Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 2

Sansar LochanQuiz 2018

Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 2

ये सारे सवाल Sansar Current Affairs Quiz से अलग हैं…क्योंकि Sansar Current Affairs Quiz दिसम्बर 2017 के अंतिम सप्ताह से शुरू किया गया था इसलिए उससे पहले के करंट अफेयर्स को हम लोगों ने कवर नहीं किया था.. तो मैंने विभिन्न mock tests जो दूसरे websites conduct करा रहे थे वहाँ…से ये सारे सवाल मैंने वहीं से उड़ा लिए…मेरा क्या जाता है!

If you have missed Booster Part 1 then click me

Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 2

Congratulations - you have completed Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
"केसरिया स्तूप" एक बौद्धकालीन स्तूप है जिसे हाल ही में ASI ने राष्ट्रीय महत्व का संरक्षित स्मारक घोषित किया है. इस स्तूप को किसने बनवाया था?
A
अशोक
B
चन्द्र गुप्त मौर्य
C
समुद्रगुप्त
D
हर्षवर्धन
Question 2
निम्नलिखित कथनों में कौन सही हैं?
1. आईएनएस कलवरी, आईएनएस खांदेरी और आईएनएस करंज ये सारी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियाँ हैं.
2. ये फ्रांस की रक्षा व ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस द्वारा डिजाइन की गईं हैं.
3. ये पनडुब्बियाँ भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट-75 के तहत बनाई जा रही हैं.
 
