Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 5

Sansar LochanQuiz 2018

Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 5

ये सारे सवाल Sansar Current Affairs Quiz से अलग हैं…क्योंकि Sansar Current Affairs Quiz दिसम्बर 2017 के अंतिम सप्ताह से शुरू किया गया था इसलिए उससे पहले के करंट अफेयर्स को हम लोगों ने कवर नहीं किया था.. तो मैंने विभिन्न mock tests जो दूसरे websites conduct करा रहे थे वहाँ…से ये सारे सवाल मैंने वहीं से उड़ा लिए…मेरा क्या जाता है!

If you have missed >>>>

Booster Part 1 then click me

Booster Part 2 then click me

Booster Part 3 then click me

Booster Part 4 then click me

Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 5

Congratulations - you have completed Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 5. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
स्काईट्रैक्स द्वारा चांगी हवाई अड्डे को वर्ष 2018 का वार्षिक सर्वश्रेष्ठ विश्व हवाई अड्डा पुरस्कार लगातार छठी बार दिया गया है. यह एअरपोर्ट किस देश में है?
A
मलेशिया
B
सिंगापुर
C
हांगकांग
D
थाईलैंड
Question 2
किस द्वीप का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया है?
A
दीव
B
नोरा
C
व्हीलर
D
अंडमान
Question 3
रखाइन राज्य (Rakhine State) किस देश में है? Hint : rakhaine_map
A
बांग्लादेश
B
थाईलैंड
C
म्यांमार
D
विएतनाम
Question 3 Explanation: 
Read full article about Rohingya >> https://www.sansarlochan.in/rohingya-issue-conflict-hindi/
Question 4
सुमेलित करें - तूफ़ान का नाम : क्षेत्र
  1.  हार्वे - A. अमेरिका
  2. इरमा - B. कैरेबियाई क्षेत्र
  3. ओखी - C. दक्षिण भारत
A
1A, 2B, 3C
B
1B, 2A, 3C
C
1C, 2A, 3B
D
1A, 2C, 3B
Question 4 Explanation: 
१. टेक्सास में तूफान हार्वे ने मचाई . २. चक्रवातीय तूफ़ान इरमा ने कैरिबियाई द्वीप समूह के पूरे इलाक़े में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. ३. ओखी चक्रवात तूफान एक सक्रिय उष्णकटिबंधीय चक्रवात है.
Question 5
कृषि क्षेत्र के शोधकर्ता जैव-सुदृढ़ीकरण (Bio-fortification) पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. यहाँ जैव-सुदृढ़ीकरण से क्या तात्पर्य है?
A
यूरिया का कम-से-कम प्रयोग करके जैविक खेती को बढ़ावा देना
B
नकदी फसलों के उत्पादन को सुदृढ़ बनाना जिससे किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ पहुँचे
C
अधिक पौष्टिकता वाली फसलों की किस्मों का विकास
D
नीम कोटेड यूरिया का प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल
Question 5 Explanation: 
Source >> Business Standard http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=134961
Question 6
बैंकिंग विनियमन संशोधन अधिनियम, 2017 के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इससे RBI को फंसे हुए ऋण को वसूलने के लिए बैंकों को निर्देश देने की शक्ति मिलेगी.
  2. इस संशोधन बिल से बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 को संशोधित किया जायेगा.
  3. RBI को NPA मामलों को "Insolvency and Bankruptcy Board" को सौंपने का अधिकार मिल जायेगा.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 7
संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत किसे क्या अधिकार मिलते हैं?
A
चुनाव आयोग को चुनाव के संचालन, निर्देशन और नियंत्रण का अधिकार
B
सर्वोच्च न्यायालय को परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार
C
राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार
D
प्रधानमन्त्री को मंत्रियों को चुनने का अधिकार और मंत्रिपरिषद के निर्माण का अधिकार
Question 8
किस कुप्रथा को अनुच्छेद 17 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध घोषित कर दिया गया है?
A
बाल विवाह
B
अस्पृश्यता
C
दहेज प्रथा
D
कन्या शिशु हत्या
Question 8 Explanation: 
अस्पृश्यता की प्रथा को अनुच्छेद 17 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध घोषित कर दिया गया है. इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 संसद द्वारा अधिनियमित किया गया है.
Question 9
अनुच्छेद 35 (ए) हमेशा चर्चा में क्यों रहता है?
A
आये दिन मौलिक अधिकारों के हनन के चलते
B
किसी दक्षिण भारतीय राज्य के भाषाई पुनर्गठन के चलते
C
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन के चलते
D
जम्मू-कश्मीर राज्य के स्थाई निवासी को लेकर बहस के चलते
Question 9 Explanation: 
Read our article >> https://www.sansarlochan.in/article-35a-hindi/
Question 10
सही युग्म का चयन करें -
  1. अनुच्छेद 14 - A. निजता का अधिकार
  2. अनुच्छेद 21 - B. विधि के समक्ष समता एवं विधियों का समान संरक्षण
  3. अनुच्छेद 19 - C. स्वतंत्रता का अधिकार
A
1A, 2B, 3C
B
1B, 2A, 3C
C
1C, 2B, 3A
D
1A, 2C, 3B
