2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01-07 March

Sansar LochanQuiz 2018

आज इस पोस्ट में हम 01-07 मार्च के current affairs के Quiz दे रहे हैं. यह quiz आपके आगामी परीक्षाओं में काम आयेंगे. उन्हीं न्यूज़ को कवर किया गया है जो उस समय चर्चा में थे. हम लोग जानते हैं कि हम लोग काफी पीछे चल रहे हैं पर जल्द ही अप्रैल तक के quiz को हम लोग cover कर लेंगे. आपने Sansar Daily Current Affairs को बहुत like किया यह अच्छी बात है पर मुझे Sansar Quiz का कोई अच्छा feedback आप लोगों से नहीं मिला क्योंकि लोगों ने कहा daily quiz बहुत boring होता है. इसलिए इस क्विज को हमने अब weekly बना दिया है. संसार डेली करंट अफेयर्स यथावत् डेली ही रहेगा पर क्विज सेक्शन को अब हमने साप्ताहिक बना दिया गया है. अपना स्कोर कमेंट में जरुर साझा करें.

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01-07 March

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 01-07 March . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
कल-अल-बहरीन बंदरगाह कहाँ स्थित है जिसे 2005 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया था?
A
दुबई में
B
टर्की की राजधानी अंकारा में
C
बहरीन की राजधानी मनामा में
D
ईरान की राजधानी तेहरान में
Question 1 Explanation: 
कल-अल-बहरीन बहरीन की राजधानी मनामा में स्थित है. यह एक प्राचीन बंदरगाह है जिसको 2005 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया था.
Question 2
उत्तरी अटलांटिक की राइट व्हेल मछली के लुप्तप्राय होने के पीछे क्या कारण बताया जाता है?
A
इन मछलियों की तस्करी होती है
B
ये मछलियाँ ग्लोबल वार्मिंग से मर रही हैं
C
अत्यधिक शिपिंग ट्रैफिक और मछुआरों द्वारा फिशिंग गियर का प्रयोग
D
इन मछलियों की प्रजनन क्षमता नष्ट हो रही है
Question 2 Explanation: 
उत्तरी अटलांटिक राइट व्हेल प्रजाति अन्य व्हेल प्रजातियों की तुलना में सर्वाधिक खतरे में है. माना जा रहा है कि इनकी संख्या मात्र 400 ही रह गयी हैं. इन व्हेल मछलियों की सामान्य आयु 70 वर्ष है. अत्यधिक शिपिंग ट्रैफिक चलते इनका जीवन खतरे में है. मछुआरों द्वारा फिशिंग गियर के प्रयोग से ये मर जाते हैं. इस प्रजाति को आईयूसीएन की लाल सूची के तहत लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
Question 3
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) में ..... अध्यक्ष और .... सचिव का पद होगा और अन्य ..... पद होंगे.
A
एक, एक, तीन
B
एक, दो, तीन
C
एक, एक, चार
D
एक, दो, एक
Question 3 Explanation: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी. NFRA में एक अध्यक्ष और एक सचिव का पद होगा और अन्य तीन पद होंगे. कंपनी अधिनियम के अनुसार, NFRA के पास ठीक वैसी ही शक्ति होगी जो सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत एक अदालत के पास निहित होती है.
Question 4
अंटार्कटिका में सम्पूर्ण पृथ्वी के ......% ताजे पानी का भंडार है.
A
30
B
42
C
50
D
62
Question 4 Explanation: 
अंटार्कटिका में सम्पूर्ण पृथ्वी के 62% ताजे पानी का भंडार है इसलिए इसके ग्लेशियर के पिघलने से दूरगामी दुष्प्रभाव संभव हैं.
Question 5
लहर अभ्यास कहाँ किया गया?
A
मालदीव के पूर्वी तट पर
B
ओमान में
C
भारत के पूर्वी तट पर
D
भारत के पश्चिमी तट पर
Question 5 Explanation: 
भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान ने अरब सागर में बड़े पैमाने पर नौसेना कमान की संचालन की तैयारी का परीक्षण किया जिसे पश्चिम लहर नाम दिया गया.
Question 6
Citarum नदी किस देश में बहती है?
A
