related_posts_by_tax]