Question 11
कैटेलोनिया  किस देश से अलग होकर एक आजाद मुल्क बनना चाहता है?
A
स्पेन
B
जर्मनी
C
मेक्सिको
D
डेनमार्क
Question 12
रायसीना संवाद (Raisina Dialogue) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. हाल ही में यह संवाद नई दिल्ली में चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping की भारत यात्रा के दौरान आयोजित की गई.
  2. रायसीना पहाड़ी चीन की एक पहाड़ी का नाम है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 12 Explanation: 
इजराइल के प्रधानमन्त्री बैंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में आयोजित की गई. रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक) नई दिल्ली में स्थित है. यहीं भारत के विदेश मंत्रालय का मुख्यालय है.
Question 13
सही मिलान करें -
  1. शक्ति योजना - A. छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा
  2. स्वयं योजना - B. हर घर तक बिजली का कनेक्शन
  3. सौभाग्य योजना - C. कोयला आवंटन
  4. दर्पण योजना - D. ग्रामीण डाकघरों का डिजिटल उन्नयन
A
1A, 2B, 3C, 4D
B
1D, 2C, 3A, 4B
C
1D, 2A, 3B, 4C
D
1C, 2A, 3B, 4D
Question 14
निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. स्‍वच्‍छ धन अभियान को काले धन को पकड़ने के लिए आरम्भ किया गया है.
  2. लापता बच्चों की खोज करने के लिए ‘मुस्कान’ अभियान' की शुरुआत हुई.
  3. "समीप कार्यक्रम" का उद्देश्य छात्रों में अपने पड़ोसी देशों के साथ भारत की स्थिति और विदेशी नीति के बारे में रुचि उत्पन्न करना है.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 15
किस हस्ती की वेशभूषा को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के तहत संरक्षित किया गया है?
A
नरेंद्र मोदी
B
नेल्सन मंडेला
C
मदर टेरेसा
D
डोनाल्ड ट्रम्प
Question 15 Explanation: 
संत की उपाधि से सम्मानित मदर टेरेसा की मशहूर नीले बार्डर वाली साड़ी को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की 'इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी' के तौर पर मान्यता दी गयी है अर्थात् अब नीले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी के गलत इस्तेमाल पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
Question 16
"पद्मावत" महाकाव्य किस भाषा में और किसके द्वारा लिखा गया था?
A
अवधी, मलिक मुहम्मद जायसी
B
ब्रज, तुलसीदास
C
मैथिली, विद्यापति
D
बांग्ला, कृतिवास
Question 17
किस देश ने भारत को 22 समुद्री गार्डियन ड्रोन बेचने का निर्णय किया है?
A
अमेरिका
B
रूस
C
इजराइल
D
कनाडा
Question 18
रुस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण किस देश ने किया?
A
इजराइल
B
भारत
C
पाकिस्तान
D
इरान
Question 18 Explanation: 
हाल ही में DRDO ने रुस्तम 2 नाम के ड्रोन का कर्नाटक के चलाकेरे टेस्ट फैसिलिटी से कामयाब परीक्षण किया. रुस्तम-2 मध्यम ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम मानवरहित विमान (यूएवी) है.
Question 19
बंधन एक्सप्रेस कहाँ-से कहाँ तक चलती है?
A
दार्जलिंग से पटना
B
कोलकाता, भारत से खुलना, बांग्लादेश
C
ऐजवाल, भारत से यांगून, म्यांमार
D
हाजीपुर से गोरखपुर
Question 20
INS किल्टन के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में क्या सही है/हैं?
  1. यह स्वदेश निर्मित है और मेक इन इंडिया का अहम हिस्सा है.
  2. यह भारत का पहला युद्धपोत है जिसे कार्बन फाइबर कम्पोजिट मैटेरियल से बनाया गया है.
  3. जहाज का नाम अंडमान निकोबार द्वीप समूह के किल्टन द्वीप से लिया गया है.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 20 Explanation: 
जहाज का नाम लक्षद्वीप द्वीप समूह के किल्टन द्वीप से लिया गया है.. मालदीव से यह लगभग 100 कि. मी. की दूरी पर है. यहाँ की आधिकारिक भाषा मलयालम है, किन्तु बोलचाल में तमिल का प्रयोग भी किया जाता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Topics Today: –

  1. चांगी हवाई अड्डा
  2. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप का पुराना नाम
  3. रखाइन राज्य (Rakhine State)
  4. बैंकिंग विनियमन संशोधन अधिनियम, 2017/ Insolvency and Bankruptcy Board
  5. हार्वे, इरमा,ओखी तूफ़ान
  6. जैव-सुदृढ़ीकरण (Bio-fortification)
  7. अनुच्छेद 324
  8. अनुच्छेद 17
  9. अनुच्छेद 35 (ए)
  10. अनुच्छेद 14, 21, 19
  11. कैटेलोनिया
  12. रायसीना संवाद (Raisina Dialogue)
  13. शक्ति योजना , स्वयं योजना , सौभाग्य योजना , दर्पण योजना
  14. ‘मुस्कान’ अभियान’
  15. स्‍वच्‍छ धन अभियान
  16. “समीप कार्यक्रम”
  17. इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
  18. “पद्मावत” महाकाव्य
  19. समुद्री गार्डियन ड्रोन
  20. रुस्तम-2 ड्रोन
  21. बंधन एक्सप्रेस
  22. INS किल्टन

Click for all Sansar Current Affairs Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]