बांग्लादेश
B
श्रीलंका
C
भारत
D
इंडोनेशिया
Question 6 Explanation: 
Citarum नदी पश्चिम जावा, इंडोनेशिया की सबसे लंबी और सबसे बड़ी नदी है. यह नदी अब दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियों में से एक है.
Question 7
गोटिपुआ किस राज्य का लोकनृत्य है?
A
ओडिशा
B
बिहार
C
पश्चिम बंगाल
D
मध्य प्रदेश
Question 7 Explanation: 
गोटिपुआ, ओड़िसी ओडिशा राज्य के प्रमुख नृत्य हैं.
Question 8
किस राज्य में अमागांव, अमा विकास (हमारे गांव, हमारे विकास) कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
A
मध्य प्रदेश
B
प. बंगाल
C
ओडिशा
D
झारखंड
Question 8 Explanation: 
ओडिशा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुँचकर उन्हें विकास गतिविधियों में शामिल करने के लिए अमागांव, अमा विकास (हमारे गांव, हमारे विकास) प्रोग्राम की शुरुआत की है. ग्रामीणों को विभिन्न कल्याण योजनाओं के विषय में बतलाने के लिए ‘अमला गांव अमा विकास’ कार्यक्रम के तहत मोबाइल वीडियो वैन गाँव-गाँव घूमेंगे.
Question 9
हाल ही में कुटियट्टम परम्परा बहुत चर्चा में थी. यह किस राज्य से सम्बंधित मुद्दा है?
A
कर्नाटक
B
आंध्र प्रदेश
C
तमिलनाडु
D
केरल
Question 9 Explanation: 
केरल स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने कुटियट्टम परम्परा के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस परम्परा में बच्चे के बगल में छेद करके एक अंकुशी फसा दिया जाता है. यह मान्यता है कि ऐसा करने से उनका संपर्क सीधे देवी से हो जाता है. कुटियट्टम परम्परा का निर्वाह आमतौर पर केरल के तिरुवनंतपुरम के अटुकल भगवती मंदिर में पोंगल त्योहार के दौरान हर साल किया जाता है.
Question 10
इको सर्किट परियोजना किस मंत्रालय से सम्बंधित है?
A
पर्यटन
B
बिजली
C
वित्त
D
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन
Question 11
PENCIL नामक ऑनलाइन पोर्टल किस लिए बनाया गया है?
A
वृद्धों के लिए पेंशन की प्रक्रिया को सरलतम बनाने हेतु
B
यौन उत्पीडन का शिकार हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए
C
प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु
D
बाल श्रम कानून के प्रावधानों में प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए
Question 11 Explanation: 
सरकार ने बाल श्रम (निषेध और नियमन) संशोधन नियम, 2017 तैयार किया है जो बाल श्रम कानून के प्रावधानों में प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करता है. इस सन्दर्भ में श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल प्रदान किया गया है जिसका नाम है – PENCIL (Platform for Effective Enforcement of No Child Labour).
Question 12
अराकु घाटी किस लिए प्रसिद्ध है?
A
गन्ना
B
कॉफ़ी
C
लाल चावल
D
लोबिया
Question 12 Explanation: 
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में अराकु घाटी (Araku Valley) के आदिवासी समुदायों ने कॉफी की एक विकसित प्रजाति की खोज की है.
Question 13
"सपोशी" इन दिनों काफी चर्चा में था. यह क्या है?
A
लुप्तप्राय मछली की प्रजाति
B
एंटी टैंक मिसाइल
C
कंप्यूटर वायरस
D
इनमें से कोई नहीं
Question 13 Explanation: 
साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने सपोशी नामक एक नए मैलवेयर का पता लगाया है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ‘बॉट/कीड़े’ प्रवेश कराने में सक्षम है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 13 questions to complete.

Visit>>>  Sansar Current Affairs Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]