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 2 Explanation: 
आईएनएस कलवरी देश में बनी सर्वप्रथम परमाणु पनडुब्बी है जो भारतीय नौसेना में शामिल की गई थी. P-75 प्रोजेक्ट के अंतर्गत मुंबई के मझगांव डॉक लीमिटेड में बनी कलवरी क्लास की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी है. स्कॉर्पीन श्रेणी की ये पनडुब्बियाँ अत्याधुनिक फीचरों से लैस है. इनमें रडार से बच निकलने की इसकी उत्कृष्ट क्षमता और सधा हुए वार कर दुश्मन पर जोरदार हमला करने की योग्यता शामिल है.
Question 3
बक्षाली पाण्डुलिपि या बख्शाली पाण्डुलिपि (Bakhshali Manuscript) के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
  1. प्राचीन भारत की भौतिकी से सम्बन्धित पाण्डुलिपि है.
  2. यह भोजपत्र पर लिखी गई है.
  3. यह शारदा लिपि में है एवं गाथा बोली (संस्कृत एवं प्राकृत का मिलाजुला रूप) में है.
Source: Live Mint 2017
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
यह प्राचीन भारत की गणित से सम्बन्धित पाण्डुलिपि है.
Question 4
‘अस्ताना सर्वसम्मति’ (Astana consensus) का अक्षरशः पालन सुनाश्चित करेगा कि – –  
A
चीन, POK वाले कश्मीर में OBOR आर्थिक गलियारे परियोजना (OBOR economic corridor project) को बंद कर देगा
B
चीन सहित सभी देश, दक्षिण चीन सागर में नेविगेशन की स्वतंत्रता और उड़ान भरने के सिद्धांतों का सम्मान करेंगे
C
उभरते बाजार और विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व और प्रभाव बढ़ाने के लिए वैश्विक आर्थिक प्रशासन प्रणाली (Global economic governance systems) में सुधार किया जायेगा.
D
वैश्विक अनिश्चितता के समय, भारत-चीन संबंध स्थिरता और शांति का एक कारक रहेगा.
Question 4 Explanation: 
Astana consensus के अनुसार दोनों पक्ष इस बात से सहमत हैं कि (i) वैश्विक अनिश्चितता के समय, भारत-चीन संबंध स्थिरता का कारक रहेंगे और (ii) भारत और चीन संबंध में मतभेद उत्पन्न न हों.
Question 5
आयुष्मान भारत योजना 2018 के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में क्या सत्य है/हैं?
  1. इस योजना में प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया गया है.
  2. इस योजना से 10 करोड़ से अधिक परिवार लाभांवित होंगे.
  3. इस योजना के तहत, प्रीमियम भुगतान में किए गए व्यय को केंद्रीय और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के निर्दिष्ट अनुपात में साझा किया जाएगा.
A
1 और 2
B
केवल 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6
भारत के किस शहर को देश का पहले 'विश्व विरासत शहर/World Heritage City' का दर्जा मिला?
A
नई दिल्ली
B
अहमदाबाद
C
मुंबई
D
चेन्नई
Question 6 Explanation: 
UNESCO ने अहमदाबाद के अलावा कंबोडिया में समबोर पेरी कुक के मंदिर क्षेत्र और चीन के कलांगसो को भी विश्व विरासत सूची में शामिल किया है.
Question 7
किस संगठन ने भारत के लिए “Methanol Economy Fund” के निर्माण का प्रस्ताव दिया है?
A
नीति आयोग
B
यह सवाल मैंने SGQ Series Part 2 में नहीं दिया था
Question 7 Explanation: 
उत्तर साफ़ है. यह फंड भारत में मेथनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना में मदद करेगा और अगले 5-8 वर्षों में जीवाश्म ईंधन की खपत को 50% कम करेगा.
Question 8
WHO के हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि दुनिया भर में केवल दो राष्ट्र हैं जहाँ पोलियो रोग अभी भी जिन्दा है. वे दो राष्ट्र कौन-से हैं?
A
भारत और पाकिस्तान
B
म्यांमार और चीन
C
पाकिस्तान और अफगानिस्तान
D
चीन और बांग्लादेश
Question 9
भारतीय अर्थव्यवस्था के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
  2. PPP (क्रय शक्ति क्षमता) के मामले में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं? Source: Budget 2018
A
केवल 1
B
केवल 2
C
दोनों
D
सवाल ही गलत है, पहले अपनी GK सुधारो
Question 9 Explanation: 
Source:>> https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/budget-2018-india-may-grow-7-2-7-5-in-h2-on-way-to-becoming-5th-largest-economy-says-jaitley/articleshow/62737044.cms
Question 10
दीनदयाल SPARSH योजना किस लिए लागू किया गया है?
A
बालश्रम को रोकने के लिए
B
ई-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
C
कुष्ठ रोगियों को उचित उपचार देने के लिए
D
डाक टिकट संग्रह को प्रोत्‍साहन देने के लिए
Question 11
किस योजना के अंतर्गत दूर दराज़ के बिना बिजली वाले गाँव या शहरों के हर घर में 31 मार्च 2019 तक बिजली पहुँचाने का लक्ष्य है?
A
स्पर्श योजना
B
आयुष्मान भारत योजना
C
सौभाग्य योजना
D
उज्ज्वला योजना
Question 12
Electoral Bonds के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सत्य है/हैं?
  1. ये electoral bonds किसी भी सरकारी बैंक की शाखाओं से मिलेंगे.
  2. चुनावी बांड की न्यूनतम कीमत Rs.1000 और अधिकतम एक करोड़ रुपये तक होगी.
  3. हर महीने 10 दिन बांड की बिक्री होगी.
  4. चुनाव आयोग में registered party से पिछले चुनाव में कम-से-कम 1% वोट मिले हों, उसे ही बांड दिया जा सकेगा.
  5. बांड जारी होने के 15 दिनों के भीतर उसका इस्तेमाल चंदा देने के लिए करना होगा.
A
1, 2, 4 और 5
B
2, 3 और 4
C
1, 2 और 5
D
2, 3, 4 और 5
Question 12 Explanation: 
पूरी जानकारी के लिए यह लिंक अलग विंडो में खोल के पढ़ लें >>> https://www.sansarlochan.in/electoral-bond-scheme-hindi/
Question 13
हाल ही में Rhododendron Park का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
A
अरुणाचल प्रदेश
B
मध्य प्रदेश
C
उत्तराखंड
D
उत्तर प्रदेश
Question 14
ऑपरेशन कैक्टस हाल ही में समाचारों में था. यह आपरेशन संबंधित है...
A
सियाचिन में भारत का चीनी सैनिकों से मुठभेड़
B
श्रीलंका के गृहयुद्ध में भारत का मिशन
C
मालदीव के राजनीतिक संकट में भारत का मिशन
D
पाकिस्तान पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक
Question 15
हाल ही में घोषित "Liveability index"  के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें -
  1. जीवन की गुणवत्ता को आधार रखते हुए  इस index के जरिये केवल देश की सभी नगर पालिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.
  2. इसे आवास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था.
  3. यह विश्व बैंक के द्वारा वित्तपोषित होगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 15 Explanation: 
केन्द्रीय आवास मंत्रालय ने रहने के लिए उपयुक्त शहरों की रैंकिंग करने के लिए एक नए सूचकांक का शुभारम्भ किया. इसके तहत देश के 116 शहरों की जिस तरह के गुणवत्तापूर्ण जीवन की पेशकश वे करते हैं, उस आधार पर उनकी रैंकिंग की जाएगी। पहले रहने योग्य नगर सूचकांक की शुरुआत करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इसके दायरे में प्रदेशों की राजधानियों समेत 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर आएंगे. अपनी तरह का यह पहला सूचकांक शहरों की यह जानने में मदद करेगा कि गुणवत्तापूर्ण जीवन के मामले में वे किस पायदान पर हैं. शहरों का आकलन व्यापक 79 मानदंडों के आधार पर किया जाएगा. इसमें सड़कों की उपलब्धता, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आवागमन, रोजगार के अवसर, आपात सेवा, शिकायत निवारण, प्रदूषण,खुले एवं हरित स्थानों की उपलब्धता, सांस्कृतिक और मनोरंजन के अवसर शामिल हैं.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Topics Today: –

  1. “केसरिया स्तूप”
  2. आईएनएस कलवरी, आईएनएस खांदेरी और आईएनएस करंज
  3. बक्षाली पाण्डुलिपि या बख्शाली पाण्डुलिपि (Bakhshali Manuscript)
  4. ‘अस्ताना सर्वसम्मति’ (Astana consensus)
  5. आयुष्मान भारत योजना 2018
  6. ‘विश्व विरासत शहर/World Heritage City’
  7. Methanol Economy Fund
  8. पोलियो रोग
  9. भारतीय अर्थव्यवस्था
  10. दीनदयाल SPARSH योजना
  11. सौभाग्य योजना
  12. Electoral Bonds
  13. Where is Rhododendron Park
  14. ऑपरेशन कैक्टस
  15. Liveability index

Click for all Sansar Current Affairs Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]